Today In Varanasi
पूर्वाह्न और शाम की रिपोर्ट मिला कर आज वाराणसी में मिले 37 नये कोरोना संक्रमित मरीज
इलाज करा रहे 10 कोरोना मरीजो को स्वस्थ घोषित कर घरों के लिये डिस्चार्ज किया गया 14 नए हॉटस्पॉट बने - खोजवा बाजार हनुमान गली छित्तूपुर...
Saturday, December 31, 2016
सलमान खान ने ऐश्वर्या राय से ब्रेकअप होने की वजह का किया खुलासा, कहा आज तक पछतावा हो रहा है…
सलमान खान ने अपने शो बिग बॉस में इस बात का ख़ुलासा किया है। दरअसल, बिग बॉस में बाबा ने कहा की बानी की माँ मर जाए। बाबा की इस बात पर बानी बेहद ज़्यादा गुस्सा हुईं। बानी जब हद से ज़्यादा बेकाबू हो गईं तो सलमान को बुलाया गया। तब सलमान ने बानी से कहा कि, गुस्से को कंट्रोल करना सीखो बानी। इस गुस्से की वजह से मैंने भी अपनी ज़िंदगी में बहुत ख़ास लोगों को खोया है।
अब आप सब तो जानते हैं कि जानते हैं सलमान के लिए सबसे ख़ास ऐश्वर्या राय ही थीं। सलमान की यह बात सुनकर बानी ने किसी तरह अपने गुस्से को कंट्रोल किया। इससे पहले ऐश्वर्या ने भी ख़ुलासा किया था की सलमान उनके साथ बुरा बरताव करते हैं। इसके ऐश्वर्या की फ़िल्म की शूटिंग के सेट पर सलमान ने क्या किया था वो भी सब जानते हैं।
आज सलमान ने ख़ुद इस बात का इकरार किया की उनके गुस्से की वजह से ही उनके अज़ीज़ उनसे अलग हो गए। खैर, ऐश्वर्या से ब्रेकअप के बाद सलमान ने अपने अंदर बहुत बदलाव लाया है। सलमान की पहले की ज़िंदगी और अब की ज़िंदगी में ज़मीन आसमान का फ़र्क है। सलमान के अनुभव के यह बोल ना सिर्फ़ बानी के लिए बल्कि हर किसी के लिए सीख है।
Friday, December 30, 2016
सपा की लिस्ट में अखिलेश की इन करीबियों को नहीं मिला टिकट
इन नेताओं का कटा टिकट…
– पवन पांडे शामिल हैं, वो आशू मलिक को धक्का देने के लिए खबरों में रहे थे।
– मंत्री अरविंद सिंह जो बाराबंकी से एमएलए हैं और अखिलेश के भी करीबी हैं। इनकी जगह बेनी प्रसाद वर्मा के
बेटे राकेश वर्मा को बाराबंकी से टिकट मिला है।
– मंरामगोविंद चौधरी मंत्री बलिया को टिकट नहीं मिला।
– सुल्तानपुर से MLA अरुण वर्मा का टिकट कटा। ये अखिलेश से चहेते हैं।
– अखिलेश के करीबी कमाल अख्तर का टिकट कट गया है।
– अरुण वर्मा एमएलए सुल्तानपुर को टिकट नहीं मिला, ये अखिलेश के चहेते थे।
यानि साफ है इस लिस्ट में अखिलेश की नहीं बल्कि शिवपाल की चली है। शिवपाल जिन लोगों को नहीं चाहते आज उन सभी का टिकट कट गया और झटका अखिलेश यादव को लगा है। क्योंकि कुछ दिन पहले अखिलेश ने जो सूची मुलायम सिंह को सौंपी थी उसमें इन सभी का नाम शामिल था। इस नई लिस्ट से शिवपाल का खेमा बेहद खुश है, क्योंकि उनके पसंद के उम्मीदवारों के सभी लोगों के नाम इस लिस्ट में शामिल हैं।
जिनको टिकट मिला है, उनका नाम हैं…
– कानपुर कैंट से अतीक अहमद को टिकट मिला है। अखिलेश अतीक अहमद के खिलाफ थे।
– गायत्री प्रजापति को भी टिकट मिला है।
– नारद राय को भी टिकट दिया गया है।
– ओम प्रकाश सिंह को लिस्ट में जगही मिली है।
– आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम रामुपर के स्वार से चुनाव लड़ेंगे।
– शादाब फातिमा भी नई लिस्ट में शामिल हैं। ओमप्रकाश और शादाब को को अखिलाश ने मंत्रिमंडल से बर्खास्त
किया था।
हाल के दिनों में सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव के भाई शिवपाल यादव के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर खींचतान साफ दिखाई दी। अखिलेश ने अपने पसंदीदा उम्मीदवारों की लिस्ट मुलायम को सौंपी थी, जिस पर शिवपाल ने नाराजगी जताई थी। इस पर पार्टी सुप्रीमो ने कहा कि सबने अपने-अपने हिसाब से लिस्ट भेजी है। जितना संभव हो सका है उन्होंने एडजस्ट करने की कोशिश की है, लेकिन फाइनल सूची उनकी पसंद की है। लिस्ट से पता चलता है शिवपाल का प्रभुत्व ज्यादा नजर आता है। शिवपाल के चहेतों की इस लिस्ट में भरमार है।वहीं इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम की उम्मीदवारी पर पूछे गए सवाल पर मुलायम ने कहा कि अखिलेश जहां से चाहें चुनाव लड़ सकते हैं।
Tuesday, December 27, 2016
माया के खाते में 104 करोड़ जमा
मायावती ने कहा कि ये पार्टी का पैसा है, क्या इसे फेंक देती? इस मिले पैसे की एक-एक पाई का हिसाब मेरे पास है।
मायावती ने आरोप लगाया कि बीजेपी मीडिया को मैनेज करके हमारी छवि खराब करवाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि पीएम दलित की बेटी से खफा है। बीजेपी नहीं चाहती कि दलित की बेटी के हाथ मास्टर चाबी आए।
बसपा सुप्रीमो ने कहा कि जब वो पैसा जमा हुआ तब नोटबंदी नहीं थी। उन्होंने कहा कि लोग इस बात को तोड़-मरोड़ कर पेश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसी दौरान और पार्टियों ने अपना पैसा बैंकों में जमा करवाया है। उन्होंने कहा कि चंदा देने वालों ने बड़े नोट दिए और हमारे पास एक-एक पैसे का हिसाब है।
मायावती ने कहा कि मेरे भाई ने नियम का पालन किया। उन्होंने कहा कि नोटबंदी से पूंजीपति परेशान नहीं दिख रहे। मायावती ने कहा कि बीजेपी भी अपने चंदे का हिसाब दे। मायावती ने कहा कि मुझे खास सूत्रों से जानकारी मिल रही है बीएसपी में जो खास लोग हैं बीजेपी अपनी सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करके उन्हें परेशान कर सकती है।
मायावती ने कहा कि जब इलेक्शन आता है तो ये लोग ताज प्रकरण को ऐसे उछालने लगते हैं कि बसपा मुखिया ने बहुत बड़ा घोटाला किया है। उन्होंने कहा, अमित शाह को शायद ताज प्रकरण के बारे में पता नहीं। ताज प्रकरण में अगर कोई घपला हुआ है तो उसके लिए तत्कालीन भाजपा सरकार जिम्मेदार है। मायावती ने कहा कि भाजपा की इस हरकत का बसपा को फायदा होगा और 2017 में पूर्ण बहुमत की बसपा सरकार बनेगी।
मायावती के भाई के खाते में मिले 1.43 करोड़
कल प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नोटबंदी के बाद बसपा के खाते में 104 करोड़ और पार्टी सुप्रीमो मायावती के भाई आनंद कुमार के खाते में 1.43 करोड़ रुपये जमा होने होने का खुलासा किया था।
ये रकम यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया के खातों में जमा कराई गई थी। करोलबाग स्थित बैंक ब्रांच के सर्वे के दौरान ईडी को इस बात की जानकारी मिली थी।
ईडी के अनुसार नोटबंदी के बाद इन दोनों ही खातों में बड़े पैमाने पर पुराने नोट जमा कराए गए हैं। ईडी के अधिकारियों के मुताबिक बड़े जमा की गई रकम में 102 करोड़ 1000 रुपये के नोट और बाकी के पुराने 500 के नोट जमा कराए गए। अधिकारियों के मुताबिक, इसके बाद भी यह सिलसिला थमा नहीं और हर दिन 15 से 17 करोड़ रुपये इस खाते में जमा कराए जाते रहे।
हर दूसरे दिन रकम जमा होने से अफसर भी हैरान रह गए। जांच एजेंसी ने बसपा सुप्रीमो मायावती के भाई आनंद के उसी शाखा में एक और खाते का पता चला है। इसमें 1.43 करोड़ रुपये जमा है। इसमें 18.98 लाख रुपये नोटबंदी के बाद पुराने नोटों के रूप में जमा कराए गए। प्रवर्तन निदेशालय ने दोनों खातों का पूरा ब्योरा बैंक से मांगा है।
Air India का धमाकेदार न्यू ईयर ऑफर, 849 में भरें उड़ान
ऑफर की शुरुआत मंगलवार से हो चुकी है। इसके तहत 27 दिसंबर से 31 दिसंबर 2016 तक टिकट की बुकिंग की जा सकती है और 15 जनवरी से 30 अप्रैल 2017 की यात्रा की जा सकेगी।
ये टिकट पहले आओ – पहले पाओ के आधार पर दी जाएंगी। साथ ही कंपनी ने ये साफ कर दिया है कि किरायों को बिना किसी नोटिस के बदला जा सकता है। यह ऑफर सिर्फ वन-वे फेयर पर ही लागू होगा।
जानें कहां कितना किराया:
चेन्नई- कोयंबटूर : 849 रुपए
बेंगलुरु – हैदराबाद: 849 रुपए
दिल्ली – जयपुर: 1099 रुपए
मुंबई – अहमदाबाद: 1198 रुपए
दिल्ली – लखनऊ: 1199 रुपए
चेन्नई – बेंगलुरु: 1199 रुपए
हैदराबाद – चेन्नई: 1199 रुपए
मुंबई – गोवा: 1499 रुपए
दिल्ली - कुल्लू: 1999 रुपए
दिल्ली - गोवा: 2999 रुपए
गोवा - दिल्ली:2999 रुपए
कोलकाता – गुवाहाटी: 1599 रुपए
दिल्ली – मुंबई: 2199 रुपए
दिल्ली – हैदराबाद: 2599 रुपए
दिल्ली – कोलकाता: 2599 रुपए
दिल्ली – बेंगलुरु: 2599 रुपए
दिल्ली – चेन्नई: 2999 रुपए
दिल्ली – तिरुवनंतपुरम: 3799 रुपए
दिल्ली – कोच्ची: 3799 रुपए
दिल्ली – पोर्ट ब्लेयर: 3799 रुपए
'दंगल' ने तोड़े कमाई के रिकॉर्ड, 3 दिन में 200 करोड़ पार
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने शुक्रवार को 28.79 करोड़ की शानदार ओपनिंग की है। जबकि शनिवार को 34.82 करोड़ और रविवार को 42.35 करोड़ के लगभग की कमाई की है।
क्रिटिक तरन आदर्श ने भी फिल्म के 200 करोड़ कमाने की पुष्टि की है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो फिल्म की जमकर माउथ पब्लिसिटी हो रही है। हर कोई एक-दूसरे को ये फिल्म देखने की सलाह दे रहा है। युवाओं के साथ उनके माता-पिता को भी ये फिल्म बहुत पसंद आ रही है।
दर्शकों के साथ सलमान खान ने थिएटर में जाकर ये फिल्म देखी और उन्होंने इसे आमिर की सबसे बेहतरीन फिल्म बताया है। आमिर ही नहीं बल्कि पूरी कास्ट की जमकर तारीफ हो रही है। यहां तक कि दंगल को साल 2016 की बेस्ट फिल्म करार दे दिया गया है। फिल्म 'दंगल' 70 करोड़ रुपए के बजट में बनी है।
बता दें कि ये फिल्म पहलवान 'महावीर सिंह फोगाट' की बायोपिक है। सलमान खान ने 'दंगल' तारीफ करते हुए उसे अपनी फिल्म 'सुल्तान' से काफी बेहतर बताया है। 'सुल्तान' ने पहले दिन लगभग 36 करोड़ रुपए की कमाई की थी। इस आंकड़े के हिसाब से 'दंगल' ओपनिंग के मामले में पीछे छूट गई है।
31 मार्च से पहले खत्म हो सकते हैं जियो के फ्री ऑफर
देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने जियो के मामले में भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के फैसले को दूरसंचार विवाद न्यायाधिकरण (टीडीसैट) में चुनौती दी है। जनवरी के दूसरे सप्ताह तक इस मामले में कोई फैसला किया जा सकता है।
रिलायंस जियो को गत 5 सितंबर को लांच किया गया था। तब 31 दिसंबर तक मुफ्त कॉलिंग व इंटरनेट सुविधा देने की घोषणा की गई। बाद में ‘न्यू ईयर पैकेज’ का नाम देकर इस स्कीम को आगामी 31 मार्च तक के लिए बढ़ा दिया गया।
इसके विरोध में भारती एयरटेल ने रिलायंस जियो को निर्धारित 90 दिन के बाद भी मुफ्त पेशकश को जारी रखने की अनुमति देने के ट्राई के निर्णय के खिलाफ टीडीसैट में याचिका दायर की है।
इस मामले की सुनवाई जारी है और अगर फैसला रिलायंस के खिलाफ आता है तो 31 मार्च से पहले जियो की मुफ्त कॉलिंग व इंटरनेट की सुविधा समाप्त हो सकती है।
ट्राई ने एयरटेल की याचिका को सुनने के बाद कहा कि उसे निर्णय के लिए 10 दिन का समय चाहिए। टीडीसैट ने ट्राई को अगली सुनवाई के दिन इस बारे में अपना निर्णय लेकर आने को कहा है। मामले की अगली सुनवाई 6 जनवरी, 2017 को होगी।
Monday, December 26, 2016
क्या आप जानते हैं खसखस से जुड़े इन 7 अनसुने फायदों को !!
हम आपको बताएंगे खसखस के 7 बड़े फायदे –
1.रोज सुबह 2 चम्मच पानी से भीगी हुई खसखस खाने से heart problems दूर होती है क्योंकि इसमें cholesterol नही होता है और heart problems मे हेल्प करता है।
2. अगर आपका brain कमजोर है तो आप खसखस का प्रयोग करे, क्योंकि इसमें मौजूद विटामिन से दिमाग शक्तिशाली बनता है।
3. ब्लड प्रेशर मे भी रामबाण है खसखस, इसमें पोटैशियम की मात्रा बहुत ज्यादा होती हैं जो ब्लड प्रेशर को control करती है।
4. कब्ज को दूर करती है और इम्यून सिस्टम को मजबूत करती है। क्योंकि इसमें फाइबर की मात्रा अधिक होती है।
5. खसखस के प्रयोग से महिलाएं स्किन पर glow ला पाएंगी।
6. खसखस के इस्तेमाल से पथरी की समस्या का उपचार आसानी से किया जा सकता है क्योंकि खसखस का प्रयोग शरीर मे बढ़ रही कैल्शियम की मात्रा जो शरीर में पथरी होने का मुख्य कारण है उसकी मात्रा कम करता है।
7. खसखस मे फास्फोरस होता है जो कि दातों को शक्ति प्रदान करते हैं और दातों को मजबूत बनाते हैं।
खसखस खाने से जोड़ो के दर्द से आराम मिलता है।
Sunday, December 25, 2016
25 साल बाद फिर से कश्मीर में पीएम मोदी ने स्थापित कराई मां दुर्गा की दुर्लभ प्रतिमा
इसके बाद अब इसे कश्मीर लाकर श्रीनगर के प्रताप सिंह म्यूजियम में रखा गया है। प्रताप सिंह म्यूजियम के क्यूरेटर मोहम्मद इकबाल के अनुसार यह मूर्ति 8वीं सदी से संबंध रखती है। यह ऐसा जमाना था जब कश्मीर में महाराजा ललितादित्य का दौर था और उस दौर में ही कश्मीर में सूर्य मंदिर और अन्य महत्वपूर्ण स्मारक बने जो घाटी में आने वाले पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं।
महाराजा ललितादित्य के दौर में ही कश्मीर में मूर्तिकला उभरकर सामने आई। कश्मीर घाटी की मूर्तिकला के इतिहास पर इकबाल ने बताया कि यहां पहले बौद्ध और हिंदू धर्म के लोग रहा करते थे और जो भी उनकी प्रार्थना के लिए मूर्ति चाहिए होती थी उसे यहीं पर तराशा जाता था।
बेहद दुर्लभ है प्रतिमा का शिल्प
मां दुर्गा की मूर्ति का शिल्प अत्यंत दुर्लभ है, जिसके मेल की मूर्ति अब कहीं नहीं मिलती। घाटी में हिंदू पहले शिव और विष्णु, जबकि बौद्ध लोग बुद्ध को पूजते थे। मां दुर्गा की इस मूर्ति से घाटी के ताल्लुक पर उन्होंने बताया कि मां दुर्गा के उपासक कश्मीर में नहीं रहे, लेकिन फिर भी यह कश्मीरी मूर्तिकला की देन है, जिसमें ठेठ कश्मीरी शिल्प दिखाई देता है।
उन्होंने बताया कि जो भी मूर्तियां किसी भी आर्कियोलॉजिकल साइट्स से निकलती हैं, उन्हें यहां म्यूजियम में लाया जाता है। इकबाल के अनुसार उनके विभाग की रजिस्ट्रेशन ऑफ एंटीक्स शाखा के तहत प्राचीन काल की वस्तुएं रजिस्टर की जाती हैं।
इसी शाखा से पता चला था कि यह मूर्ति दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा में रहने वाले एक पंडित घराने के पास मौजूद थी और वहां से उसे चोरी कर स्मगल किया गया था। मूर्ति को जर्मनी में जब्त कर लिया गया जिसे बाद में वापस घाटी लाया गया है।
Saturday, December 24, 2016
नोटबंदी: छापे पर छापे, आज भी करोड़ों की नई करेंसी बरामद
कच्छ, गुजरात- पुलिस ने यहां 3 लोगों के पास से 27 लाख रुपये की रकम बरामद की। पुलिस के मुताबिक इन्हें उस वक्त पकड़ा जब ये कमीशन पर किसी को 27 लाख की रकम देने जा रहे थे। पकड़ी गई रकम 2 हजार के नए नोट में है। फिलहाल पुलिस ने आयकर विभाग को सूचना दे दी है और इन तीनों से पूछताछ की जा रही है।
राजकोट, गुजरात– पुलिस ने यहां तीन आरोपियों के पास से 24 लाख के नए नोट बरामद किए हैं। पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया हुआ था। इस दौरान एक कार की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान पुलिस ने कार में छिपाए गए 24 लाख रुपये बरामद किए।
जोधपुर, राजस्थान- जोधपुर शहर के डीपीएस सर्किल इलाके में नाकेबंदी के दौरान एक स्विफ्ट डिजायर कार से 17 लाख रुपये बरामद किए गए हैं। जब्त की गई राशि में 10 लाख के 2-2 हजार के नए नोट भी शामिल हैं। पुलिस ने जितेंद्र नाम के कार चालक को हिरासत में ले लिया और पूछताछ कर रही है। इस बीच पुलिस ने इसकी जानकारी आयकर विभाग को भी दे दी है।
दक्षिण दिल्ली, साकेत मॉल- दक्षिण दिल्ली के साकेत मॉल में आयकर विभाग ने अलकनंदा लॉकर्स पर छापा मारा है। आयकर विभाग को शक है कि इन लॉकर्स में बड़ी तादाद में कालाधन हो सकता है।
नासिक, महाराष्ट्र- महाराष्ट्र के नासिक में पुलिस ने 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। ये गैंग रंगीन प्रिंटर से एक हजार के नकली नोट छापकर फिर उसे पुराने नोटों में मिलाकर बदलने की साजिश रच रहा था। गिरफ्तार लोगों में एनसीपी का एक स्थानीय नेता भी शामिल है।
मध्यप्रदेश- यहां 500 जनधन खातों में नोटबंदी के बाद से 100 करोड़ रुपये जमा हुए हैं। आयकर विभाग इन खातों की जांच कर रहा है। भोपाल में बीजेपी नेता सुशील वासवानी के ठिकानों से आयकर विभाग ने अब तक नए और पुराने नोटों में 25 लाख रुपये की नगदी और दो किलो सोना बरामद किया है। इसके अलावा छापे में बीजेपी नेता की करोड़ों की संपत्ति का भी पता चला है। वहीं, रायपुर में एक फाइनेंसर के पास से 70 लाख रुपये नगद जब्त किए गए हैं। फाइनेंसर ने 10 करोड़ से ज्यादा की कर चोरी की बात कबूल कर ली है।
Friday, December 23, 2016
दो लाख से ऊपर के हर लेनदेन पर आयकर विभाग को देनी होगी जानकारी
आयकर अधिनियम, 1962 के नियम 114 ई के तहत वित्तीय लेन-देन का लेखा-जोखा देने का नियम 1 अप्रैल, 2016 को अस्तित्व में आया था। इसके तहत वस्तुओं या सेवाओं की बिक्री पर दो लाख रुपये से अधिक की नकद प्राप्तियों का ब्यौरा देने का प्रावधान है।
राहुल गांधी का मोदी पर निशाना, कहा- तरस नहीं खाते गृहस्थियां जलाने में
लोग टूट जाते हैं एक घर बनाने में,
तुम तरस नहीं खाते बस्तियां जलाने में।
वहीं अमिताभ बच्चन की फिल्म के गाने को कोट करते हुए राहुल ने कहा- आपका तो लगता है बस यही सपना, राम-राम जपना पराया माल अपना।
Movie review Dangal : ये फिल्म 'धाकड़' है!
फिल्म : दंगल
कास्ट: आमिर खान, फातिमा सना शेख , सान्या मेहरोत्रा, ज़ायरा, सुहानी, साक्षी तंवर और अपार्शक्ति खुराना
डायरेक्टर : नितेश तिवारी
रेटिंग : ****१/२
कथा, पटकथा और निर्देशन
ये कहानी अब तक सब को पता है, पर जिस तरह से इस फिल्म को लिखा गया है, वो इस कहानी के हर पहलु को छूती है, ये कहानी महावीर और उसकी बेटियों के बीच के द्वन्द को भी उतनी ही शानदार तरीके से दर्शाती जिस तरह से इस फिल्म के असल मुद्दे को जो है, की बेटियों और बेटों के बीच अंतर रखने वाला समाज अब जान ले की ईश्वर भी बेटी को खुद से ऊँचा दर्जा देता है। हरयाना की धरती पर कन्याभ्रूणहत्या के इलज़ाम अरसे से लगते चले आ रहे हैं, ये कहानी ये भी बताती है, समाज को बदलने की मुहीम, महावीर जैसे इंसानों से ही होती है, हो मिसाल देकर समाज को आइना दिखाते हैं।फ्रेम दर फ्रेम ये फिल्म आपको मनोरंजन भी देती है, साथ ही आपको सीख भी देती है। फिल्म एक मिनट भी आपको बोर नहीं करती, इसके अलावा ये भारत की स्पोर्ट्स पॉलिटिक्स की पर भी प्रहार करती है। इसका पूरा क्रेडिट इसके चार राइटर (नितेश तिवारी, पियूष गुप्ता, श्रेयस जैन और निखिल मेहरोत्रा) जाता है, जिन्होंने मिलकर एक शानदार कहानी को जानदार पटकथा दी है। निर्देशन के हिसाब से भी इस फिल्म में नुख्स निकालना भूसे में सुई ढूँढना जितना मुश्किल है। बिना मसाले, बिना आइटम नंबर और बिना गंदे भद्दे जोक्स के ये फिल्म आपको सीट से अंत तक बाँध के रखती है। नितीश को इस के लिए बधाइयां। सेकंड हाफ थोडा धीमा होता है पर एंड आते आते सब वापस धाकड़ हो जाता है।फिल्म का आर्ट डिपार्टमेंट और कॉस्टयूम डिपार्टमेंट भी काबिलेतारीफ है। कहीं कहीं भाषा थोड़ी कठिन हैं, पर ओवरआल डाइलोग टू द पॉइंट हैं।
अदाकारी
सबसे पहले बात होनी चाहिए इस फिल्म की असली स्टार्स की, वो चार धाकड़ लडकियां जिन्होंने अपने किरदारों में जान दाल दी है। एक तरफ हैं ज़ायरा और सुहानी जो की छोटी गीता और बबिता के रोल में आपको हंसाती है, और खूब एंटरटेन करती हैं। दूसरी तरफ हैं, फातिमा सना शेख (गीता) और सान्या (बबिता) जिन्होंने अपने अपने किरदारों में जान डाल दी है। सालों से ऑडिशन में रिजेक्शन झेलने के बाद सना के दंगल से ये साबित कर दिया की अगर इंसान चाहे तो बस अपनी मेहनत और निश्चय से क्या कुछ नहीं कर सकता। सान्या भी इस साल के सबसे शानदार सपोर्टिंग एक्ट्स में से एक हैं। आमिर की तारीफ़ करना तो रूटीन सा काम है, ऐसा कभी नहीं होता की आमिर किसी स्स्तर पर अपने रोल में कोई चूक कर जाएँ। वो इस फिल्म की भी जान हैं, ये फिल्म आमिर की ज़िन्दगी का अब तक का सर्वश्रेष्ट परफॉरमेंस है। अपार्शक्ति खुराना और साक्षी तंवर भी अपने अपने रोल में खूब जांचे हैं। ओवरआल कास्टिंग बेहद सटीक है।
संगीत
इस फिल्म के सभी गीत इस फिल्म में फिट होते हैं। हानिकारक बापू, गिलहरियाँ और फिल्म के टाइटल ट्रैक का प्लेसमेंट बेहद शानदार है। ये तीनों गीत फिल्म के बाद भी आपके ज़हन में गूंजते रहता हैं। प्रीतम को इसके लिए फुल मार्क्स। फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर भी लाजवाब है,
ज्यादा ठण्ड लग रही हो तो गर्म कपडे पेहन लीजिये, अगर आप हानिकारक बापू मोदी द्वारा की गई नोटबंदी से परेशान हैं और कैश नहीं हैं तो टिकेट ऑनलाइन बुक कर लीजिये, या बैंक में जाकर लाइन लगाइए, पर इस साल की सबसे शानदार फिल्म को ऐसी किसी छोटी वजह से बिलकुल मिस मत कीजिये। ये इस साल की सबसे शानदार और जानदार फिल्म है जो आपको ज़रूर पसंद आएगी। ये फिल्म धाकड़ है।
नेलपॉलिश के प्रयोग से महिलाएं हो रही है बांझपन का शिकार, रहे सावधान!!
नेल पेंट में स्मूथ फिनिशिंग के लिए टालुइन नाम का कैमिकल मिलाया जाता है। ये कैमिकल आमतौर पर कार में ईंधन डालने वाले गैसोलीन में इस्तेमाल किया जाता है। ये कैमिकल नर्वस सिस्टम और दिमाग के साथ- साथ रिप्रोडक्टिव सिस्टम को भी प्रभावित करता है।
नेल पेंट्स को लचीला बनाने के लिए डाइब्यूटाइल पैथेलेट का इस्तेमाल किया जाता है जो कि रिप्रोडेक्टिव ट्रैक्ट को नुकसान पहुंचाती है। यूरोप के कई देशों में इस कैमिकल के इस्तेमाल पर पाबंदी भी है।
शोधकर्ताओं ने जब नेलपॉलिश पर रिसर्च किया तो पाया, इसका इस्तेमाल करने से स्किन कैंसर भी हो सकता है। नेल पॉलिश में जैल मिलाया जाता है जो सूर्य की खतरनाक अल्ट्रावायलट किरणों को सोख लेता है और यही किरणें कैंसर को जन्म देती हैं।
नेल पॉलिश बनाने में स्पिरिट का भी इस्तेमाल किया जाता है जो फेफड़ों को बुरी तरह से प्रभावित करता है।
Thursday, December 22, 2016
कालाधन रखने वाले 67.54 लाख लोगों पर मोदी सरकार की नजर
इस धारणा को ध्वस्त करने के लिए सरकार नए साल के जनवरी महीने में अघोषित संपत्ति मामले में सघन अभियान चला कर बड़ी मछलियों को निशाना बनाएगी। इस संबंध में सरकार ने कार्रवाई की रूप रेखा तैयार कर ली है। अभियान पूरे महीने चलेगा। इस दौरान सरकार की निगाह काली कमाई करने वाली बड़ी हस्तियों पर होगी।
काले धन के खिलाफ अभियान के नाम पर लिए गए नोटबंदी के फैसले के करीब डेढ़ महीने बाद भी किसी बड़ी हस्ती तक जांच या छापे की कार्रवाई की आंच नहीं पहुंची है। सरकार के उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी नोटबंदी के फैसले के प्रतिकूल पक्षों की भी पूरी जानकारी रख रहे हैं।
इनमें छोटी काली कमाई करने वालों के खिलाफ ही कार्रवाई, लोगों को नकदी हासिल करने में हो रही परेशानी, फैसले के बाद रोजगार क्षेत्र में पड़ा प्रतिकूल प्रभाव जैसी सूचनाएं शामिल हैं। उन्हें इस फैसले के बाद बड़ी हस्तियों के खिलाफ कार्रवाई न होने के कारण बन रही धारणा का भी अंदाजा पहले से ही था।
यही कारण है कि नोटबंदी के फैसले के साथ ही उन्होंने अघोषित संपत्ति रखने वालों के लिए खिलाफ अभियान की रूपरेखा तैयार कर ली थी। उसी समय यह तय हो गया था कि 31 दिसंबर के बाद नए साल में अघोषित संपत्ति के खिलाफ देशव्यापी अभियान चलाया जाएगा।
एक साथ चलेगा कार्रवाइयों का दौर
इस क्रम में एक साथ कई तरह की कार्रवाई का दौर चलेगा। मसलन अघोषित संपत्ति के खिलाफ व्यापक अभियान तो शुरू होगा ही, इसके साथ ही छोटे और मध्यम स्तर की काली कमाई करने वालों के खिलाफ अभियान का सिलसिला भी जारी रहेगा।
पीएम मोदी खासतौर से काले धन को सफेद करने में कुछ बैंकों और बैंककर्मियों की भूमिका से भी सख्त नाराज हैं। ऐसे में भ्रष्ट बैंककर्मियों पर भी गाज गिरनी तय है।
8 नवंबर के बाद के ट्रांजेक्शन पर खास निगाह
भ्रष्ट बैंककर्मियों के साथ-साथ बैंक के माध्यम से काला धन सफेद करने वालों को हर हाल में गिरफ्त में लेने के लिए वित्त मंत्रालय नोटबंदी के फैसले के बाद हुए एक लाख के ऊपर के सभी ट्रांजेक्शन को जांच के दायरे में रखा है। बैंकों से इससे संबंधित सारे दस्तावेज और सूचना हासिल कर संबंधित खातों के साथ-साथ बैंकों पर भी निगरानी रखी जा रही है।
मोदी सरकार भ्रष्ट बैंककर्मियों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई कर भ्रष्टाचार के मामले को किसी भी सूरत में बर्दाश्त न करने का भी सियासी संदेश देना चाहती है।
अभियान के लिए जनवरी महीना ही क्यों
दरअसल उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों में जनवरी महीने के बाद किसी भी समय विधानसभा चुनाव हो सकते हैं। मोदी सरकार के रणनीतिकारों का मानना है कि अगर बड़े स्तर पर लगातार कार्रवाई का विकल्प नहीं चुना गया तो नोटबंदी के फैसले का समर्थन करने वाला बड़ा वर्ग ऐन चुनाव के मौके पर नाराज हो सकता है।
अब ऑनलाइन मंगाइए 2000 का नोट, फीस केवल एक रुपया
ऑर्डर मिलने के बाद कंपनी को यह पता चल जाएगा कि आपको किस स्थान पर नकदी की डिलीवरी चाहिए। फिर कंपनी यह देखेगी कि कैश ऑन डिलीवरी मोड पर कितने सामान के ऑर्डर उस इलाके में है। आपके इलाके में कैश की उपलब्धता होने पर आपको नोटिफिकेशन का एक एसएमएस आएगा और फिर उस नोटिफिकेशन की मदद से ऑर्डर पेज पर जा सकेंगे।
स्नैपडील की तरफ से कैश ऑन डिलिवरी मोड पर सामान देने गए एजेंट को आपके ऑर्डर की जानकारी दे दी जाएगी। वह एजेंट आपके घर पर नकदी लेकर पहुंच जाएगा। आप अपने डेबिट कार्ड को एजेंट के पास मौजूद स्वाइप मशीन पर स्वाइप कर देंगे। इसके बाद वह एजेंट आपको 2,000 रुपये दे देगा। एक दिन में एक व्यक्ति अधिकतम 2,000 रुपये नकदी का ऑर्डर कर सकता है।
स्नैपडील के सह-संस्थापक रोहित बंसल के मुताबिक देश तेजी से डिजिटाइजेशन की ओर बढ़ रहा है। इसलिए हमने वक्त के मुताबिक यह पहल की है। हमने इस बदलाव को आसान बनाने के लिए वॉलेट और कार्ड ऑन डिलीवरी से लेकर फ्रीचार्ज पार्टनरशिप तक कदम बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि वह सद्भावना के तहत यह ऑफर लाए हैं।
इंटरनेट डाउनलोड स्पीड में 96वें नंबर पर भारत
अंग्रेजी अखबार 'टाइम्स ऑफ इंडिया' की रिपोर्ट के मुताबिक, डाउनलोड स्पीड के मामले में भारत बांग्लादेश,नेपाल और इराक से भी पीछे हैं। साइबर हमले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं और संवदेनशील संस्थाओं के डेटा पर हमले बढ़े हैं। बैडविथ की उपलब्धता के मामले में श्रीलंका, चीन, दक्षिण कोरिया, इंडोनेशिया और मलेशिया जैसे देश हमसे कहीं आगे हैं।
साइबर अपराधों को लेकर विशेषज्ञ भी चिंतित
साइबर अपराधों के मामले में भारत दुनिया में छठे स्थान पर है और पिछले एक साल में ये मामले दोगुने हो गए हैं। साइबर अपराधों को लेकर विशेषज्ञ भी चिंतित हैं। दरअसल, हमारे यहां साइबर अपराध के दोषियों को सजा मिलने के उदाहरण न के बराबर हैं।
ऐसी स्थिति को देखकर जानकारों का कहना है कि भारत में लोग आसानी से साइबर हमले और निजी डेटा चोरी होने के शिकार बन सकते हैं। ऐसे में जरूरी है कि सरकार इन्फ्रास्ट्रक्चर और सुरक्षित ऑनलाइन ट्रांजैक्शन्स को लेकर एकसाथ कदम उठाए।
Tuesday, December 20, 2016
करीना और सैफ़ के बेटे का नाम जानकर आप हिल जाएंगे…
सैफ अली खान ने ट्वीट कर खुद ये खुशखबरी अपने फैंस को दी है। उन्होंने लिखा कि मैं और करीना एक बेटे के पैरेंट्स बन गए हैं। साथ ही करण जौहर ने ट्वीट कर लिखा, ‘My Bebo Had A Baby Boy #TaimurAliKhan’। बेबो को बेटा हुआ है। करण के मुताबिक, बेटे का नाम तैमूर अली खान रखा गया है।
सुहागरात से जुड़ी ये 10 बातें, जो नहीं जानते हैं आप
1. अच्छी नींद लेते हैं
क्योंकि शादी वाले पूरे दिन दोनों शादी के कपड़ों में रहते हैं और उन भारी कपड़ों में बहुत से रीति रिवाजों का पालन करते हैं। इसलिए कुछ जोड़े पहले तो अच्छी नींद लेते हैं फिर अपनी सुहागरात का आनंद लेते हैं।
2. रोमांटिक बातें
अगर आप थके हुए नहीं हो और अपनी शादी की पहली रात का आनंद लेना चाहते हो तो आप कुछ बातें भी कर सकते हो। कुछ ऐसी बातें जिनसे आप शर्मा जाओ। आप अपने जीवन साथी के साथ कुछ भी बात कर सकते हैं।
3. अपने Honeymoon के लिए पैकिंग करना
अगर जोड़ा अपनी शादी के अगले ही दिन हनीमून के लिए निकल रहा है तो थोड़े रोमांस के बाद वह अपने बैग भी पैक करते हैं। ताकि उन्हें जाते समय कोई दिक्कत ना हो।
4. एक साथ नहाना
शादी की सारी थकान दूर करने और कुछ रोमांस करने के लिए जोड़े एक साथ नहाते भी हैं।
5. उफ़! सालियों के यह मज़ाक
जब आपकी शादी की पहली रात होती है तो आपके दोस्त और आपकी सालियाँ कुछ ऐसे मज़ाक करते जिससे आपको कभी-कभी गुस्सा आ जाता है।
6. गिफ्ट्स देखना
फिर आपको जब गिफ्ट्स दिखाई देते हैं तब आपको बहुत ख़ुशी होती है। तब वह दोनों गिफ्ट्स को खोलकर देखते हैं।
7. शादी के बारे में बातें करना
कुछ जोड़े बस अपने शादी के दिन के बारे में बातें करते है कि क्या-क्या अच्छा था और खाना कैसा था। ऐसी और भी बहुत सी बातें।
8. मेकअप उतारना और कपड़े बदलना
कुछ दुल्हनों को भारी कपड़े बहुत पसंद होते हैं। इसलिए वो अपने शादी वाले दिन बहुत ज़्यादा भारी लहंगा या कोई और भारी ड्रेस पहन लेती हैं
9. शादी की रस्में पूरी करना
कुछ शादियों में तो रस्में रात तक चलती हैं जैसे 'अंगूठी ढूंढना' आदि।
10. सुहागरात पर अपने विचार अच्छे रखें
अगर आप पहली रात सिर्फ बातें करें और उनके बारे में जानें तो आपके साथी को यह बहुत अच्छा लगेगा।
मंगलवार को करें ये 11 उपाय, हनुमान जी चमका देंगे आपकी किस्मत
– मंगलवार के दिन राम मंदिर में जाएं। हनुमान जी के मस्तक का सिंदूर दाहिने हाथ के अंगूठे से लेकर सीता माता के श्री रूप के श्री चरणों में लगा दें। अपनी मनोकामना पूरी करने के लिए प्रार्थना करें।
– मंगलवार की सुबह स्नान करने के बाद बड़ के पेड़ का एक पत्ता तोड़ें और इसे साफ पानी से धो लें। अब इस पत्ते को कुछ देर हनुमानजी के सामने रखें। इसके बाद इस पर केसर से श्रीराम लिखें। अब इस पत्ते को अपने पर्स में रख लें। साल भर आपका पर्स पैसों से भरा रहेगा।
– हनुमान जी की कृपा पाने के लिए मंगलवार के दिन व्रत करके शाम के समय बूंदी का प्रसाद बांटने से भी पैसों की तंंगी दूर हो जाती है।
– शनिवार के दिन हनुमान जी के मन्दिर में जाएं। उनके कंधों पर से सिन्दूर लाकर नजर लगे व्यक्ति को लगाएं। नजर का प्रभाव समाप्त हो जाता है।
-मंगलवार को शाम के समय हनुमान जी को केवड़े का इत्र व गुलाब की माला चढ़ाएं। हनुमान जी को खुश करने का यह सबसे सरल उपाय है।
– जीवन की समस्त समस्याओं के निवारण के लिए हनुमान जी के मंदिर में जाएं और राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें।
– मंगलवार की शाम को हनुमान मंदिर में जाएं। एक सरसों के तेल का और एक शुद्ध घी का दीपक जलाएंं। वहीं बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करें। हनुमान जी की कृपा पाने का ये एक अचूक उपाय है।
– मंगलवार के दिन हनुमानजी के पैरों में फिटकरी रखें। जिन्हें बुरे सपने आते हों वे अपने सिरहाने फिटकरी रखें। बुरे सपने नहीं आएंगे।
– यदि कोई व्यक्ति पैसों की तंगी का सामना करना रहा है तो उसे प्रति मंगलवार और शनिवार को पीपल के 11 पत्तों का यह उपाय अपनाना चाहिए।
मंगलवार और शनिवार को पीपल के 11 पत्तों का यह उपाय अपनाना चाहिए। मंगलवार और शनिवार को ब्रह्म मुहूर्त में उठें। इसके बाद नित्य कर्मों से निवृत्त होकर किसी पीपल के पेड़ से 11 पत्ते तोड़ लें। ध्यान रखें पत्ते पूरे होने चाहिए, कहीं से टूटे या खंडित नहीं होने चाहिए।
इन 11 पत्तों पर स्वच्छ जल में कुमकुम या अष्टगंध या चंदन मिलाकर इससे श्रीराम का नाम लिखें। नाम लिखते समय हनुमान चालीसा का पाठ करें। जब सभी पत्तों पर श्रीराम नाम लिख लें, उसके बाद राम नाम लिखे हुए इन पत्तों की एक माला बनाएं। इस माला को किसी भी हनुमानजी के मंदिर जाकर वहां बजरंगबली को अर्पित करें। इस प्रकार यह उपाय करते रहें। कुछ समय में सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे।
उम्र को बढ़ाना चाहते हैं तो रोज घर पर कीजिए बस यह छोटा सा उपाय
दीप देवता
* हर तरह की प्रगति और समृद्धि के लिए घर में प्रतिदिन घी का दीपक जलाएं। यह घर में सकारात्मक ऊर्जा की वृद्धि करता है।
* दीपक की लौ पूर्व दिशा की ओर रखने से रोग दूर होते हैं और आयुवृद्धि होती है।
* दीपक को उत्तर की दिशा की ओर रखें तो धनवृद्धि होती है।
* रसोईघर में जहां पीने का पानी रखते हों, वहां पर भी घी का दीपक जलाना स्वास्थ्य लाभ और धनवृद्धि करता है। बुरी शक्तियां प्रभाव नहीं डाल पातीं।
* वास्तुनुसार ईशान यानी उत्तर-पूर्व दिशा में पूजन करना सर्वोत्तम होता है। पूर्व-मध्य अथवा उत्तर-मध्य के किसी भी कक्ष में पूजन करना शुभ फल प्रदान करता है। घर का मध्य भाग ब्रह्म स्थान होता है। यहां भी पूजन कर सकते हैं। पूजा के समय पूर्व या पश्चिममुखी रहें तत्पश्चात दीप जलाएं दरिद्र भगाएं।
* दीप पूजन करने के बाद पहले मंदिर में दीपदान करें और फिर घर में दीए सजाएं।
Monday, December 19, 2016
जानिए एक कटोरी पानी कैसे बदल देगा दुर्भाग्य को सौभाग्य में
* एक पात्र में जल लेकर सूर्य की रोशनी में रख दें। बाद में भगवान का स्मरण करते हुए इस जल को पूरे घर में आम या अशोक के पत्तों से छिड़क दें। इससे घर की नकारात्मकता दूर होती है।
* प्रतिदिन शाम के समय लोबान धूप के साथ थोड़ा गोबर जलाएं अौर इसके धुंए से पूरे घर में धूनी दें। इससे घर को नकारात्मक ऊर्जा अौर भूत-प्रेत से छुटकारा मिलता है।
* कपूर को देसी घी में तर कर जलाकर सोएं। इससे बुरे स्वप्न नहीं आएंगे अौर गहरी नींद आएगी।
* शाम के समय घर के सभी कोनों में एक कागज में थोड़ा सा सेंधा नमक लेकर रख दें। सुबह शीघ्र उठकर नमक इक्ट्ठा करके बिना किसी से बात करे पेपर सहित बहते जल में प्रवाहित कर दें। ऐसा करने से घर में सौभाग्य का आगमन होता है।
* घर से दुर्भाग्य दूर करने के लिए शाम के समय शंख बजाएं। इसके साथ ही शंख से घर में जल भी छिड़क सकते हैं।
* ऐसा घर जिसमें काफी समय से कोई नहीं रहता हो वहां पुराने परिवारों द्वारा छोड़ी गई नकारात्मक ऊर्जा होती है। इसको दूर करने के लिए घर में रंग करवाना चाहिए।
जल्द से जल्द वजन है घटाना तो इस दिव्य औषधि को जरूर आजमाना
आज हम इस चमत्कारी नुख्से के जरिये आप को बतायेगे आप कैसे पा सकते है सिर्फ 7 दिन में समतल और सुंदर दिखने वाला पेट। इस में मुख्य सामग्री है केला (Banana) केला केवल आपको detox करने में मदद ही नहीं करता है बल्कि अलसी के साथ मिल कर वजन कम करने में भी मदद करता है।
तो आइये जाने इस चमत्कारी ड्रिंक के बारे में –
सामग्री
1 केला
1 संतरा
1/2 कप कम वसा वाला दही
1 बड़ा चमच नारियल तेल
1 चुटकी अदरक
2 बड़े चमच अलसी के बीज
2 बड़े चमच मट्ठा पाउडर
विधि
एक ब्लेंडर में उपरोक्त सामग्री को डाल कर अच्छी तरह से मिलाएं और जब भी आप को भूख लगे इस मिश्रण का सेवन करे। इस को पिने के बाद कुछ समय तक किसी भी चीज का सेवन ना करे। ये और भी अच्छा होगा के भूख लगने पर कुछ और खाने की वजाए इस मिश्रण का सेवन करे, आप को 7 दिन में इस के चमत्कारी नतीजे मिल जायेगे। अगर सात दिन में ये नतीजे नहीं मिल रहे तो निराश नहीं हों, इस प्रयोग को आप एक से तीन महीने तक ज़रूर आजमा कर देखे।
2000 के नोट में चिप का सबसे बड़ा खुलासा, आप भी जानिए!!
जबकि देश के वित्त मंत्री अरुण जेटली पहले ही साफ़ कर चुके हैं कि नोट में किसी भी तरह की कोई नैनो चिप नहीं लगी है, लेकिन फिर भी अफ़वाहों का बाज़ार गर्म है।
न्यूज़ २४ की रिपोर्ट के अनुसार इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेली कम्युनिकेशन इंजीनियर और वायर लेस उपकरणों के जानकार अंकुर पुराणिक ने बताया कि किसी भी चिप को चलाने के लिए पावर यानी ऊर्जा की ज़रूरत होती है, क्योंकि बिना पावर के कोई भी चिप बेकार है।
अगर 2000 के नोट में कोई चिप लगी है तो वो या तो एक्टिव चिप होगी या फिर पैसिव चिप। जिस तरह की चिप कार लॉकिंग सिस्टम में लगी होती है, वैसी चिप 2000 के नोट में लगी है ये संभव नहीं है, क्योंकि ये चिप बैट्री से काम करती है। अब सवाल है कि क्या 2000 के नोट में पैसिव चिप लगी है तो इसे भी समझिए क्या ये मुमकिन है।
इस तरह की पैसिव चिप भी 2000 के नोट में नहीं फिट की जा सकती, क्योंकि इस तरह की चिप इलेक्ट्रोमैग्नेटिक तरंगों के ज़रिए काम करती हैं। कई बार ये तभी काम करती हैं, जब इसे दूसरी डिवाइस के बेहद करीब लाया जाता है। कुल मिलाकर किसी भी चिप के लिए पावर बहुत जरुरी है और इतने पतले कागज में अगर चिप लगा भी दी गयी तो वो बहुत सीमित दूरी तक ही ट्रैक की जा सकती है। मसलन 10 या 20 सेंटीमीटर तक यानी ये साफ है कि 2000 के नोट में पैसिव चिप भी नहीं फिट की जा सकती।
तेलंगाना की एक अदालत ने यासीन भटकल और चार अन्य आरोपियों को सुनाई फांसी की सजा
एक स्थानीय अदालत ने 2013 में दिलसुखनगर में हुए दोहरे बम धमाकों की साजिश रचने और धमाकों को अंजाम देने के दोषी यासीन भटकल, असदुल्लाह अख्तर, तहसीन अख्तर, रियाज भटकल और जिया उर रहमान उर्फ वकास को मौत की सजा सुनाई है। गौरतलब है कि 21 फरवरी 2013 को हैदराबाद के दिलसुखनगर बाजार में हुए दोहरे बम धमाके में 18 लोगों की मौत हो गई थी और एक गर्भवती महिला समेत 131 लोग घायल हो गए थे।
50 का नया नोट जल्द ही लॉन्च करेगा रिज़र्व बैंक, जानिए यह नोट किस तरह होगा अलग
आरबीआई द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि 50 रुपये के जो नए नोट छापे जाएंगे और हर नंबर नंबर पैनल पर L लेटर होगा और इन नोटों का नंबर पैनल आरोही अंकों में होगा अर्थात पहला अक्षर सबसे छोटा और उसके बाद के अक्षर उससे बड़े होते जाएंगे। इन नोटों पर आरबीआई के गवर्नर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर होंगे। इतना ही नहीं उन नोटो पर प्रिंटिंग ईयर 2016 छाप होगा। रिजर्व बैंक ने साफ कर दिया है कि 50 रुपये के पुराने नोट बंद नहीं होंगे और वह पहले की तरह ही लीगल टेंडर रहेंगे।
गौरतलब है कि आठ नवंबर को प्रधानमंत्री ने घोषणा की थी कि अगले दिन से 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट लीगल टेंडर नहीं रहेंगे। रिजर्व बैंक ने बताया कि आठ नवंबर को जब नोटबंदी का ऐलान किया गया था तो बैंक के पास 2,000 रुपये के 4.94 लाख करोड़ रुपये थे। यह पाबंदी लगाये गये लगभग 20 लाख करोड़ रुपये का एक चौथाई था।
मुंबई के कार्यकर्ता अनिल गलगाली को सूचना के अधिकार कानून के तहत रिजर्व बैंक से मिले जवाब के अनुसार, आठ नवंबर को उसके पास 9.13 लाख करोड़ रुपये के 1,000 रुपये के नोट तथा 500 रुपये के 11.38 लाख करोड़ रुपये थे। केंद्रीय बैंक के अनुसार उसके पास आठ नवंबर को 2,000 रुपये के 247.3 करोड़ नोट थे जिसका मूल्य 4.94 लाख करोड़ रुपये था।
दिलचस्प बात यह है कि रिजर्व बैंक ने नौ नवंबर से 19 नवंबर के बीच बैंकों को नोटों के वितरण के बारे में आरटीआई कानून की धारा 8 (1) (जी) का हवाला देते हुए जानकारी देने से मना कर दिया। इस धारा के तहत सार्वजनिक प्राधिकरण जानकारी देने से मना कर सकता है क्योंकि इसके खुलासे किसी व्यक्ति का जीवन या सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है।
नोटबंदी:पुराने नोटों को बैंकों में जमा कराने को लेकर सरकार का चौंकाने वाला फैसला
सिर्फ 12 रुपए का फार्म भरने पर मिलेंगे 2-2 लाख रुपए
500 रुपए और 1000 रुपए के पुराने नोटों को बैंक में जमा करवाने को लेकर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने नई शर्त लगा दी है। अब पुराने नोट में 5000 रुपए से ज्यादा की रकम 30 दिसंबर तक एक खाते में सिर्फ एक बार ही जमा कर सकते हैं।
जिसके खाते में पैसा जमा हो रहा है उसे बैंक को यह भी बताना होगा कि यह रकम अब तक जमा क्यों नहीं की गई थी। बैंक उसके जवाब से संतुष्ट होगा तभी रकम जमा की जाएगी।
रिजर्व बैंक द्वारा आज जारी अधिसूचना में कहा गया है कि आज से 30 दिसंबर तक एक बार में या किस्तों में 5000 रुपए से ज्यादा मूल्य के प्रतिबंधित नोट जमाकर्ता से पूछताछ के बाद ही उसके खाते में जमा किये जाएंगे।
पूछताछ के समय बैंक के कम से कम दो अधिकारी मौजूद होंगे और पूरी पूछताछ ऑन रिकॉर्ड होगी। जमाकर्ता को यह बताना होगा कि उसने पुराने नोट इससे पहले क्यों नहीं जमा कराये। उसका जवाब संतोषजनक पाए जाने के बाद ही जमा स्वीकार किया जायेगा।
बैंकों से कहा गया है कि भविष्य में ऑडिट के मद्देनजर जमाकर्ता के जवाब का रिकॉर्ड रखा जाए। केंद्रीय बैंकिंग प्रणाली में उसके खाते के साथ इस आशय का संकेतक संलग्न कर दिया जाए। साथ ही यह भी कहा गया है कि कोई भी व्यक्ति अब 5000 रुपए से ज्यादा की राशि एक ही बार बैंक में जमा करा सकेगा।
5000 रुपए तक जमा कराने पर प्रतिबंध नहीं होगा, लेकिन अलग-अलग किस्तों में जमा करायी गयी राशि का कुल मूल्य जैसे ही पांच हजार रुपये से ज्यादा होगा उस खाते में आगे कोई राशि जमा नहीं कराई जा सकेगी।
अपने पहले मैच में तिहरा शतक लगाकर करुण नायर ने रचा इतिहास
करूण नायर अपने पहले टेस्ट शतक में सर्वोच्च रन बनानें का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। आपको बता दें कि पहले टेस्ट शतक में सर्वोच्च रन बनानें का रिकॉर्ड विनोद कांबली के नाम है, विनोद कांबली के 224 के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है।
विनोद कांबली ने साल 1993 में मुंबई में इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए 224 रन की ऐतिहासिक पारी खेली थी।
पहले टेस्ट शतक में सर्वोच्च रन बनानें वाले बल्लेबाज..
करूण नायर 303
विनोद कांबली 224
बी कुंदरन 192
शिखर धवन 187
रोहित शर्मा 177
अपार धन और सुख शांति के लिए इन दिशाओं मे पैर रखकर न सोएं
दरवाजे के सामने
कभी भी बेडरूप के दरवाजे के सामने पैर करके ना सोएं। वास्तु के अनुसार एैसा अशुभ माना जाता है। और इसी वजह से घर पर लक्ष्मी नहीं आती है।
घड़ी
वास्तु में घड़ी का भी बहुत महत्व है। तकिये या सिर के नीचे या बेड के सामने व पीछे घड़ी रखकर नहीं सोना चाहते हैं। इससे
इंसान का दिमाग नकारात्मक सोचता है और उसके पास कभी लक्ष्मी नहीं टिकती है।
बेड़
आप जिस बिस्तर पर सोते हैं उसपर बहुत ही साधारण रंग की चादर और तकिया हो। अत्याधिक गहरे व चमकीले रंग वाली चादर व तकिये के कवर से भी लक्ष्मी नहंी टिकती है।
बेड़ के बीच में पंखा या लैंप या फिर किसी भी तरह के इलेक्ट्रानिक उपकरण नहीं होना चाहिए। इससे इंसान के घर पर गरीबी रहती है।
लंबी उम्र और पैसों की कमी दूर करने के लिए आप हमेशा अपने पैर पश्चिम दिशा और सिर दक्षिण दिशा में करके सोना चाहिए।
पूर्वजों की फोटों
जिस कमरे में आप सोते हैं वहां पर मंदिर ना हो और ना ही बेडरूम में पूर्वजों की फोटों भी नहीं होनी चाहिए। इसे अशुभ माना जाता है।
अपने बेडरूम में हिंसक जानवरों, युद्ध की तस्वीरें भी नहीं लगाएं। इसकी जगह आप कुछ सुंदर व मोहक तस्वीरें लगाएं।
वास्तु के अनुसार बेडरूम में हल्के रंग का गुलाबी प्रकाश होना चाहिए। इससे घर में धन की कमी नहीं रहती है साथ ही पति पत्नी में आपस में प्रेम बना रहता है।
Sunday, December 18, 2016
गर्ल्स होस्टल में लड़कियों के ये 8 राज़ कर देंगे आपको हैरान
लड़के सोचते है, गर्ल्स हॉस्टल में रहने वाली लड़कियों की जिंदगी रंगीन होती है। आमतौर पर वह अपना स्ट्रेस दूर करने के लिए रात-रात भर थोड़ी मस्ती भी करती है।
आइए हम आपको बताते है आखिर अकेले में लड़कियां क्या काम करती है जिसे देखने के बाद आप हैरान हो जाएंगे-
-अकेले में लड़कियों को एडल्ट कहानियां पढ़ना अच्छा लगता है!
-कभी-कभी एडल्ट फिल्मे भी देख लेती है!
-अनचाहे बालो को हटाती है
-बॉयफ्रेंड से पर्सनल बातें करती है!
-सहेलियों के साथ नाईट आउट पर जाती है!
-अपना अकेलापन दूर करने के लिए गानों की मदद लेती है
-अपनी फोटो एडिट करती है!
-नहाते समय गन्दे गाने गाना!
शादी की पहली रात दुल्हन क्यों पिलाती है दूल्हे को अपने हाथों से दूध?
हिन्दू धर्म में दूध, केसर और बादाम को काफी पवित्र माना जाता है इसलिए सुहागरात के दिन दुल्हे को दुल्हन अपने हाथों से बादाम और केसर वाला दूध पिलाती है।
इसके अलावा इसके पीछे वैज्ञानिक कारण भी है। दूध में शरीर की थकान दूर करने की और थकी हुई नसों को ऊर्जा देने की क्षमता होती है।
दूध पीने से सेक्सुअल सिस्टम मजबूत होता है और दूध में पाए जाने वाले पोषक तत्व शरीर के हार्मोन्स को बढ़ाते है। अपनी दुल्हन के हाथों से दूध पीकर एक ओर जहां दुल्हे का मानसिक तनाव कम हो जाता है तो वहीं दूसरी तरफ उसका मूड काफी रोमांटिक हो जाता है।
सनी लियोनी को मिला एक रात के लिए 4 करोड़ रूपये का ऑफर
‘रईस’ फिल्म में सनी फेमस गाना ‘लैला मैं लैला’ पर ठुमके लगाती नजर आएंगी।
क्रिसमस और न्यू इयर फेस्टिवल को ध्यान में रखते हुए, एक सबर्ब होटेल ने सनी लियोनी को 4 करोड़ की धनराशि ऑफर की है, ताकि वह ‘लैला ओ लैला’ गाने का लाइव परफॉमेंस उनके होटेल में फेस्टिवल के दौरान दर्शकों के लिए करें।
लाइव परफॉमेंस, हर फेस्टिव पार्टी का अहम हिस्सा माना जाता है, इसलिए होटल के आयोजक चाहते हैं कि सनी लियोनी लाइव परफॉर्म करें।
Saturday, December 17, 2016
अगर आपके पास है LPG कनेक्शन तो मोदी सरकार आपको देगी 50 लाख रुपए
आप रोजाना अपने घर में इसका उपयोग भी करते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि हर एलपीजी सिलेंडर पर 50 लाख रुपए का बीमा होता है। जहां एक तरफ यह गैस घर में खाना पकाने का काम करती है वहीं कई बाद असावधानी इसे खतरनाक बना देती है। इसके चलते रोजाना आग लगने की घटनाएं और जान-माल का नुकसान की खबरें आती हैं।
लेकिन कम लोग ही यह जानते हैं कि इन एलपीजी सिलेंडरों के चलते होने वाली दुर्घटनाओं से हुई क्षति के लिए ग्राहक 50 लाख रुपए तक के मुआवजे का हकदार होता है। दरअसल इंडियन ऑयल, हिन्दूस्तान पेट्रोलियम तथा भारत पेट्रोलियम के वितरकों को ग्राहकों और प्रॉपर्टीज के लिए थर्ड पार्टी बीमा कवर सहित दुर्घटनाओं के लिए बीमा पॉलिसी लेना होता है।
बीमे के नियमों के अनुसार हादसे में यदि कोई जान-माल का नुकसान होता है तो ग्राहक को 50 लाख रुपए तक की बीमा रकम मिल सकती है। दुर्घटना में पीड़ित प्रत्येक व्यक्ति को अधिकतम 10 लाख रुपए की क्षतिपूर्ति दी जा सकती है।
इस तरह कर सकते हैं क्लेम
यदि कोई हादसा होता है तो ग्राहक को इसकी सूचना पास के पुलिस स्टेशन और एलपीजी वितरक को देनी होती है। बीमा रकम का दावा करने के लिए एफआईआर की कॉपी, घायलों के इलाज के खर्च का बिल और किसी की मृत्यु होने पर उसकी रिपोर्ट संभालकर रखनी चाहिए। सूचना दिए जाने के बाद संबधित अधिकारी हादसे के कारणों की जांच करता है और अगर दुर्घटना एलपीजी की वजह से हुई हो तो वितरक गैस कंपनी को इसकी जानकारी देता है।
Bajaj Dominar 400: Price, Specifications
शनिवार को भूलकर भी न करे ये 7 गलतियां, वरना हो जाएगी किस्मत खराब…
# शनिवार के दिन कभी लोहा नहीं खरीदना चाहिए।
# इसके अलावा शनिवार के दिन नमक खरीदना भी घर में दरिद्रता लाता है।
# लकड़ी ख़रीदने के लिए कभी शनिवार के दिन का चयन नहीं करना चाहिए।
# शनिवार के दिन सरसो का दान किया जाता है, लेकिन कभी सरसो का तेल या सरसो के दाने नहीं खरीदे जाते।
# शनि देवता पर काली उड़द भी चढ़ाई जाती है इसीलिए ऐसी मान्यता है कि वह भी नहीं खरीदनी चाहिए।
# काले तिल या काली मिर्च भी शनिवार के दिन नहीं खरीदनी चाहिए।
# जूते या काले कपड़े खरीदने के लिए भी शनिवार का दिन सही नहीं है।
# किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक समान या छाता भी शनिवार के दिन नहीं खरीदना चाहिए।
रोगमुक्त शरीर के लिए नाभि पर लगाएं ये 7 तेल, जानिए और भी फायदे
नाभि पर लगाये ये चीजे:
# नीम का तेल: नाभि में रोज नीम का तेल लगाएं। इस तेल को लगाने से आपके चेहरे के मुंहासे ठीक हो जाएंगे और आपके चेहरे में एक नई चमक देखने को मिलेगी।
# बादाम का तेल: मौसम के बदलाव में अपनी त्वचा की रंगत को बरकरार रखने के लिए आप इस तेल को अपनी नाभि में लगा सकती हैं, इससे आपके चेहरे में निखार आएगा।
# सरसों का तेल: अगर आप फटे हुए होंठों से परेशान हैं तो ऐसे में आप रोजाना अपनी नाभि पर सरसों का तेल लगा सकती हैं। इससे आपके होंठ कोमल हो जाएंगे।
# नारियल ऑयल: नाभि पर ऑलिव ऑयल और नारियल मिलाने से प्रजनन शक्ति मजबूत होती है।
# एल्कोहल: सर्दी, खांसी और जुकाम हो जाएं तो ऐसे में रूई में एल्कोहल की एक दो बूंद लेकर इसे नाभि पर लगा लें। इससे सर्दी जुकाम आसानी से सही हो जाएगा।
# ब्रांडी: मासिक धर्म में होने वाले दर्द से राहत पाने के लिए एक रूई में 2 बूंद ब्रांडी लेकर इसे अपनी नाभि में लगा लें। ऐसा करने से मासिक धर्म में होने वाले दर्द से राहत मिल जाएगी।
# मक्खन: गाय के दूध से बनाया हुआ मक्खन नाभि पर लगाये इससे आपकी स्किन सॉफ्ट और कोमल हो जाएगी। बटर को नाभि पर लगाने से आप आसानी से मुलायम त्वचा पा सकती हैं।
Friday, December 16, 2016
बचपन की ये 4 गलतियां अब जवानी पर पङ रही है भारी
– बचपन में हम खेल कूद की वजह से अपनी पढाई पर बिलकुल भी ध्यान नहीं दे पाते है. आगे चल कर हम इस बात पर सबसे ज्यादा पछताते है.
– हम अक्सर बचपन में अपने माँ बाप की कदर नहीं करते है. जिसकी वजह से हमे बाद में काफी पछताना पड़ता है.
– कई बच्चे बचपन में ही नशे की लत से पीड़ित हो जाते है. यह हमारी सबसे बड़ी गलती होती है. हमे नशे से दूर रहना चाहिए.
– बचपन में जो हम दोस्त बनाते है वह ज़िन्दगी भर हमारे साथ रहते है. ऐसे में बचपन में गलत संगती से हमारा पूरा जीवन बर्बाद हो सकता है.
बड़ीखबर: सुप्रीम कोर्ट का आदेश, दोबारा चलेंगे पुराने नोट..
मोदी सरकार ने 8 नवंबर को 500-1000 के पुराने नोट बंद करने का एलान किया था। सरकार ने चुनिंदा जगहों पर 500 के पुराने नोट जारी रखने की बात भी कही थी। 15 दिसंबर से पुराना नोट हर जगह से बंद कर दिया गया।
500 के पुराने नोट कुछ दिन और जारी रखने के लिए सुप्रीम कोर्ट ऑर्डर्स जारी कर सकता है। इसके लिए एक पिटीशन दायर की गई है। मोदी सरकार ने 8 नवंबर को 500-1000 के पुराने नोट बंद करने का एलान किया था।
सरकार ने चुनिंदा जगहों पर 500 के पुराने नोट जारी रखने की बात भी कही थी। 15 दिसंबर से पुराना नोट हर जगह से बंद कर दिया गया।
वहीं सरकार ने पुराने नोटों को बिल्कुल बंद कर दिया है। जहां-जहां आज ये बंद हुए हैं उनमें दवा की दुकानें, सरकारी अस्पताल, बिजली, पानी के बिल, टोल बूथ, एलपीजी एजेंसी शामिल है।
इसके अलावा पुराने नोट से अब मोबाइल फोन रिचार्ज की सुविधा भी नहीं रहेगी। श्मशान, कब्रिस्तान, सहकारी भंडार से 5 हजार रुपये तक का सामान, मिल्क बूथ और कोर्ट फीस, सरकारी दुकानों से बीज भी पुराने नोटों से नहीं खरीदे जा सकेंगे।
सरकारी स्कूलों की 2 हजार रुपये तक की फीस, सरकारी कॉलेजों की फीस भी पुराने नोटों से नहीं भरी जा सकेगी। पुराने नोट अब 30 दिसंबर तक बैंकों में और 31 मार्च तक आरबीआई की शाखाओं में जमा कराए जा सकेंगे।
इस बात को सरकार भी जानती है कि कल से 500 के पुराने नोट बंद होते ही और कोहराम मच जाएगा। लिहाजा सरकार ने उम्मीद जताई है कि अगले दो तीन हफ्तों में कैश की किल्लत से देश को राहत मिलेगी। आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांता दास ने बताया कि सरकार का जोर अब 500 के नए नोट छापने पर है। शक्तिकांता दास का ये भी कहना है कि नोटबंदी के बाद 80 हजार करोड़ के नए 100 रुपये के नोट बाजार में आए हैं, इसके अलावा 10, 20 और 50 रुपये के नोट भी कोई कमी नहीं है।
अगर आपके भी दो बैंकों में खाते हैं तो आपके लिए बड़ी जरूरी है ये खबर
नोटबंदी के बाद कैशलेस ट्रांसजेक्शन पर जोर देते हुए सरकार हर जरूरी कदम उठा रही है। ऐसे में ऑनलाइन फंड ट्रांसफर के जरिए कोई भी आपके अकाउंट के नेटबैंकिंग का पासवर्ड हासिल कर आपका कैश ट्रांसफर कर सकता है। हाल ही में ऐसे कई मामले सामने आ भी चुके हैं।
बैंकिग एक्सपर्ट के मुताबिक केशलैस के दौर में हम दो अलग अलग बैंकों में खाता खोलकर ही अपने पैसे को सुरक्षित रख सकते हैं। मसलन, आप एक प्राइमरी खाता रखें और दूसरा, सैकंडरी।
अपना ज्यादातर पैसा प्राइमरी बैंक खाते में ही जमा रखें और ऑनलाइन ट्रांजेक्शन में इसका इस्तेमाल न करें। न ही प्राइमरी खाते के एटीएम का ज्यादा उपयोग करें। जब भी जरूरत हो, प्राइमरी खाते से सैकंडरी खाते में सीमित फंड ट्रांसफर कर लें और उसका उपयोग करें।
इस तरह आपका पैसा सुरक्षित रहेगा। एटीएम और ऑनलाइन ट्रांजेक्शन फ्रॉड के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में दो खातों की यह युक्ति आपको सुरक्षित रखेगी।
खुल गया राज, तो इस वजह से पकड़े जा रहे हैं नोट!!!
नए नोट में लगी है रेडियोएक्टिव स्याही, जो खुद लोगों को बता रहे अपना पता
दरअसल इन नए नोटों में रेडियो एक्टिव इंक लगी है। कई देशो में रेडियोएक्टिव स्याही का प्रयोग इंडिकेटर के रूप में किया जाता है। जिससे किसी भी चीज़ को ढूंढने में आसानी होती है। इसके आधार पर अगर ये कहें कि ये नए नोट अपना पता खुद पुलिस को बता रहीं हैं तो कुछ गलत नहीं होगा।
एक जगह पर ज्यादा नए नोट खुद आईटी विभाग को बुलावा भेज देतीं हैं। अब आपको बता देतें हैं कि इसके पीछे क्या कहानी है। 500 और 2000 की नई करेंसी में इस इंक का इस्तेमाल किया गया है। हालांकि इस स्याही की सक्रियता एक समय के बाद कम हो जायेगी।
वैसे इस नए नोट को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह के अफवाहों ने बाजार गर्म किया। जीपीएस की बात को खुद सरकार ने सिरे से नकार दिया। हालांकि इंक वाली खबर भी कितनी सच है इसकी हम पुष्टि नहीं कर सकते हैं लेकिन सोशल मीडिया पर ये वायरल है।
लेकिन अगर तथ्य माना जाए तो एक तरह से ये खबर सही हो सकती है। इस इंक का एक इंडिकेटर के रूप में काम में लिया जा रहा है जिसके कारण अब नोट खुद ही अपना पता बता रहे हैं। इस स्याही में रेडियो एक्टिव का इस्तेमाल P32 फास्फोरस का रेडियोएक्टिव व आइसोटोप है।
जिसके नाभिक में 15 प्रोटीन और 17 न्यूट्रोन होते हैं जिसे रेडियो एक्टिव स्याही में बेहद कम मात्रा में प्रयोग किया जाता है। जब ये नए नोट एक जगह ज्यादा मात्र में मौजूद हो जाते हैं तो वार्निंग टेप की तरह काम करता है। इसी वजह से जो लोग भी भारी मात्रा में अपने पास नई नगदी रख रहे हैं वे पकड़े जा रहे हैं। इन नोटों से हानिकारक रेज भी निकलतें हैं जो शरीर के लिए बेहद हानिकारक होते हैं इस वजह से त्वचा का कैंसर जैसी कई गंभीर बीमारियां होने का खतरा रहता है।
महिला शिक्षक के पुराने नोट बदलने के तरीके को जानकर चौंक जाएंगे आप!!!
जांच में जब यह सही पाई गई तो जिला पंचायत सीईओ ने कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया। जानकारी के अनुसार नोटबंदी के बाद महिला शिक्षक ने 15 छात्र/छात्राओं को फेल करने की धमकी देकर उनसे 4-4 हजार रुपए बच्चों के खाते में जमा कर बदलवाए थे। बच्चों भी डर टीचर की धमकी से डर गए थे। इस दौरान टीचर द्वारा धमकी देकर नोट बदलने की शिकायत पंचायत में हुई। प्राथमिक जांच में सीईओ ने यह बात सही पाई। जिसके बाद उन पर कार्रवाई की गई।
जानिए लक्ष्मी माता द्वारा धन कमाने के लिए बताए गए यह अद्भुत रहस्य
इंद्र ने आश्चर्य से कहा- हे देवी, आप तो असुरों के यहां बड़े आदरपूर्वक (respectfully) रहती हैं। वहां आपको कोई कष्ट भी नहीं है। मैंने पूर्व में आपसे कितनी बार निवेदन किया कि आप स्वर्ग पधारें परंतु आप नहीं आईं। आज आप बिन बुलाए कैसे यहां मेरे द्वार पर पधारी हैं? कृपया इसका कारण (reason) मुझे बताइएं। देवी लक्ष्मी ने प्रसन्नमुख से कहा- हे इंद्र, कुछ समय पूर्व असुर भी धर्मात्मा थे, वे अपने सभी कर्तव्य पूर्ण रूप से निभाते थे। अब असुर अधार्मिक कृत्यों में लिप्त होते जा रहे हैं। अत: मैं अब वहां नहीं रह सकती।
जिस स्थान पर प्रेम (love/care/respect) की जगह ईष्र्या-द्वेष और क्रोध-कलह आ जाए, अधार्मिक, दुर्गुण और बुरे व्यसन (शराब, तंबाकु, मांसभक्षण) आ जाए, वहां मैं नहीं रह सकती। मैंने सोचा कि दूषि वातावरण (infected atmosphere) में मेरा निर्वाह नहीं हो सकता। इसलिए दुराचारी असुरों को छोड़कर मैं तुम्हारे यहां सदगुणों वाले स्थान पर रहने आईं हूं।
इंद्र ने पूछा: हे देवी, वे और कौन-कौन से दोष हैं? जहां आप निवास नहीं करती हैं। लक्ष्मीजी ने कहा: हे इंद्र, असुर बड़े दुराचारी हैं, जब कोई वृद्ध सत्पुरुष ज्ञान, विवेक और धर्म की बात करते हैं तो वे उनका उपहास करते हैं, उनकी निंदा करते हैं। यह कृत्य पूर्णत: अधार्मिक है।
जिस घर में पाप, अधर्म, स्वार्थ रहता हैं देवी लक्ष्मी का आशीर्वाद उन्हें प्राप्त नहीं होता। जो लोग गुरु, माता-पिता और बड़ों का सम्मान (respect) नहीं करते, मैं उनके यहां निवास नहीं करती। जो संतान अपने माता-पिता से मुंहजोरी करते हैं, उनका अनादर करते हैं, बिना वजह वाद-विवाद करते हैं, मैं ऐसे लोगों पर कृपा नहीं बरसाती।
डोनाल्ड ट्रंप की बेटी ने कहा, 33 लाख में मेरे साथ बिताओ 35 मिनट
डोनाल्ड ट्रंप की बेटी के साथ कॉफी पीने की कीमत
डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप के साथ कॉफी पीने की है तो आपकी यह इच्छा पूरी हो सकती है। इसके लिए आपको अपनी जेब ढीली करनी होगी। इवांका ने अपने कॉफी पीने के लिए एक ऑनलाइन ऑक्शन किया है। 5 दिसंबर को 8000 डॉलर (लगभग साढ़े पांच लाख) की राशि से शुरू हुई यह ऑक्शन वर्तमान में 50000 डॉलर (लगभग 33 लाख रुपये) तक पहुंच गई है।
2017 में एक कॉफी डेट पर जाएंगी
ऑक्शन जीतने वाले के साथ इवांका 2017 में एक कॉफी डेट पर जाएंगी। इस दौरान वह विजेता के साथ 35-40 मिनट का वक़्त बिताएंगी। साथ ही जीतने वाले को इवांका के साथ फोटो खिंचवाने का भी मौका दिया जाएगा। इवांका अपने भाई एरिक के चैरिटी संस्था के लिए रुपये जुटाने के लिए ऐसा कर रही हैं। एरिक ट्रंप फाउंडेशन सेंट जुड चिल्ड्रेन्स रिसर्च हॉस्पिटल में बीमार बच्चों की मदद के लिए काम करते हैं।
इवांका विजेता से 1 जनवरी 2017 से 1 जनवरी 2018 के बीच कभी भी मिल सकती हैं। इसका आयोजन न्यू यॉर्क के ट्रंप टावर या वॉशिंगटन में बने ट्रंप इंटरनेशनल होटल में किया जाएगा। विजेता को इवांका से मिलने से पहले कई तरह के सुरक्षा जांचों से गुजरना होगा। बता दें कि पूरी दुनिया में इस बात को लेकर ट्रंप की बेटी सुर्ख़ियों में छाई हुई हैं।
Wednesday, December 14, 2016
महिला को होटल रूम में बिना कपड़ों के मैनेजर ने देखा, दिया ये ऑफर !
क्लेयर ने बताया कि वो ग्राउंड फ्लोर पर अपने रूम में कपड़े बदल रही थीं, तभी उन्हें खिड़की पर कोई दिखा। उन्होंने तेजी से खुद को कवर किया और रिसेप्शन पर कॉल कर दरवाजा बंद करने को कहा। क्लेयर ने कहा कि मैं इतनी डर गई थी कि मैंने अपने कमरे के वॉर्डरोब को दरवाजे पर लगा लिया, ताकि उसे कोई खोल न सके।
उन्होंने बताया कि इतना सब करने के बाद भी उन्हें रात भर नींद नहीं आई। सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई तो वो कोई और नहीं बल्कि होटल का शिफ्ट मैनेजर निकला। क्लेयर ने बताया कि उस रात को मैनेजर ने होटल के रेस्टोरेंट में भी उससे बात करने की कोशिश की थी।
उऩ्होंने मैनेजर पर आरोप लगाए लेकिन उसे पहली गलती बताकर उसे सिर्फ चेतावनी देकर ही छोड़ दिया गया। इसके बाद उन्होंने ग्लोबल होटल चेन में भी इसकी शिकायत की, तब उन्हें अजीबोगरीब ऑफर दे दिया गया। होटल चेन ने क्लेयर को हर्जाने के तौर पर उसी होटल में एक रात और ठहरने का ऑफर दिया।
नॉटिंघम के किर्कबी की रहने वाली क्लेयर ने कहा कि मैंने कई दिनों तक इस घटना का असर झेला है। मुझमें इसे लेकर बहुत गुस्सा है। हालत ये हो गई थी कि मेरे हसबैंड निक को काम से दो हफ्तों की छुट्टी लेकर घर रहना पड़ा, क्योंकि मुझे अकेले डर लगता था।
इन 5 लोगो से दूर भागती हैं धन की देवी लक्ष्मी
मंत्रः ऐं ह्रीं श्रीं अष्टलक्ष्मीयै ह्रीं रीं सिद्धये मम गृहे आगच्छागच्छ नमः स्वाहा।।
विष्णु पुराण में इंद्र द्वारा देवी लक्ष्मी की स्तुति की गई है। देवराज इंद्र के अनुरोध पर देवी ने कहा कि वह मनुष्यों पर कृपा करेगी लेकिन जिन लोगों के घर में यह 5 चीजें होंगी उनके घर पर मैं अधिक समय तक नहीं रहूंगी। जब देवराज इंद्र ने पूछा कि वह 5 चीजें क्या हैं तो देवी ने बताए यह नाम।
काम भावनाः जहां घर में स्त्री पुरुष काम में अधिक लिप्त रहते हैं उस घर में धर्म की उपेक्षा होती है। ऐसे घर में लक्ष्मी का वास अधिक समय तक नहीं रहता है।
मद यानि अहंकारः जिस घर में लोग अपने अहंकार में डूबे रहते हैं वहां अज्ञानता और क्रोध बढ़ता। इसलिए यहां देवी लक्ष्मी नहीं रहती हैं।
लोभः जिस घर में लोग लालची हो जाते हैं वहां भी लक्ष्मी का वास अधिक समय तक नहीं होता है। शास्त्रों में कहा गया है ‘लोभस्य पाप कारणम्’
हिंसाः जिन घरों में अधिक मांस, मछली का प्रयोग होता है उस घर में देवी लक्ष्मी नहीं ठहरती हैं।
स्त्री का अपमानः जहां स्त्री का अनादर होता है वहां लक्ष्मी नहीं ठहरती हैं।
सरकार ने दी चेतावनी, अपने फोन से हटाए ये 4 एप्स
दरअसल पाकिस्तानी एजेंसियां भारत में मोबाइल एप में मालवेयर वायरस भेजकर जासूसी कर रही हैं. गृह मंत्रालय को इस जानकारी की पुख्ता रिपोर्ट मिलते ही देश के सभी सुरक्षा बलों और राज्यों की खुफिया एजेसियों को पत्र लिखकर कुछ विशेष मोबाइल एप डाउनलोड नहीं करने के निर्देश दिए गए हैं.
इसके अलावा पूर्व सैनिकों को नौकरी के नाम या वित्तीय सहायता की आड़ में जासूसी के प्रयास में फंसाने के मामले में देशभर से सात मामले सामने आने के बाद इसे लेकर भी अलर्ट रहने के निर्देश हैं. गृह मंत्रालय के अनुसार इन एप में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी वायरस भेजकर जानकारियां हासिल कर रही हैं.
सोनम कपूर हो गई शर्म से पानी-पानी, अवार्ड फंक्शन में दिया ड्रेस ने धोखा
ब्रांड विजन समिट 2016 में सोनम कपूर एक बेहद ही खूबसूरत लॉन्ग गाउन में पहुंची थी। इस ड्रेस में वह बहुत ही ज्यादा हॉट एंड स्टाइलिश लग रही थी। ड्रेस जितनी खूबसूरत थी उसे संभालना उतना ही मुश्किल।
शो में ज्यादा से ज्यादा वक्त सोनम अपनी ड्रेस को ही संभलाती नजर आई। जब वह स्टेज पर गई तो उनकी ड्रेस ने उनको शर्मिंदा कर दिया। लॉन्ग होने की वजह से यह ड्रेस उनकी सैंडल की हील में अटक रही थी।
सोनम जैसे ही स्टेज पर पहुंची उन्होंने महसूस किया कि उनकी ड्रेस हील में अटल गई है। स्टेज पर होने की वजह से उनको समझ नहीं आ रहा था, ड्रेस को कैसे संभाला जाए। आखिरकार सोनम नीचे झुकी और अपनी ड्रेस को हील से निकाला। वह इस ड्रेस की वजह से इतनी परेशान थी कि उन्होंने तुरंत स्टेज से उतरने का फैसला किया।
सर्दियों में मर्दाना शक्ति के लिए रामबाण है आंवला, जानिए कैसे?
ये शरीर में कैल्शियम को अवशोषित करता है। कैल्शियम हमारे हड्डियों को मजबूत बनाता है। साथ ही कैल्शियम बालों को भी चमकदार बनाने का काम करता है। इसलिए सर्दियों में जमकर आंवला खाना चाहिए।
आंवला पीरियड्स के दर्द से भी निजात दिलाने का काम करता है। इसमें कई मिनरल्स और विटामिन्स पाए जाते हैं जो दर्द को खत्म करने में मददगार होते हैं।
डायबिटीज पेसेंट के लिए भी आंवला रामबाण है। इसमें क्रोमियम पाया जाता है जो शरीर में इंसुलिन के बनने में मददगार होता है।
आंवला पेट से जुड़ी समस्याओं का भी निदान करता है। इसमें फाइबर की अत्यधिक मात्रा होती है जो पेट से जुड़ी समस्याओं से निजात दिलाता है।
इस चीज की विधि से आप गंजे सिर पर दोबारा बाल ला सकते है
आज हम बाजारों में मिल रहे गारंटेड प्रोडक्ट्स के नाम पर दूसरों को नहीं। बल्कि खुद को बेवकूफ बना रहे हैं। और अपने स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। दोस्तों आज के आधुनिक युग में जिस तरह लोगों के साथ-साथ सामानों को भी सच्चाई का नकाब पहना दिया गया है। ऐसे में जरूरी है कि हम अपनी रक्षा स्वयं करें।
प्रकृति ने संसार में एसे अनमोल तोहफे दिए हैं, जिन्हें अपनाकर हम बड़ी-से-बड़ी बीमारियों का जड़ से खात्मा कर सकते हैं। बशर्ते कि हमें उनकी जानकारी हो। आज हम आपको बताने जा रहे हैं महिलाओं और पुरुषों की आम समस्या बाल झड़ने के बारे में।
आज हम आपको बताएंगे कलौंजी की विशेषता के बारे में
किस तरह कलौंजी के इस्तेमाल से आप अपने बालों को मजबूती प्रदान कर सकते हैं और कलौंजी की मदद से नए बाल फिर से वापस पा सकते हैं। कलौंजी में बहुत सारे मिनरल्स और न्यूट्रीएंट्स होते हैं। आयरन, सोडियम, कैल्शियम, पोटैशियम और फाइबर से भरपूर कलौंजी कई प्रकार के रोगों का घर बैठे आसान इलाज है। लगभग 15 एमीनो एसिड वाले कलौंजी शरीर की जरूरी प्रोटीन की कमी को पूरी कर सकता है। हमारे बालों के लिए कलौंजी बहुत ही लाभदायक है।
कैसे करें कलौंजी का इस्तेमाल ?
सिर पर 20 मिनट तक निंबू के रस से मसाज करें और फिर सूख जाने पर बालों को अच्छी तरह से धो लें। इसके बाद कलौंजी का तेल बालों में लगाकर उसे अच्छे से सूखने दें। फिर बाल धो लें। 15 दिनों तक लगातार इस्तेमाल करने से बालों के गिरने की समस्या दूर हो जाती है।
नए बाल उगते हैं
कलौंजी ऑयल, ऑलिव ऑयल, और मेहंदी पाउडर को मिलाकर हल्का गर्म करें. इसे ठंडा होने दें। ठंडा होने के बाद इसका इस्तेमाल हेयर पैक की तरह करें. सूखने पर बाल अच्छे से धो लें। हफ्ते में एक बार इसका इस्तेमाल करने से गंजेपन की समस्या दूर हो जाती है।
गंजेपन की समस्या से छुटकारा
कलौंजी की राख को तेल में मिलाकर गंजे लोग अपने सिर पर मालिश करें. कुछ दिनों में ही नए बाल उगने लगेंगे. इस प्रयोग में धैर्य की आवश्यकता है। थोड़ा समय लगता है, लेकिन नए बाल उग आते हैं। गंजेपन की समस्या से छुटकारा मिलता है।
कलौंजी हमारे स्वास्थ के लिए रामबाण की तरह काम करता है। न सिर्फ़ बालों की समस्या को दूर करने में कारगर है। बल्कि कलौंजी का उपयोग हम अपनी दूसरी समस्याओं के निवारण के लिए भी कर सकते हैं। जैसे पिंपल की समस्या के लिए, यादाश्त बढ़ाने के लिए, सिर दर्द से छुटकारा के लिए, अस्थमा के इलाज के लिए, जोड़ों के दर्द में आराम के लिए, आंखों की रोशनी को बढ़ाने के लिए, ब्लड प्रेशर को कंट्रोल में रखने के लिए।
चाणक्य नीति: सुखमय जीवन व्यतीत करना है तो भूलकर भी न करे इन 5 पर विश्वास
आचार्य चाणक्य कहते हैं-
नदीनां शस्त्रपाणीनां नखीनां श्रृंगीणां तथा।
विश्वासो नैव कर्तव्य: स्त्रीषु राजकुलेषु च।।
* इस श्लोक में चाणक्य ने बताया है कि व्यक्ति को किन-किन पर भरोसा नहीं करना चाहिए।
* चाणक्य के अनुसार नदियों के पुल पर भरोसा नहीं रखना चाहिए। जिन नदियों के पुल कच्चे होते हैं उन पर भरोसा नहीं किया जा सकता है। कोई नहीं जान सकता कि नदी का बहाब कब तेज हो जाए।
* शस्त्रधारियों पर भी विश्वास नहीं किया जा सकता।
* जिन जीवों के नाखुन और सींग नुकीले होते हैं। उन पर विशवास करने वालों को कष्ट का सामना करना पड़ता है। कब उनकी जान जोखिम में पड़ जाए कोई नहीं जान सकता क्योंकि वे कब बिगड़ जाए और नाखुन या सींगों से प्रहार कर दें।
* चंचल स्वभाव की स्त्रियां भी विश्वास योग्य नहीं होती। इसके साथ ही जिन लोगों का संबंध शासन से है उन पर भी भरोसा नहीं करना चाहिए। इन सभी पर भरोसा करना नुक्सानदायक हो सकता है। इस प्रकार के लोग अपने स्वार्थ के लिए किसी को भी धोखा दे सकता है।
अपना लकी नंबर जाने और जीवन में लाएं सुख समृद्धि!!!
पंडित प्रमोद कुमार शर्मा का कहना है कि अंकों का हमारे जीवन में विशेष महत्व होता है। हम किस तारीख को जन्म लेते हैं, यह तारीख ही हमारे व्यक्तित्व को दर्शा देती है। लेकिन यदि आप अपना भाग्य जानने के लिए उत्सुक हैं, तो आपको पता होना चाहिए कि आपका लकी नंबर यानी भाग्यांक क्या है। शहर के लोग अपने लकी नंबर का उपयोग करके ही आजकल किसी भी कार्य को अंजाम दे रहे हैं। उन्हें घर खरीदना हो, तो वे घर के नंबर और फ्लेट है तो फ्लोर तक की काउंटिंग कर उसी नंबर को चुन रहे हैं जो उनके लिए लकी है। शुभ कार्यों के लिए, गाड़ी या मोबाइल नंबर के लिए भी वे चाहते हैं कि उनका लकी नंबर ही उन्हें मिले। इसके लिए वे पंडितों के पास जाकर अपनी जिज्ञासा शंात कर रहे हैं। ताकि उन्हें उनका लकी नंबर पता चल सके। क्योंकि अंकशास्त्र के मुताबिक लकी नंबर के आधार पर वस्तुओं का चयन करने से वे अधिक फलित सिद्ध होती हैं।
आप खुद करें अपने लकी नंबर की गणना प्रमोद कुमार बताते हैं इसके लिए आपकी डेट ऑफ बर्थ की आवश्यकता है। उदाहरण के लिए हम एक तारीख चुन लेते हैं। अब चंद स्टेप को समझें और खुद निकालें अपना लकी नंबर…
– यदि किसी की डेट ऑफ बर्थ 12 नवंबर, 1985 है
1. इसमे सबसे पहले हम लिए हम दिन, महीना और साल तीनों चीज़ों की गणना अलग-अलग से करेंगे।
2. सबसे पहले तारीख, जो कि 12 है, इसे जोड़कर (1+2) 3 बना दें।
3. इसके बाद महीना नवंबर है, जो कि वर्ष का ग्यारहवां महीना है, इसे भी जोड़ दें (1+1) तो यह अंक होगा 2।
4. अंत में वर्ष है 1985, इसे जोडऩे पर (1+9+8+5) 23 बनता है।
5. अब अंत में हमारे पास 3 अलग-अलग अंक आ गए हैं। ये हैं 3,2 और 23।
6. अब इन तीनों का भी जोड़ निकालें तो 28 बनता है।
7. भाग्यांक के लिए हमें अकेला अंक चाहिए, जोड़ वाला नहीं, इसलिए नंबरों को तब तक जोड़ते रहें जब तक एक अकेला अंक नहीं मिल जाता।
8. ऊपर की गई गणना के अनुसार अंत में हमें 28 नंबर प्राप्त हुआ है, यह अंक भी एक जोड़ वाला अंक है, तो इसे भी जोड़ दें (2+8) जिसके बाद हमें 10 अंक मिलता है।
9. अब 10 अंक को जोडऩे से हमें 1 अंक मिलता है, जो कि बताई गई डेट ऑफ बर्थ का भाग्यांक यानी कि लकी नंबर हुआ।
परिणीती चोपड़ा स्कर्ट एडजस्ट करती हुईं कैमरे में कैसे कैद हुईं
नोटबंदी के बाद बड़ा धमाका, पीएम मोदी ने ‘बंद’ कराए डालर
भारत की देखा देखी ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने अपने यहां के सबसे बड़े नोट यानी 100 डॉलर के नोट को बंद करने का फैसला ले लिया है। ऑस्ट्रेलिया की सरकार के मुताबिक, यह फैसला कालेधन की रोकथाम के लिए लिया गया है।
ऑस्ट्रेलिया के राजस्व और वित्तीय सेवा के मंत्री केली ओ डवेयर ने एक रेडियो से बातचीत करते हुए कहा, ‘हम लोग कालेधन को खत्म करने के लिए अपनी तरफ से हरसंभव कोशिस करेंगे।’ ऑस्ट्रेलिया में 100 डॉलर के 300 मिलियन नोट चलन में हैं। वहां की करेंसी का 92 प्रतिशत हिस्सा 50 और 100 डॉलर के रूप में मौजूद है।
मंत्री के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया में भी ज्यादा पेमेंट कैश के रूप में ही हो रहा है और उनकी जीडीपी में कालेधन का प्रतिशत 1.5 है। पिछले हफ्ते वेनेजुएला ने भी नोटबंदी का ऐलान किया था। उन्होंने धन छिपाकर रखने वालों को मजा चखाने के लिए 100-bolivar को बंद कर दिया था। वेनेजुएला इस वक्त 700 प्रतिशत मुद्रास्फिति से जूझ रहा है।
मोदी सरकार ने 8 नवंबर को नोटबंदी का फैसला लिया था। ऐलान किया गया था कि 500 और 1000 रुपए के नोट चलने बंद हो जाएंगे और 2000 और 500 के नए नोट चलाए जाएंगे। तब से लोग अपने कालेधन को सफेद करने के लिए नए-नए पैंतरे अपना रहे हैं। जिनमें से ज्यादातर को पकड़े जा रहे हैं।
भारत में 500-1000 रुपए के नोट बंद होने से 15.44 लाख करोड़ रुपए की करेंसी बंद हो गई थी। जो कि सर्कुलेशन में मौजूद कुल रुपयों का 86 प्रतिशत थी। जिसमें से 12.44 लाख करोड़ रुपए विभिन्न बैंकों में जमा करवाए जा चुके हैं। (यह आंकड़े 10 दिसंबर तक के हैं) यानी अब 3 लाख करोड़ रुपए आने बाकी हैं।
OK Jaanu-लिव इन या लव?
ट्रेलर में लिव इन रिलेशनशिप के बारे में बताया गया है. फिल्म के दोनो लीड्स सिर्फ तब तक ही साथ रहना चाहते हैं जब तक उनका करियर डिफाइन नहीं हो जाता. इसके बाद वो एक दूसरे से अलग हो जाएंगे. लेकिन इसके बाद ट्रेलर में ट्विस्ट आता है जब दोनों लीड्स को एक दूसरे के प्रति लगाव हो जाता है. तो क्या वाकई दो लोगों को साथ रहने पर एक दूसरे से प्यार हो जाता है? या फिर ये सिर्फ लगाव होता है, या महज एक आदत. अब फिल्म में जो भी दिखाया जाए एक बात तो पक्की है कि दो लोग साथ रहते-रहते एक दूसरे के आदी हो जाते हैं.
- लिव इन या लव?
बेफिक्रे के जमाने में जहां कमिटमेंट फोबिक जनता है वहीं ऐ दिल है मुश्किल, बेफिक्रे और ओके जानू जैसी फिल्में ये साफ जाहिर कर रही हैं कि अब प्यार और रिलेशनशिप के मायने बदल गए हैं, लेकिन फिर भी अंत में एक मैसेज जरूर दिया जाता है कि अंत में प्यार हो ही जाता है. जहां एकदम रिलेशनशिप में आना ठीक नहीं वहीं कुछ हद तक कमिटमेंट फोबिया भी सही नहीं.
Tuesday, December 13, 2016
प्रेग्नेंसी में सुरक्षित यात्रा करने के टिप्स
प्रेग्नेंसी के तीन चरण होते है जिन्हें ट्राइमेस्टर्स के नाम से जाना जाता है। जैसे कि पहला ट्राइमेस्टर, दूसरा और तीसरा ट्राइमेस्टेर। प्रेग्नेंसी के दौरान खास देखभाल की जरूरत होती है ऐसे में बहुत ज्यादा ट्रैवलिंग न करें, यदि किन्हीं कारणों से ट्रैवल करना भी पड़े तो प्रेग्नेंसी में ट्रैवलिंग के सभी नियमों को जान लें और सुरक्षित ट्रैवलिंग करें। प्रेग्नेंसी के तीनों चरणों में से दूसरे चरण में ट्रैवल करना फिर भी सुरक्षित होता है।
प्रेग्नेंसी के दौरान यात्रा करना उन महिलाओं के लिए हानिकारक हो सकता है, जिन्हें हाई रिस्क प्रेग्नेंसी है या जिन्हें डॉंक्टर ने पूरी तरह से आराम करने की सलाह दी है। इन महिलाओं को यात्रा के दौरान काफी समस्या हो सकती है, जैसे- सफर का लंबा समय, सड़क खराब होना, सफर के दौरान चिकित्सा सुविधाओं का अभाव आदि कुछ ऐसे परेशानियां हैं, जिनसे प्रेग्नेंसी पर असर पड़ता है।
प्रेग्नेंसी का दूसरे ट्राइमेस्टर यानी 3 से 6 महीने के बीच का समय फिर भी सफर करने के लिए सुरक्षित होता है। इस अवधी में आप आसानी से ट्रैवल कर सकती हैं, क्योंकि इन महीनों में मॉर्निंग सिकनेस, अधिक थकान, सुस्ती जैसी शिकायतें कम ही होती हैं। सेफ ट्रैवल के साथ ही यह भी आवश्यक है कि आप ऐसी जगहों पर न जाएं, जहां किसी संक्रमित बीमारी का प्रकोप फैला हो।
वैसे तो प्रेग्नेंसी के दौरान हवाई यात्रा कर ना सुरक्षित नहीं होती, लेकिन किन्हीं कारणों से यदि आपको हवाई यात्रा करनी भी पड़े तो आपको गर्भावस्था के 14 से 28 सप्ताहों के बीच में ही यात्रा करनी चाहिए व उससे पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लेनी चाहिए और डॉक्टर द्वारा दिये गए सभी निर्देशों का पालन करना चाहिए।
- लंबा सफर करने से बचें। यदि आप ट्रैवल कर भी रहे हैं तो अपने साथ पानी की पूर्ण सुविधा रखें जिससे पानी की कमी न होने पाएं।
- कहीं भी जाने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें और डॉक्टर के निर्दशों का पालन करें।
- ट्रैवल पर जाते समय डॉक्टर के निर्देशों का पालन करते हुए सभी दवाइयों को अपने साथ रखें और अपने डॉक्टर के पेपर्स और डॉक्टर का नंबर हमेशा अपने साथ रखें। जिससे आपातकालीन में आप उसका उपयोग कर पाएं।
- गाड़ी में यात्रा के दौरान खिड़की खोल कर रखें और सीट बेल्ट को पेट के नीचे बांधे।
- कार में बहुत ज्यादा सिकुड़ कर न बैठे बल्कि पैर फैलाते हुए ऐसे बैठे जिससे आप आसानी से पैर हिला सकें और ऐंठन या अकड़न होने पर आपको अपना पोस्चर बदलने में दिक्कत न हो।
- सीट पर पीछे की तरफ कमर ऐसे टिका कर बैठे जिससे कोई दर्द न हो।
- सफर पर जाने से पहले वहां के माहौल और मौसम की पूरी जानकारी ले लें और उसी हिसाब से कपड़े लेकर जाएं।
- बहुत ज्यादा फैशन के चक्कर में टाइट कपड़े या फिर हील वाली सैंडल इत्यादि का इस्तेमाल न करें।
- ट्रैवल के दौरान कोई भी समस्या होने पर अपने मन से कोई दवा न खाएं अपने डॉक्टर या फिर नजदीकी किसी डॉक्टर से जरूर कसंल्ट कर लें।
इन टिप्स को अपनाकर आप आसानी से प्रेग्नेंसी में सेफ ट्रैवलिंग कर सकती हैं और आपातकालीन स्थिति आने पर भी अपने आपको संभाल सकती हैं।
ब्लड प्रेशर मे रामबाण है आलू का छिलका!!!
स्वाद और सेहत के लिए आप Potato तो खाते ही होंगे लेकिन क्या आपने कभी आलू का छिलका खाने के बारे में सोचा है? अगर अब तक नहीं सोचा है तो अब सोचिए. ज्यादातर घरों में आलू को छिलने के बाद छिलके को कूड़े मे फेंक दिया जाता है. लेकिन अगर आप आम के आम और गुठलियों के दाम वसूलना चाहते हैं तो आलू के साथ ही उसके छिलके को भी यूज करना शुरू कर दें.
जितनी बार भी आपके घर में आलू की सब्जी बने, छिलके को कंज्यूम करें. Potato के छिलके को अलग-अलग तरह से यूज करके आप बहुत सी बीमारियों से सेफ रह सकते हैं और मेडिसिन का खर्च भी बचा सकते हैं. आप सोच रहे होंगे कि आलू के छिलकों को कंज्यूम कैसे किया जाए. आलू के छिलकों को उबालकर कंज्यूम किया जा सकता है.
आपने अगर अब तक ये ट्राई नहीं किया है तो आपको बता दें कि Potato के छिलके खाने में बुरे नहीं लगते और इनका अरोमा भी काफी अच्छा होता है. अब जानते हैं आलू के छिलके को खाने से क्या-क्या फायदे हो सकते हैं..
ब्लड प्रेशर को रेग्युलेट करने के लिए : आलू में अच्छी-खासी मात्रा में पोटैशियम पाया जाता है. पोटैशियम ब्लड प्रेशर को रेग्युलेट करने में हेल्प करता है.
एनीमिया से सेफ रखने में : अगर आप आयरन की कमी से जूझ रहे हैं तो बाकी सब्जियों के साथ आलू के छिलके खाना बहुत फायदेमंद रहेगा. आलू के छिलके में आयरन की अच्छी मात्रा होती है जिससे एनीमिया होने का खतरा कम हो जाता है.
मेटाबॉलिज्म के लिए भी अच्छे हैं छिलके : आलू के छिलके मेटाबॉलिज्म को भी सही रखने में मददगार हैं. एक्सपर्ट्स की मानें तो आलू के छिलके खाने से नर्व्स को मजबूती मिलती है.
फाइबर से भरपूर : हमारी डाइट में फाइबर की कुछ मात्रा जरूर होनी चाहिए. एक ओर जहां आलू में भरपूर मात्रा में फाइबर पाया जाता है वहीं इसके छिलके में भी अच्छी मात्रा में फाइबर्स होते हैं. ये डाइजेस्टिव सिस्टम को भी बूस्ट करने का काम करता है.
आलू के छिलके खाने से आती है ताकत : आलू के छिलके में भरपूर मात्रा में विटामिन बी3 पाया जाता है. विटामिन बी3 ताकत देने का काम करता है. इसके अलावा इसमें मौजूद नैसीन कार्बोज को एनर्जी में कंवर्ट करता है.
प्याज की चाय बनाने की विधि, इसको पीने से होते हैं ये 6 अचूक फायदे
आमतौर पर हम अदरक, तुलसी, बिना दूध की चाय, बिना चीनी की चाय व लेमन टी को ही पीते आएं हैं। लेकिन, कभी आपने प्याज की चाय के बारे में सुना है? जाहिर है नहीं सुना होगा। इसका कारण प्याज की चाय का न होना है।
मगर आपको पढ़कर हैरानी होगी कि प्याज की चाय के अनेक गुण हैं जो सेहत को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं ।
प्याज की चाय के फायदे जानने से पहले पढ़ते हैं, इसको बनाने की विधि के बारे में। गुनगुने पानी में प्याज को धोकर, छोटे-छोटे टुकड़ेक कर पानी में डाल दें। इसके बाद नींबू का रस और ग्रीन टी बैग मिला लें। अब इसे छानकर अपनी पसंद के अनुसार शहद मिला लें व पी लें।
प्याज की चाय के फायदे –
1 – प्याज की चाय में विटामिन सी होता है जो सर्दी-जुकाम के शुरुआती लक्षणों को रोकने का काम करता है।
2 – एक रिसर्च के मुताबिक प्याज में ग्लूकोज प्रतिक्रिया को बेहतर करके इन्सुलिन रेजिटेंट को बढ़ाकर टाइप-2 डायबिटीज में राहत दिलाने में मदद करता है।
3 – प्याज की चाय से हाइपरटेंशन का खतरा कम होता है।
4 – प्याज की चाय का नियमित सेवन करने से वजन कम होता है।
5 – अगर अनिद्रा की समस्या हैं तो प्याज की चाय आपको फायदा दे सकती है।
6 – प्याज की चाय कैंसर सेल्स को बढ़ने से रोकती है और ये कोलोन कैंसर को ठीक करने में भी मददगार है। प्याज में घुलनशील फाइबर होते हैं
जो कोलोन को साफ रखने में मदद करते हैं। ये घुलनशील फाइबर त्वचचा और आंत से टॉक्सिन को बाहर निकालकर कैंसर सेल्स को बनने से रोकते हैं।
ये है प्याज की चाय के फायदे – इन सभी प्वाइंट्स को पढ़कर हुए न हैरान की प्याज की चाय में भी कई फायदे हो सकते हैं। जो अदरक, तुलसी व लेमन टी के समान ही सेहत को लाभ दे सकती है।
How to make दाल पकवान - सिन्धिओं का पसन्दिदा सुबह का नाश्ता – चटकदार चने की दाल के साथ करारे पूरियाँ
तैयारी का समय : ३.३०-४ घंटा
खाना पकाने के समय : ३१-४० मिनट
सर्विंग्स : ४
खाना पकाने का स्तर : मध्यम
सामग्री दाल पकवान
चने की दाल ४ घन्टों तक भिगोकर छानी हुई १ कप
हल्दी का पावडर १/४(एक चौथ छोटा चम्मच
नमक स्वादानुसार
मैदा १ कप
आटा १/२(आधा) कप
Semolina (suji/rawa) १/२(आधा) कप
जीरा २ छोटे चम्मच
कुटी हुई कालीमिर्च १/२(आधा) छोटा चम्मच
ऑइल ४ बड़े चम्
कड़ी पत्ते १०-१२
गरम मसाला पावडर १ छोटा चम्मच
हरी मिर्च १ छोटा चम्मच
अमचूर १ छोटा चम्मच
प्याज़ सजाने के लिये
विधि
स्टेप 1
एक नॉन स्टिक पैन में 2 कप पानी गरम करें, उसमें चना दाल, हल्दी पावडर और नमक डालकर अच्छी तरह मिलाएँ। ढक कर पकाएँ जबतक चनादाल पक जाए।
स्टेप 2
एक बाउल में मैदा, गेहुँ का आटा और सूजी डालें।उसमें नमक, 1 छोटा चम्मच ज़ीरा, ½ छोटा चम्मच कुटी काली मिर्च, 2 बड़े चम्मच तेल डालकर अच्छी तरह मिलाएँ।
स्टेप 3
फिर ½ कप पानी डालकर थोडा नरम लोई गूंदे। उसपर कुछ तेल छिडककर रगडें। एक कढाई में आवश्यकतानुसार तेल गरम करें। लोई के समान हिस्से करें, उनके गोले बनाएँ और बड़ी पूरियाँ बेलें।
स्टेप 4
उनपर फोर्क से हल्के से चुभें। यह पकवान हैं। इन पकवानों को गरम तेल में तलें जबतक वे दोनो तरफ से भूरे और करारे हो जाए। तेल में से निकालकर ऍब्सॉरबेन्ट पेपर पर रखें।
स्टेप 5
एक दूसरे नॉन स्टिक पैन में 2 बड़े चम्मच तेल गरम करें, उसमें ज़ीरा, कढी पत्ते, हरि मिर्चें और गरम मसाला पाववडर डालकर अच्छी तरह मिलाएँ। इस तडके को चना दाल के मिश्रण में डालकर अच्छी तरह मिलाएँ।
स्टेप 6
अब अमचूर डालकर अच्छी तरह मिलाएँ। दाल को कडछी के पिछले ओर से हल्के से मसलें और एक मिनट तक धिमी आँच पर पकाएँ।
स्टेप 7
दाल को सर्विंग बाउल में डालें, प्याज़ से सजाएँ और सर्विंग प्लेट पर एक ओर रखें, दूसरे ओर पर पकवान रखें और तुरन्त परोसे
खुश करना है शनि देव को तो करें ये 6 अचूक उपाय
न्याय के देवता शनिदेव को खुश करना कोई आसान काम नहीं है। इनके खुश करने से करियर में सफलता तो मिलती ही है साथ ही धन-धान्य की भी वृद्धि होती हैं।
शनि देव की पूजा के लिए कड़ी अराधना करनी होती है। खासकर शनि की साढ़ेसाती से परेशान लोगों को शनिदेव की पूजा पूरे विधि विधान से करनी चाहिए। इनकी पूजा में कुछ खास बातों का ध्यान करना चाहिए। यहां हम आपको बता रहे हैं शनि देव की पूजा से जुड़ी बातें जिनका हमें पूजा करने से पहले जान लेना चाहिए।
1.शनिवार के दिन पीपल के पेड़ पर शनिदेव की मूर्ति के पास तेल चढ़ाएं या फिर उस तेल को गरीबों में दान करें।
2.शनिदेव को तेल चढ़ाना चाहिए लेकिन इस बाद का ध्यान रखना चाहिए कि तेल इधर-उधर गिरे न। तेल को सावधानी से इस्तेमाल करें।
3.शनिवार को काला तिल और गुड़ चीटों को खिलाएं। इसके अलावा शनिवार के दिन चमड़े के जूते चप्पल दान करना भी अच्छा रहता है।
4.शनिदेव की पूजा मूर्ति के सामने खड़ें न हों। शनि के उस मंदिर में जाएं जहां शनि शिला के रूप में हों। इस दिन सात्विक आहार लें।
5.शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए पीपल और शमी के पेड़ की पूजा करें। इसके अलावा शनि के सामनें तेल का दीपक जलाएं।
6.शनि की पूजा करने वालों का दूसरों के प्रति व्यवहार अच्छा होना चाहिए। इन लोगों को गरीबों, दीन दुखियों और जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए।
Sanskrit Shlokas – Funny Pappu Joke
संस्कृत की क्लास मे गुरूजी ने पूछा = पप्पू इस श्लोक का अर्थ बताओ.
“कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन”.
.
पप्पू = राधिका शायद रस्ते मे फल बेचने का काम कर रही है.
.
गुरूजी = मूर्ख, ये अर्थ नही होता है. चल इसका अर्थ बता:-
“बहुनि मे व्यतीतानि, जन्मानि तव चार्जुन.”
.
पप्पू = मेरी बहू के कई बच्चे पैदा हो चुके हैं, सभी का जन्म चार जून को हुआ है.
.
गुरूजी गुस्सा हो गये फिर पुछा :-
“तमसो मा ज्योतिर्गमय”
पप्पु= तुम सो जाओ माँ मैं ज्योति से मिलने जाता हुँ.
.
गुरूजी = अरे गधे, संस्कृत पढता है कि घास चरता है. अब इसका अर्थ बता:-
“दक्षिणे लक्ष्मणोयस्य वामे तू जनकात्मजा.”
.
पप्पू = दक्षिण मे खडे होकर लक्ष्मण बोला जनक आजकल तो तू बहुत मजे मे है.
.
गुरूजी = अरे पागल, तुझे १ भी श्लोक का अर्थ नही मालूम है क्या ?
पप्पू = मालूम है ना.
.
गूरूजी = तो आखरी बार पूछता हूँ इस श्लोक का सही सही अर्थ बताना.-
हे पार्थ त्वया चापि मम चापि…….!
.
क्या अर्थ है जल्दी से बता.
पप्पू = महाभारत के युद्ध मे श्रीकृष्ण भगवान अर्जुन से कह रहे हैं कि……..
.
गुरूजी उत्साहित होकर बीच मे ही
.
कहते हैं = हाँ, शाबास, बता क्या कहा श्रीकृष्ण ने अर्जुन से……..?
.
पप्पू =
भगवान बोले = अर्जुन तू भी चाय पी ले, मैं भी चाय पी लेता हूँ. फिर युद्ध करेंगे.
गुरूजी बेहोश…………..
Travel tips in Hindi for winter – ठण्ड के दौरान घूमने के नुस्खे
सर्दियों का मौसम वातावरण में ठण्ड ले आता है तथा हवा काफी सूखी हो जाती है, जिससे आपकी त्वचा भी खुश्क और पपड़ीदार हो जाती है। ऐसे समय में आपको अपनी त्वचा की अतिरिक्त देखभाल करनी चाहिए। ठण्ड का मौसम घूमने का भी काफी अच्छा मौसम होता है, क्योंकि गर्मियों की तेज़ धूप में बाहर जाने की तुलना में ठण्ड के सुहाने मौसम में घूमना कहीं बेहतर होता है। ठण्ड में घूमने का मतलब होता है कम परेशानी और ज़्यादा मज़ा। इस समय छुट्टियां बिताने के लिए आप अपने बच्चों और सारे परिवार को लेकर जा सकते है। अगर आप किसी ऐसी जगह जा रहे हैं जहां काफी बर्फ गिरती हो, काफी बारिश होती हो या ऐसा ही कठिन मौसम हो, तो ऐसे वातावरण में सुरक्षा काफी ज़रूरी रहेगी। नीचे सभी उम्र के लोगों के लिए ठण्ड में घूमने के नुस्खे दिए जा रहे हैं।
घूमने के फायदे – ऊनी कपड़े (Woolen cloths se thand se bachav)
ठण्ड में घूमने की योजना ऊनी कपड़ों के बिना बिलकुल अधूरी है। इस योजना का सबसे पहला और सबसे ज़रूरी भाग है अपने बैग में ऊनी कपड़े और ठण्ड के अन्य वस्त्र भरना। जैकेट्स, पुलोवर, हैट, कोट्स आदि भरना काफी आवश्यक है। ठण्ड के मौसम में अपने शरीर के भागों को बचाने के लिए कपड़े काफी ज़रूरी हैं। अगर आप किसी ऐसी जगह जा रहे हैं जहां बर्फ गिरती हो, तो जैकेट जैसे परिधान का चुनाव करें, क्योंकि यह वाटर प्रूफ भी होता है।
फ्लू और ठण्ड से बचें?
ठण्ड के दौरान घूमने – ठण्ड के जूते (Shoes for winter)
ठण्ड के दौरान आपको ऐसे जूतों की ज़रुरत होती है, जो आपके पैरों को गर्म रख सके और कोल्ड बाइट्स का इनपर कोई असर ना हो। ठण्ड से बचाव करने की खूबी के अलावा आपके जूते आकर्षक भी होने चाहिए, क्योंकि किसी भी यात्रा के दौरान आप यह चाहेंगे कि लोग आपके जूते देखें और तारीफ़ करें। गहरे रंग के जूते ही खरीदें क्योंकि इनमें दाग लगने का ख़तरा नहीं रहता है। ऐसा तब और ज़्यादा आवश्यक हो जाता है, जब आप किसी ऐसी जगह जाते हैं जहां काफी मात्रा में कीचड़ है।
ठण्ड में सनस्क्रीन (Sunscreen in winter)
कुछ लोगों की गलत धारणा है कि ठण्ड के मौसम (sardi mai ghumne ka maza) में सूर्य की किरणों के संपर्क में आना काफी अच्छा होता है। ठण्ड में भी सूर्य की किरणें काफी कड़ी होती हैं और इससे भी आपको सनबर्न हो सकता है। अतः जब आप ठण्ड में कहीं घूमने जाते हैं, तो सनस्क्रीन लोशन लगाना काफी आवश्यक हो जाता है। ऐसा न करने पर आपके चेहरे पर सनबर्न का ख़तरा बना रहता है।
पोलराइज़्ड सनग्लास (Polarized sunglass)
जब आप ठंड में कहीं बाहर जाने का निश्चय करें तो पोलराइज़्ड सनग्लास लेना भी एक ज़रूरी कार्य है। यह ऐसी जगह पर काफी प्रभावी होता है, जहां पर आपको काफी मात्रा में बर्फ दिखती है। ऐसा न करने पर बर्फ के छोटे टुकड़े आपकी आँखों में जा सकते हैं और आपकी आँखों में ठण्ड लग सकती है। सर्दियों के मौसम में जब आप कार चलाते रहते हैं तो सूरज आकाश में काफी नीचे होता है। इस समय नंगी आँखों से यात्रा करने पर आपको काफी समस्या हो सकती है। ऐसी स्थिति में भी पोलराइज़्ड सनग्लास आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होते हैं।
ठण्ड में सुबह जल्दी उठने के तरीके
ठण्ड के दौरान घूमने शरीर के निचले हिस्से की सुरक्षा (Lower body protection)
ठण्ड के समय हम आमतौर पर शरीर के ऊपरी हिस्से को गर्म कपड़े पहनकर सुरक्षित रखने का प्रयास करते हैं। ऐसी स्थिति में हम शरीर के निचले हिस्से को नज़रअंदाज़ कर देते हैं। पर जब आपका किसी ऐसी जगह पर जाना हो जहाँ का तापमान काफी ठंडा है, तो आपको अपने शरीर के निचले भाग की भी रक्षा करनी पड़ेगी। यह तब और ज़्यादा आवश्यक हो जाता है जब आप ठण्ड के वातावरण में लम्बे दिन और शाम का समय बिताते हैं। निचले भागों के सुरक्षित रहने से आपके पैर लम्बे समय तक आरामदायक बने रहते हैं। अगर निचले हिस्से की सुरक्षा न की गयी तो यह भाग फ्रॉस्ट बाइट से प्रभावित हो सकता है।
सर्दियों में घूमने जाना – दवाएं साथ में रखें (Pack medicines)
जब आप घूमने (thand mai ghumna) के लिए किसी और अन्य राज्य या देश में जाते हैं, तो आपको वातावरण के परिवर्तन का भी सामना करना पड़ता है। वहां की ठण्ड और मौसम आपके स्थान से अलग होगी। ऐसी स्थिति में आपके बीमार पड़ने के काफी आसार होते हैं। साथ में बच्चे होने पर बीमारी की संभावना ज़्यादा हो जाती है। अतः किसी शिशु रोग विशेषज्ञ से सलाह करके हमेशा अपने साथ दवाइयाँ रखें।
इन्फ्लुएंजा, अस्थमा की समस्या तथा किसी प्रकार के फ्लू से संक्रमित होने का ख़तरा सबसे सामान्य होता है। अतः इनसे निपटने के लिए हमेशा अपने साथ सही दवाइयाँ रखें।
बिना व्यायाम घर बैठे महिलाये इन घरेलु उपयो से करें अपना वजन कम
हर किसी की चाहत होती है पतला दुबला दिखना। इसलिए वज़न कम करने के लिए तरह-तरह के उपाय अपनाएं जाते है कोई जिम जाता है, तो कोई डाइटिंग करना शुरू कर देता हैं, तो कुछ लोग उपवास रखना शुरू कर देते हैं। लेकिन यदि आप सही मायने में अपना वज़न कम करना चाहते हैं, तो आपको उसके लिए कुछ कारगार नुस्खें अपनाने की जरूरत है। कुछ घरेलू नुस्खें भी है जिनको अपनाकर आप अपना वज़न कम कर सकते है। आइये ऐसे ही कुछ घरेलू नुस्खों के बारे मे हम आपको बताये-
गोभी से वज़न कम
गोभी की सब्जी़ या उसके सूप को अपने भोजन में शामिल कर लें, इससे वज़न कम होता है क्योकि इस सब्जी़ में कैलोरी बिलकुल नहीं होती।
हरे सलाद से वज़न कम
टमाटर और पुदीने की पत्ती युक्त सलाद खाने से शरीर में वसा की मात्रा कम होती है।
पानी से मोटापे पर नियंत्रण
शरीर को अपने कार्य को ठीक प्रकार से करने के लिए खूब पानी की जरूरत होती है। इससे आपका शरीर भी ठीक रहता है और पानी पीने से मोटापे पर भी नियंत्रण रखता है।
गरम पानी से मोटापे पर नियंत्रण
हर बार खाना खाने के बाद गरम पानी पीयें। इससे पाचन तंत्र ठीक प्रकार से काम करता है और शरीर मै मौजूद अतिरिक्त वज़न कम होता है।
हरी चाय या अदरक की चाय पीने से मोटापा नियंत्रित
हरी चाय या अदरक की चाय पीने से मोटापा नियंत्रित होता है। इसलिए दिन में एक बार हरी चाय या अदरक की चाय ज़रूर पीयें।
टमाटर से मोटापा नियंत्रित
सुबह एक टमाटर खाने से कालेस्ट्राल का लेवल ठीक रहता है और शरीर में मौजूद वसा भी कम होती है।
गडूची से वसा नियंत्रित
मोटापे को नियंत्रित करने के लिए गडूची एक प्रभावित तरीका है। इससे शरीर मे मौजूद वसा कम होती है।
एलोवेरा खाकर वज़न नियंत्रित
एलोवेरा के पत्तों के सेवन से वज़न नियंत्रित होता है। इसलिए एलोवेरा का सेवन रोज़ करना चाहिए।
सेब साइडर सिरके से वज़न नियंत्रित
सेब साइडर सिरके के सेवन से वज़न नियंत्रित होता है।
How to earn Money Online at Home
आज Internet हमारे जीवन के अधिकांशतः क्षेत्रों में अपनी उपयोगिता को साबित कर रहा है। चाहे वह शिक्षा, चिकित्सा, रिसर्च या आय का क्षेत्र हो, यह हर जगह कारगर साबित हो रहा है। हम Internet के द्वारा एक क्लिक मात्र से ही विश्व की कोई भी जानकारी प्राप्त कर लेते है और वो भी घर बैठे। आज मै आपको ऐसे ही कुछ उपयोगी Website और उनके इस्तेमाल का तरीका बताउॅगा जिससे आप घर बैठे Online काम कर के लाखो
रूपये कमा सकते है। आपका ये थोडा अजीब जरूर लग रहा होगा कि इण्टरनेट के द्वारा कोई इतना पैसे कैसे कमा सकता है लेकिन यही सत्य है । और ये थोड़ा कठिन तो है, लेकिन नामुमकिन नही है। अगर आप इस लेख को पढ़ रहे है तो जाहिर सी बात है कि आप भी इण्रनेट का इस्तेमाल करते है और आप भी Online काम कर के पैसे कमा सकते है।
Online पैसे कमाने का 3 सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाने वाले टिप्स निम्न है-
1. ब्लाग या Website के द्वारा पैसे कमाना:
ब्लाग या Website के द्वारा पैसे कमाना सबसे आसान तरीका है। हा लेकिन इसके लिये आपको थोड़े धैर्य कि जरूरत होगी। इसमें सबसे पहले आपको एक ब्लाग बनाना होगा । ( ब्लाग के बारे में ज्यादा जानने के लिये यहा क्लिक करें ) आप अपना ब्लाग उसी विषय पर बनाये जिस विषय मे आपको अच्छी जानकारी हो और जिस विषय पर आप हमेशा कुछ ना कुछ लिख सकें। भारत के टाप 10 सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाले ब्लाग या Website में से 7 टेक्नोलाॅजी से सम्बन्धित है। ब्लाग बनाने के बाद आपको नियमित रूप से उसे अपडेट करना होगा, जो आपके ब्लाग के विजिटर्स को बढ़ाने में आपकी मदद करेगा । ध्यान दें, आपके लेख कही से कापी किया हुआ नही होना चाहीये नही तो आपके Website की रैंकिंग कभी नही बढ़ेगी तथा गुगल आपके पोस्ट को को इंडेक्स नही करेगा। जब आपका ब्लाग 6 महीना पुराना हो जाये तब आप Google Adsense पे आवेदन कर सकते है। फिर गुगल द्वारा आपके ब्लाग का रिव्यु किया जाता है। उसके बाद अधिकतम 4-5 दिन के अन्दर आपका Google Adsense Approval मिल जाता है जिसके पश्चात आप अपने ब्लाग पे Advertisement लगा सकते है। उन िAdvertisement पे किये गये क्लिक के हिसाब से आपकी कमाई होती है । तथा गुगल द्वारा आपके दिये गये पते पर, आपके द्वारा कमाई गई राशी चेक द्वारा भेज दिया जाता है। ब्लाग या Website से सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाले भारतीय श्री अमित श्रीवास्तव है जिनके ब्लाग www.labnol.org की सालाना कमाई लगभग 3000000 से ज्यादा है। ये अधिकांशतः टेक्नोलाॅजी के बारे में लिखते है।
2. Earn Money by Affiliate Marketing :
यह Online पैसे कमाने का वह तरीका है, जिसमे आप किसी और कम्पनी के प्रोडक्ट का अपने Website पे एड लगाकर पैसे कमा सकते है। बस इसके लिये आपके Website पर विजिट करने वालों की संख्या ठिक - ठाक होना चाहिये । इसके लिये आप किसी भी बड़ी इ-कामर्स कम्पनी जैसे फ्लिपकार्ट, स्नैपडील, अमेजन इत्यादी के साथ Affiliate प्रोग्राम का हिस्सा बन समते है और इनका एड अपने ब्लाग या Website पे लगाकर पैसे कमा सकते है। अब आप सोंचेंगे कि आपको इसमे पैसे कैसे मिलेंगे व क्यो? देखिये बिल्कुल आसान है माना की आप किसी पेनड्राइव का एड अपने ब्लाग पे लगा रखा है । अब यदि कोई विजिटर आपके साईट पे लगाये हुए एड पे क्लिक करके वो पेन ड्राइव खरीद लेता है, तो आपको इसमें कमीशन मिलेगा, जो आपकी कमाई है। सारे Website के नियम व शर्तें अलग - अलग होती है । कुछ तो आपके Website पे लगे हुए उनके एड बैनर पर प्रत्येक क्लिक के हिसाब से भुगतान करते है। अतः किसी भी Website का Affiliate बनने से पहले उसके नियम व शर्तें जरूर पढ़ लें। कुछ ई-कामर्स Website के Affiliate लिंक दे रहा हुॅ । जिससे आप आसानी से उनके Affiliate Partner बन सकते है।
3. Earn Money by Freelancing:
यदी आपको किसी विषय में महारत हासिल है तो आप Online काम कर के भी पैसे कमा सकते है। मै खुद Freelance काम करके औसत 10 - 15 हजार महीने का कमा लेता हुॅ, जबकि मै सिर्फ शनिवार और रविवार ही Online काम करता हॅु। ऐसी बहुत सी Website है जो ग्राफिक डिजाइनर, वेब डिजायनर, डेवलपर, डाटा इन्ट्री इत्यादी से सम्बन्धित काम देती है और काम पुरा हो जाने पर आपको पैसे देती है। कुछ Website आपसे ज्वाईनिंग चार्ज भी लेती है लेकिन फ्रि वाले Website की भी कमी नही है। मै आपको ऐसे ही कुछ Website के लिंक दे रहा हुॅ, जहा आप फ्रि में अपना एकाउन्ट बना कर काम कर सकते है। इन सारे Website के प्रोसेस लगभग एक ही जैसे है।
-
अब बहुत कम दिखाई देता है उल्लू। ऐसा माना जाता है कि उल्लू से नजरें मिलने के बाद इंसान के पांव वहीं जमा हो जाते हैं। व्यक्ति अपनी जगह से जस स...
-
धर्म ग्रंथों के अनुसार, देवी दुर्गा की पूजा करने से भक्तों की हर मनोकामना पूरी हो सकती है। लेकिन दुर्गासप्तशती का स्थान महत्वपूर्ण है। जो व्...
-
सुहागरात पर वैवाहिक जोड़े क्या करते हैं यह जानने के लिए आप बहुत ही उत्साहित हो गये हो। तो अब आपका ज़्यादा समय ना लेते हुए हम आपको दिखाएंगे कि ...
-
हिंदू धर्म में शादी से संबंधित कई परंपराएं निभाई जाती हैं जैसे कि सुहागरात की रस्म। शादी की पहली रात में दुल्हन अपने दुल्हे को बादाम और केसर...
-
मंगलवार को मंगल ग्रह का वार माना गया है। हनुमानजी मंगलवार के देव माने जाते हैं। हनुमानजी की पूजा सबसे जल्दी मनोकामनाएं पूर्ण करने वाली मानी ...