बॉलीवुड के ‘दबंग’ सलमान खान और ऐश्वर्या राय की प्रेम कहानी जितनी चर्चा हुई थी। उससे बहुत ज़्यादा उनके ब्रेकअप को लेकर किस्से की बने। आज भी सलमान और ऐश्वर्या के फैन्स इनके ब्रेकअप को नहीं भूल पाए हैं। सलमान से ब्रेकअप को लेकर ऐश्वर्या ने भले ही कुछ ख़ुलासे किये हो लेकिन सलमान ने अब तक कुछ नहीं कहा था। लेकिन अब सलमान ने इस बात का ख़ुलासा किया है की क्यों ऐश्वर्या उनसे दूर हो गईं।
सलमान खान ने अपने शो बिग बॉस में इस बात का ख़ुलासा किया है। दरअसल, बिग बॉस में बाबा ने कहा की बानी की माँ मर जाए। बाबा की इस बात पर बानी बेहद ज़्यादा गुस्सा हुईं। बानी जब हद से ज़्यादा बेकाबू हो गईं तो सलमान को बुलाया गया। तब सलमान ने बानी से कहा कि, गुस्से को कंट्रोल करना सीखो बानी। इस गुस्से की वजह से मैंने भी अपनी ज़िंदगी में बहुत ख़ास लोगों को खोया है।
अब आप सब तो जानते हैं कि जानते हैं सलमान के लिए सबसे ख़ास ऐश्वर्या राय ही थीं। सलमान की यह बात सुनकर बानी ने किसी तरह अपने गुस्से को कंट्रोल किया। इससे पहले ऐश्वर्या ने भी ख़ुलासा किया था की सलमान उनके साथ बुरा बरताव करते हैं। इसके ऐश्वर्या की फ़िल्म की शूटिंग के सेट पर सलमान ने क्या किया था वो भी सब जानते हैं।
आज सलमान ने ख़ुद इस बात का इकरार किया की उनके गुस्से की वजह से ही उनके अज़ीज़ उनसे अलग हो गए। खैर, ऐश्वर्या से ब्रेकअप के बाद सलमान ने अपने अंदर बहुत बदलाव लाया है। सलमान की पहले की ज़िंदगी और अब की ज़िंदगी में ज़मीन आसमान का फ़र्क है। सलमान के अनुभव के यह बोल ना सिर्फ़ बानी के लिए बल्कि हर किसी के लिए सीख है।
Today In Varanasi
पूर्वाह्न और शाम की रिपोर्ट मिला कर आज वाराणसी में मिले 37 नये कोरोना संक्रमित मरीज
इलाज करा रहे 10 कोरोना मरीजो को स्वस्थ घोषित कर घरों के लिये डिस्चार्ज किया गया 14 नए हॉटस्पॉट बने - खोजवा बाजार हनुमान गली छित्तूपुर...
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
अब बहुत कम दिखाई देता है उल्लू। ऐसा माना जाता है कि उल्लू से नजरें मिलने के बाद इंसान के पांव वहीं जमा हो जाते हैं। व्यक्ति अपनी जगह से जस स...
-
धर्म ग्रंथों के अनुसार, देवी दुर्गा की पूजा करने से भक्तों की हर मनोकामना पूरी हो सकती है। लेकिन दुर्गासप्तशती का स्थान महत्वपूर्ण है। जो व्...
-
सुहागरात पर वैवाहिक जोड़े क्या करते हैं यह जानने के लिए आप बहुत ही उत्साहित हो गये हो। तो अब आपका ज़्यादा समय ना लेते हुए हम आपको दिखाएंगे कि ...
-
हिंदू धर्म में शादी से संबंधित कई परंपराएं निभाई जाती हैं जैसे कि सुहागरात की रस्म। शादी की पहली रात में दुल्हन अपने दुल्हे को बादाम और केसर...
-
मंगलवार को मंगल ग्रह का वार माना गया है। हनुमानजी मंगलवार के देव माने जाते हैं। हनुमानजी की पूजा सबसे जल्दी मनोकामनाएं पूर्ण करने वाली मानी ...
No comments:
Post a Comment