Today In Varanasi

पूर्वाह्न और शाम की रिपोर्ट मिला कर आज वाराणसी में मिले 37 नये कोरोना संक्रमित मरीज

इलाज करा रहे 10 कोरोना मरीजो को स्वस्थ घोषित कर घरों के लिये डिस्चार्ज किया गया 14 नए हॉटस्पॉट बने - खोजवा बाजार हनुमान गली छित्तूपुर...

Tuesday, December 13, 2016

अब 2G और 3G फोन में भी चलेगा 4G जिओ इंटरनेट

रिलायंस जियो ने आज बड़ी घोषणा करते हुए बताया कि जियो का 4G इंटरनेट अब 2G और 3G फोन में भी चलेगा। जियो ने कहा कि उसका 4G डिवाइस अब बाजार में उपलब्ध है, जिसके जरिए किसी भी 2G या 3G फोन में इसकी सेवाओं का इस्तेमाल किया जा सकता है।


कंपनी द्वारा जारी बयान के अनुसार ‘जियोफाई’ 4G पोर्टेबल वॉइस और डेटा डिवाइस है। यह हॉटस्पॉट के रूप में काम करता है। इसके जरिए फोन कॉल करने के साथ ही वीडियो कॉल और जियो के सभी एप का इस्तेमाल किया जा सकता है। यानी अगर ग्राहक का फोन 4G नहीं है, तो भी वह रिलायंस जियो की सभी सेवाओं का इस्तेमाल कर सकेगा। इसके लिए जियोफाई में सिम लगाकार उसे एक्टिवेट करना होता है।
इसके बाद 2G या 3G स्मार्टफोन पर जियो 4G वॉइस एप्लीकेशन डाउनलोड कर उसे जियो नेटवर्क से कनेक्ट करना होता है।


उल्लेखनीय है कि कंपनी ने पांच सितंबर को अपनी सेवाओं की औपचारिक शुरुआत की थी और हाल ही में घोषणा की कि उसके ग्राहकों की संख्या पांच करोड़ से अधिक हो गई है। कंपनी फिलहाल 31 मार्च 2017 तक अपनी सभी सेवाएं मुफ्त दे रही है। 

No comments:

Post a Comment