नई दिल्ली। सोशल मीडिया में पिछले काफी वक्त से कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। जिनमें कहा जा रहा है कि 2 हज़ार के नए नोट में कोई चिप लगी है।
जबकि देश के वित्त मंत्री अरुण जेटली पहले ही साफ़ कर चुके हैं कि नोट में किसी भी तरह की कोई नैनो चिप नहीं लगी है, लेकिन फिर भी अफ़वाहों का बाज़ार गर्म है।
न्यूज़ २४ की रिपोर्ट के अनुसार इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेली कम्युनिकेशन इंजीनियर और वायर लेस उपकरणों के जानकार अंकुर पुराणिक ने बताया कि किसी भी चिप को चलाने के लिए पावर यानी ऊर्जा की ज़रूरत होती है, क्योंकि बिना पावर के कोई भी चिप बेकार है।
अगर 2000 के नोट में कोई चिप लगी है तो वो या तो एक्टिव चिप होगी या फिर पैसिव चिप। जिस तरह की चिप कार लॉकिंग सिस्टम में लगी होती है, वैसी चिप 2000 के नोट में लगी है ये संभव नहीं है, क्योंकि ये चिप बैट्री से काम करती है। अब सवाल है कि क्या 2000 के नोट में पैसिव चिप लगी है तो इसे भी समझिए क्या ये मुमकिन है।
इस तरह की पैसिव चिप भी 2000 के नोट में नहीं फिट की जा सकती, क्योंकि इस तरह की चिप इलेक्ट्रोमैग्नेटिक तरंगों के ज़रिए काम करती हैं। कई बार ये तभी काम करती हैं, जब इसे दूसरी डिवाइस के बेहद करीब लाया जाता है। कुल मिलाकर किसी भी चिप के लिए पावर बहुत जरुरी है और इतने पतले कागज में अगर चिप लगा भी दी गयी तो वो बहुत सीमित दूरी तक ही ट्रैक की जा सकती है। मसलन 10 या 20 सेंटीमीटर तक यानी ये साफ है कि 2000 के नोट में पैसिव चिप भी नहीं फिट की जा सकती।
Today In Varanasi
पूर्वाह्न और शाम की रिपोर्ट मिला कर आज वाराणसी में मिले 37 नये कोरोना संक्रमित मरीज
इलाज करा रहे 10 कोरोना मरीजो को स्वस्थ घोषित कर घरों के लिये डिस्चार्ज किया गया 14 नए हॉटस्पॉट बने - खोजवा बाजार हनुमान गली छित्तूपुर...
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
अब बहुत कम दिखाई देता है उल्लू। ऐसा माना जाता है कि उल्लू से नजरें मिलने के बाद इंसान के पांव वहीं जमा हो जाते हैं। व्यक्ति अपनी जगह से जस स...
-
धर्म ग्रंथों के अनुसार, देवी दुर्गा की पूजा करने से भक्तों की हर मनोकामना पूरी हो सकती है। लेकिन दुर्गासप्तशती का स्थान महत्वपूर्ण है। जो व्...
-
सुहागरात पर वैवाहिक जोड़े क्या करते हैं यह जानने के लिए आप बहुत ही उत्साहित हो गये हो। तो अब आपका ज़्यादा समय ना लेते हुए हम आपको दिखाएंगे कि ...
-
हिंदू धर्म में शादी से संबंधित कई परंपराएं निभाई जाती हैं जैसे कि सुहागरात की रस्म। शादी की पहली रात में दुल्हन अपने दुल्हे को बादाम और केसर...
-
मंगलवार को मंगल ग्रह का वार माना गया है। हनुमानजी मंगलवार के देव माने जाते हैं। हनुमानजी की पूजा सबसे जल्दी मनोकामनाएं पूर्ण करने वाली मानी ...
No comments:
Post a Comment