Today In Varanasi

पूर्वाह्न और शाम की रिपोर्ट मिला कर आज वाराणसी में मिले 37 नये कोरोना संक्रमित मरीज

इलाज करा रहे 10 कोरोना मरीजो को स्वस्थ घोषित कर घरों के लिये डिस्चार्ज किया गया 14 नए हॉटस्पॉट बने - खोजवा बाजार हनुमान गली छित्तूपुर...

Wednesday, December 14, 2016

परिणीती चोपड़ा स्कर्ट एडजस्ट करती हुईं कैमरे में कैसे कैद हुईं

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने मंगलवार को एक मोबाइल कंपनी का नया प्रोडक्ट लॉन्च किया। इस मौके पर परिणीति ने Zara की व्हाइट शर्ट के साथ H&M की स्कर्ट कैरी की। बेशक इस आउटफिट में परिणीति काफी खूबसूरत लग रही थी। लेकिन इस शॉर्ट ड्रेस को संभाला उनके लिए मुश्किल हो रहा था। इवेंट के दौरान वे कई बार अपनी स्कर्ट एडजस्ट करती हुईं कैमरे में कैद हुईं। जिससे साफ है कि इस आउटफिट में वे बिल्कुल भी कम्फर्टेबल फील नहीं कर रही थीं। बता दें, परिणीति जल्द ही आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म ‘मेरी प्यारी बिंदू’ में नजर आएंगी।

No comments:

Post a Comment