आज Internet हमारे जीवन के अधिकांशतः क्षेत्रों में अपनी उपयोगिता को साबित कर रहा है। चाहे वह शिक्षा, चिकित्सा, रिसर्च या आय का क्षेत्र हो, यह हर जगह कारगर साबित हो रहा है। हम Internet के द्वारा एक क्लिक मात्र से ही विश्व की कोई भी जानकारी प्राप्त कर लेते है और वो भी घर बैठे। आज मै आपको ऐसे ही कुछ उपयोगी Website और उनके इस्तेमाल का तरीका बताउॅगा जिससे आप घर बैठे Online काम कर के लाखो
रूपये कमा सकते है। आपका ये थोडा अजीब जरूर लग रहा होगा कि इण्टरनेट के द्वारा कोई इतना पैसे कैसे कमा सकता है लेकिन यही सत्य है । और ये थोड़ा कठिन तो है, लेकिन नामुमकिन नही है। अगर आप इस लेख को पढ़ रहे है तो जाहिर सी बात है कि आप भी इण्रनेट का इस्तेमाल करते है और आप भी Online काम कर के पैसे कमा सकते है।
Online पैसे कमाने का 3 सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाने वाले टिप्स निम्न है-
1. ब्लाग या Website के द्वारा पैसे कमाना:
ब्लाग या Website के द्वारा पैसे कमाना सबसे आसान तरीका है। हा लेकिन इसके लिये आपको थोड़े धैर्य कि जरूरत होगी। इसमें सबसे पहले आपको एक ब्लाग बनाना होगा । ( ब्लाग के बारे में ज्यादा जानने के लिये यहा क्लिक करें ) आप अपना ब्लाग उसी विषय पर बनाये जिस विषय मे आपको अच्छी जानकारी हो और जिस विषय पर आप हमेशा कुछ ना कुछ लिख सकें। भारत के टाप 10 सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाले ब्लाग या Website में से 7 टेक्नोलाॅजी से सम्बन्धित है। ब्लाग बनाने के बाद आपको नियमित रूप से उसे अपडेट करना होगा, जो आपके ब्लाग के विजिटर्स को बढ़ाने में आपकी मदद करेगा । ध्यान दें, आपके लेख कही से कापी किया हुआ नही होना चाहीये नही तो आपके Website की रैंकिंग कभी नही बढ़ेगी तथा गुगल आपके पोस्ट को को इंडेक्स नही करेगा। जब आपका ब्लाग 6 महीना पुराना हो जाये तब आप Google Adsense पे आवेदन कर सकते है। फिर गुगल द्वारा आपके ब्लाग का रिव्यु किया जाता है। उसके बाद अधिकतम 4-5 दिन के अन्दर आपका Google Adsense Approval मिल जाता है जिसके पश्चात आप अपने ब्लाग पे Advertisement लगा सकते है। उन िAdvertisement पे किये गये क्लिक के हिसाब से आपकी कमाई होती है । तथा गुगल द्वारा आपके दिये गये पते पर, आपके द्वारा कमाई गई राशी चेक द्वारा भेज दिया जाता है। ब्लाग या Website से सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाले भारतीय श्री अमित श्रीवास्तव है जिनके ब्लाग www.labnol.org की सालाना कमाई लगभग 3000000 से ज्यादा है। ये अधिकांशतः टेक्नोलाॅजी के बारे में लिखते है।
2. Earn Money by Affiliate Marketing :
यह Online पैसे कमाने का वह तरीका है, जिसमे आप किसी और कम्पनी के प्रोडक्ट का अपने Website पे एड लगाकर पैसे कमा सकते है। बस इसके लिये आपके Website पर विजिट करने वालों की संख्या ठिक - ठाक होना चाहिये । इसके लिये आप किसी भी बड़ी इ-कामर्स कम्पनी जैसे फ्लिपकार्ट, स्नैपडील, अमेजन इत्यादी के साथ Affiliate प्रोग्राम का हिस्सा बन समते है और इनका एड अपने ब्लाग या Website पे लगाकर पैसे कमा सकते है। अब आप सोंचेंगे कि आपको इसमे पैसे कैसे मिलेंगे व क्यो? देखिये बिल्कुल आसान है माना की आप किसी पेनड्राइव का एड अपने ब्लाग पे लगा रखा है । अब यदि कोई विजिटर आपके साईट पे लगाये हुए एड पे क्लिक करके वो पेन ड्राइव खरीद लेता है, तो आपको इसमें कमीशन मिलेगा, जो आपकी कमाई है। सारे Website के नियम व शर्तें अलग - अलग होती है । कुछ तो आपके Website पे लगे हुए उनके एड बैनर पर प्रत्येक क्लिक के हिसाब से भुगतान करते है। अतः किसी भी Website का Affiliate बनने से पहले उसके नियम व शर्तें जरूर पढ़ लें। कुछ ई-कामर्स Website के Affiliate लिंक दे रहा हुॅ । जिससे आप आसानी से उनके Affiliate Partner बन सकते है।
3. Earn Money by Freelancing:
यदी आपको किसी विषय में महारत हासिल है तो आप Online काम कर के भी पैसे कमा सकते है। मै खुद Freelance काम करके औसत 10 - 15 हजार महीने का कमा लेता हुॅ, जबकि मै सिर्फ शनिवार और रविवार ही Online काम करता हॅु। ऐसी बहुत सी Website है जो ग्राफिक डिजाइनर, वेब डिजायनर, डेवलपर, डाटा इन्ट्री इत्यादी से सम्बन्धित काम देती है और काम पुरा हो जाने पर आपको पैसे देती है। कुछ Website आपसे ज्वाईनिंग चार्ज भी लेती है लेकिन फ्रि वाले Website की भी कमी नही है। मै आपको ऐसे ही कुछ Website के लिंक दे रहा हुॅ, जहा आप फ्रि में अपना एकाउन्ट बना कर काम कर सकते है। इन सारे Website के प्रोसेस लगभग एक ही जैसे है।
ये पोस्ट आपको कैसा लगा, हमें कमेंट कर के बताये ! यदि आपको कंप्यूटर या टेक्नोलॉजी से समन्धित कोई Question पूछना है तो निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपना Question टाइप करे । आपके प्रश्नों के जवाब शीघ्र ही देने की कोशिश करेंगे |
No comments:
Post a Comment