Today In Varanasi

पूर्वाह्न और शाम की रिपोर्ट मिला कर आज वाराणसी में मिले 37 नये कोरोना संक्रमित मरीज

इलाज करा रहे 10 कोरोना मरीजो को स्वस्थ घोषित कर घरों के लिये डिस्चार्ज किया गया 14 नए हॉटस्पॉट बने - खोजवा बाजार हनुमान गली छित्तूपुर...

Tuesday, December 13, 2016

What is Blog? How to Earn Money by Blog?



मेरे प्यारे दोस्तों ! एक हमारे पाठक हेमन्त कुमार जी का मेल प्राप्त हुआ था, जिसमें उन्होने Blog के बारे में व Blog से पैसे कमाने के बारे में प्रष्न पुछा था । आज हम आपको बतायेंगें की Blog क्या होता है व इससे पैसे कैसे कमाया जा सकता है।


दोस्तो ! Blog एक तरह का Personal Website होता है जहा आप किसी एक या अनेको विषयों पर अपने लेख लिख सकते है । इतना ही नही, यदी आप किसी विषय या कला में पारंगत है तो Blog के माध्यम से पुरे विष्व भर के लोगों के साथ अपने कला या विषय को साझा कर सकतें है। Blog लिखने वाले को Blogger और इस प्रक्रिया को Blogging कहा जाता है और जो लेख आप यहा लिखते है उसे Post कहा जाता है। आपके Blog के पोस्ट विडियो, आडियो, फोटो या टैक्स्ट के रूप में हो सकते है। आप अपना Blog विभिन्न वेबसाईटों के मदद से बिल्कुल फ्रि में बना सकते है। आज - कल ब्लागिंग के लिये सर्वाधिक प्रयोग कि जाने वाली साईट है Blogger.com और Wordpress.com ये दोनो साईट फ्रि में आपको अपना Blog बनाने की सुविधा प्रदान करती है |

अब बात करते है Blog  से पैसे कमाने की । दोस्तों ! बहुत ही कम लोगों को पता होगा की Blog से हर महीने लाखों रूपये कमाये जा सकतें है और लोग कमा भी रहे है। अगर आपका Blog अंग्रेजी मे है तो आपकी कमाई जल्द ही प्रारम्भ हो सकती है लेकिन अगर आप अपना Blog हिन्दी में बना रहे है तो इसके लिये आपको थोडा इंतजार करना पड सकता है। आपके Blog का सक्सेस होना इस बात पर निर्भर करता है कि आपके ब्लाग का कन्टेन्ट कितना प्रभावशाली व युनिक है। मतलब , ये की आपने जिस विषय पे अपने लेख पोस्ट किये है वो कितने उपयोगी है। Blog बनाने के बाद आप नियमित रूप से Blog को अपडेट करें । सप्ताह में कम से कम दो पोस्ट तो अवष्य करें  । कभी भी किसी और वेबसाईट या Blog के कन्टेन्ट को अपने Blog मे पेस्ट ना करें । ऐसा करने पर आपके साईट की रैंकिंग नही बढेगी  और आपने जहाॅ से कन्टेन्ट काॅपी किया है, वो आपके खिलाफ कापीराईट एक्ट के तहत षिकायत दर्ज करवा सकता है । प्रारम्भिक दौर में आपको काफी धैर्य की आवष्यकता होगी क्योकिं हो सकता है आपके Blog के ट्रैफिक बढने में थोडा वक्त लगे। परन्तु आप धैर्यता पुर्वक अपना काम करते रहे । अपने Blog पे ट्रैफिक लाने के किये SEO तथा SMO भी करते रहे।

जब आपकि Blog मिनीमम 6 महीने का हो जाये और ट्रैफिक अच्छी हो जाये , तब आप Blog को Google Adsense पे रजिस्टर कर सकते है। Google Adsense पे रजिस्टर करने के बाद दो  - तीन दिनों में Approval मिल जाता है। उसके बाद आप अपने Blog पे  लगा सकते है और अपनी कमाई स्टार्ट कर सकते है। ध्यान रहे , आपके Blog पे जितना ही ज्यादा विजिटर्स होगें, आपके लिये उतना ही बेहतर होगा। इसलिये  कुछ नया पोस्ट करें जिसे लोग बिना बोर हुए पढ सकें और आपके Blog पे विजिट करते रहे। आगें के पोस्ट में मै आपको SEO, SMO  व Google Adsense के बारे में विस्तार पुर्वक बताउंगा । आशा है की आप को यह लेख भी जरूर पसन्द आया होगा ।

No comments:

Post a Comment