Today In Varanasi

पूर्वाह्न और शाम की रिपोर्ट मिला कर आज वाराणसी में मिले 37 नये कोरोना संक्रमित मरीज

इलाज करा रहे 10 कोरोना मरीजो को स्वस्थ घोषित कर घरों के लिये डिस्चार्ज किया गया 14 नए हॉटस्पॉट बने - खोजवा बाजार हनुमान गली छित्तूपुर...

Tuesday, December 13, 2016

फटी एडि़यों को कोमल बनाएगा ये असरदार घरेलु नुस्खा



मौसम में बदलाव आने के साथ हाथों और पैरों की त्वचा पर भी असर पड़ता है। पैरों की फटी एडियां तो आपको किसी के सामने शर्मिंदा करने के लिए काफी है। आपको सर्दी के मौसम में अपने पैरों की बहुत देखभाल करनी पड़ती है। अगर फटी एडियों पर समय रहते ध्यान न दिया जाएं तो पैरों की दरारे जल्दी भरने का नाम नहीं लेती। आज हम आपको फटी एडि़यों से राहत पाने के लिए एक असरदार नुस्खे के बारे में बता रहे हैं। जिसके इस्तेमाल से आप इस परेशानी से छुटकारा पा सकते हैं।
जरूरी सामान
– 1/4 कप लिस्टरीन(माउथ वॉश)
– 1/4 कप सिरका
– 1/2 कप गर्म पानी
इस्तेमाल का तरीका
1. सारी सामग्री को एक साथ मिला लें और इसे(जितना आप चाहें) गुनगुना कर लें।
2. इसमें 10-15 मिनटोें के लिए पैरों को भिगोकर रखें।
3. बाद में पैरों को कपड़े के साथ साफ कर लें और डैड स्किन को रगड़ कर उतार दें।
4. इसके बाद कोई क्रीम पैरों पर लगा लें
5.आपको पैर नर्म और मुलायम हो जाएंगे।

No comments:

Post a Comment