मौसम में बदलाव आने के साथ हाथों और पैरों की त्वचा पर भी असर पड़ता है। पैरों की फटी एडियां तो आपको किसी के सामने शर्मिंदा करने के लिए काफी है। आपको सर्दी के मौसम में अपने पैरों की बहुत देखभाल करनी पड़ती है। अगर फटी एडियों पर समय रहते ध्यान न दिया जाएं तो पैरों की दरारे जल्दी भरने का नाम नहीं लेती। आज हम आपको फटी एडि़यों से राहत पाने के लिए एक असरदार नुस्खे के बारे में बता रहे हैं। जिसके इस्तेमाल से आप इस परेशानी से छुटकारा पा सकते हैं।
जरूरी सामान
– 1/4 कप लिस्टरीन(माउथ वॉश)
– 1/4 कप सिरका
– 1/2 कप गर्म पानी
इस्तेमाल का तरीका
1. सारी सामग्री को एक साथ मिला लें और इसे(जितना आप चाहें) गुनगुना कर लें।
2. इसमें 10-15 मिनटोें के लिए पैरों को भिगोकर रखें।
3. बाद में पैरों को कपड़े के साथ साफ कर लें और डैड स्किन को रगड़ कर उतार दें।
4. इसके बाद कोई क्रीम पैरों पर लगा लें
5.आपको पैर नर्म और मुलायम हो जाएंगे।
No comments:
Post a Comment