Today In Varanasi

पूर्वाह्न और शाम की रिपोर्ट मिला कर आज वाराणसी में मिले 37 नये कोरोना संक्रमित मरीज

इलाज करा रहे 10 कोरोना मरीजो को स्वस्थ घोषित कर घरों के लिये डिस्चार्ज किया गया 14 नए हॉटस्पॉट बने - खोजवा बाजार हनुमान गली छित्तूपुर...

Sunday, October 1, 2017

महात्मा गांधी के पोते की ग्लैमरस पोती

गांधीजी को देश ही नहीं, पूरी दुनिया में याद किया जाता है। लाखों लोग उन्हें अपना आदर्श मानते हैं।  हम गांधीजी के बारे में बहुत कुछ पढ़ते-सुनते हैं, लेकिन बहुत से लोग उनके परिवार के बारे में नहीं जानते। परिवार की बात करें तो उनके पोते-पोतियां और उनके 154 वंशज आज 6 देशों में रह रहे हैं। इन्हीं में से एक उनके बड़े बेटे हरिलाल के बेटे कांतिलाल भी हैं। हीरालाल गांधी के बेटे कांतिलाल अपने दादा से काफी प्रभावित थे। 12 मार्च 1930 से महात्मा गांधी ने अहमदाबाद के साबरमती आश्रम से दांडी कूच की शुरुआत की थी, उस कूच में कांतिलाल शामिल हुए थे और उस समय उनकी उम्र 20 साल थी।



- आजादी के बाद कांतिलाल का पूरा परिवार अमेरिका में बस गया और मेधा उन्हीं की बेटी हैं।
- मेधा गांधी अपने परिवार के साथ अमेरिका में रहती हैं। उनकी पहचान कॉमेडी राइटर, पैरोडी प्रोड्यूसर और वॉइस टैलेंट के रूप में भी है।
- मेधा अमेरिका के ओहियो में पहले विख्यात 'Dave And Show' की प्रोड्यूसर थीं। फिलहाल वे 'Matty In The Morning Show' की प्रोड्यूसर हैं।
- मेधा अपनी ग्लैमरस लाइफ के कारण चर्चा में रहती हैं। इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनकी फोटोज को हजारों लाइक्स मिली हैं।
- मेधा अक्सर सोशल इवेंट्स में भी नजर आती हैं।

No comments:

Post a Comment