Today In Varanasi

पूर्वाह्न और शाम की रिपोर्ट मिला कर आज वाराणसी में मिले 37 नये कोरोना संक्रमित मरीज

इलाज करा रहे 10 कोरोना मरीजो को स्वस्थ घोषित कर घरों के लिये डिस्चार्ज किया गया 14 नए हॉटस्पॉट बने - खोजवा बाजार हनुमान गली छित्तूपुर...

Tuesday, October 3, 2017

Bigg Boss 1st Day: 'भाभीजी' ने लिया पंगा तो दाऊद के दामाद पर भड़कीं सपना

शो के पहले दिन ही घर में कंटेस्टेंट के बीच गहमागहमी नजर आई।


शिल्पा और विकास के बीच लड़ाई

- 'बिग बॉस' के घर में पहले दिन सुबह ही शिल्पा और विकास के बीच लड़ाई शुरू हो गई।
- झगड़े में जहां शिल्पा खुद को सही साबित करती दिखीं तो वहीं विकास ने उन्हें शो में रहे रवैए को लेकर गलत बताया।
- विकास ने उन्हें सबके सामने 'साइको' और 'मेंटली चैलेंज पर्सन' भी बुलाया।
- ऐसे में घर के बाकी मेंबर्स बीचबचाव करते दिए और फाइनली शिल्पा ने समझदारी दिखते हुए उस जगह से हटना ही समझा।

जुबैर खान और सपना चौधरी

- सुबह के दौरान जब दाऊद के दामाद जुबैर खान सभी कंटेस्टेंट के साथ बैठे हुए उसी वक्त उन्होंने एक एडल्ट जोक कहा ।

- इस जोक पर सपना चौधरी काफी भड़क गईं। उन्होंने जुबैर को न सिर्फ लड़कियों के बीच ऐसे जोक न सुनाने कही बात कही बल्कि भाषा पर कंट्रोल रखने की सलाह भी दी।

- इसी बीच कंटेस्टेंट पुनीश शर्मा भी सपना की बात को सही बताते हुए जुबैर को समझाने लगे।

- ऐसे में जुबैर अपनी गलती मानने की बजाय पुनीश पर भड़क गए। दोनों एक-दूसरे को काफी बुरा भला कह रहे थे जबकि जुबैर हाथापाई पर आमादा हो गए। और गुस्से में उन्होंने अपना कुर्ता तक निकालकर फेंक दिया। हालांकि बाकी कंटेस्टेंट बीच बचाव में आए और मामला शांत हो गया।

No comments:

Post a Comment