संजय लीला भंसाली (डायरेक्टर ) की फिल्म 'पद्मावती' में शाहिद कपूर और दीपिका पादुकोण के लुक बाद मंगलवार को रणवीर सिंह का लुक सामना आया है। रणवीर के सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी के लुक में दो पोस्टर रिलीज किए गए हैं। पहले पोस्टर में वे पानी में बैठे हैं और खतरनाक तरीके से देख रहे हैं और दूसरे पोस्टर में वे सिर पर ताज सजाए अपने आप को आईने में देख रहे हैं।
रणवीर का खिलजी लुक जारी होते ही ट्विटर पर उनके लुक को लेकर फैंस के कमैंट्स की लाइन लग गई । सोशल मीडिया पर कोई उनके इस लुक को खतरनाक बताया जा रहा है तो कोई कह रहा है कि रणवीर का ये ट्रांसफॉर्मेशन कमाल का है।
एक ने कमेंट किया 'मार ही डालोगे'...
रणवीर सिंह ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट फिल्म में अपने लुक के दोनों पोस्टर को शेयर किया है। साथ ही उन्होंने फैन्स द्वारा किए गए कमेंट्स के लिए थैंक्स भी कहा है।
एक फैन ने कमेंट किया, 'मैंने आजतल इतना खरतनाक पोस्टर नहीं है, ये आग लगा देगा'।
इसी तरह रणवीर के अन्य फैन्स में भी उनके लुक पर कमेंट्स किए हैं। ये फिल्म इसी साल एक दिसंबर को रिलीज होगी। फिल्म में दीपिका पादुकोण रानी पद्मावती का किरदार निभा रही है तो शहिद कपूर राजारावल रतन सिंह का रोल प्ले कर रहे हैं।
Today In Varanasi
पूर्वाह्न और शाम की रिपोर्ट मिला कर आज वाराणसी में मिले 37 नये कोरोना संक्रमित मरीज
इलाज करा रहे 10 कोरोना मरीजो को स्वस्थ घोषित कर घरों के लिये डिस्चार्ज किया गया 14 नए हॉटस्पॉट बने - खोजवा बाजार हनुमान गली छित्तूपुर...
Wednesday, October 4, 2017
'खिलजी' लुक के लिए इतना ट्रांसफॉर्म हुए रणवीर कि फैन बोले- 'मार ही डालोगे' क्या
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
अब बहुत कम दिखाई देता है उल्लू। ऐसा माना जाता है कि उल्लू से नजरें मिलने के बाद इंसान के पांव वहीं जमा हो जाते हैं। व्यक्ति अपनी जगह से जस स...
-
धर्म ग्रंथों के अनुसार, देवी दुर्गा की पूजा करने से भक्तों की हर मनोकामना पूरी हो सकती है। लेकिन दुर्गासप्तशती का स्थान महत्वपूर्ण है। जो व्...
-
सुहागरात पर वैवाहिक जोड़े क्या करते हैं यह जानने के लिए आप बहुत ही उत्साहित हो गये हो। तो अब आपका ज़्यादा समय ना लेते हुए हम आपको दिखाएंगे कि ...
-
हिंदू धर्म में शादी से संबंधित कई परंपराएं निभाई जाती हैं जैसे कि सुहागरात की रस्म। शादी की पहली रात में दुल्हन अपने दुल्हे को बादाम और केसर...
-
मंगलवार को मंगल ग्रह का वार माना गया है। हनुमानजी मंगलवार के देव माने जाते हैं। हनुमानजी की पूजा सबसे जल्दी मनोकामनाएं पूर्ण करने वाली मानी ...
No comments:
Post a Comment