Today In Varanasi

पूर्वाह्न और शाम की रिपोर्ट मिला कर आज वाराणसी में मिले 37 नये कोरोना संक्रमित मरीज

इलाज करा रहे 10 कोरोना मरीजो को स्वस्थ घोषित कर घरों के लिये डिस्चार्ज किया गया 14 नए हॉटस्पॉट बने - खोजवा बाजार हनुमान गली छित्तूपुर...

Friday, July 10, 2020

पूर्वाह्न और शाम की रिपोर्ट मिला कर आज वाराणसी में मिले 37 नये कोरोना संक्रमित मरीज

  • इलाज करा रहे 10 कोरोना मरीजो को स्वस्थ घोषित कर घरों के लिये डिस्चार्ज किया गया

  • 14 नए हॉटस्पॉट बने - खोजवा बाजार हनुमान गली छित्तूपुर, गौतम विहार कॉलोनी बसही, रोहित नगर एक्सटेंशन नरिया, प्रभात नगर कॉलोनी नगवा, दुर्गा मंदिर हुकूलगंज, शंकर जी मंदिर मंडुवाडीह चौराहा, गायघाट, भरैति शिवपुर, बड़ी पटिया ओम हरी अपार्टमेंट बजरडीहा, मंगारी बाजार, केदार नगर कॉलोनी, मां वैष्णो देवी कॉलोनी चितईपुर, मंगला गौरी रामघाट तथा नेशनल पब्लिक स्कूल के पास

  • जिले में कुल एक्टिव कोरोना मरीजो की संख्या हुआ 302, जबकि एक्टिव हॉटस्पॉट हैं 229



वाराणसी। जिले में गुरुवार शाम पांच बजे से लेकर शुक्रवार शाम पांच बजे तक की रि‍पोर्ट बीएचयू लैब से प्राप्‍त हो गयी है। इसके अनुसार पि‍छले 24 घंटे में 37 नये कोरोना के मामले सामने आये हैं। बता दें कि‍ गुरुवार को 38 कोरोना संक्रमि‍त मरीज मि‍ले थे, जि‍सके बाद लगातार दूसरे दि‍न संक्रमि‍त मरीजों की इतनी बड़ी तादात सामने आयी है।
गुरुवार शाम पांच बजे से लेकर शुक्रवार दि‍न के 11 बजे तक 18 कोरोना पॉजि‍टि‍व मरीज मि‍ले, जबकि‍ दि‍न के 11 बजे से शाम 5 बजे तक 19 नये मरीज मि‍ले हैं। इस प्रकार 24 घंटे में कुल 37 कोरोना संक्रमि‍त मरीज सामने आये हैं। वहीं शुक्रवार को 10 पुराने मरीज ठीक होने के बाद डि‍स्‍चार्ज कि‍ये गये हैं।
आज मि‍ले कोरोना संक्रमि‍त मरीज...
46 वर्षीय पुरुष, नि‍वासी खोजवां बाजार, हनुमान गली, भेलूपुर, साड़ी के प्रिंटिग का काम करते हैं।
44 वर्षीय पुरुष, नि‍वासी गौतम वि‍हार कॉलोनी, बसही, शि‍वपुर।
31 वर्षीय पुरुष, नि‍वासी रोहि‍त नगर एक्‍स्‍टेंशन, नरि‍या, सुंदरपुर, एक्‍सि‍स बैंक महमूरगंज में कार्यरत।
67 वर्षीय पुरुष, नि‍वासी रोहि‍त नगर, मंगलम टॉवर, लंका, प्रोफेसर, बीएचयू एग्रीकल्‍चर कॉलेज।
46 वर्षीय पुरुष, नि‍वासी प्रभात नगर कॉलोनी, लंका, पीडब्‍ल्‍यूडी वि‍भाग में कार्यरत।
69 वर्षीय पुरुष, नि‍वासी जवाहर नगर कॉलोनी, भेलूपुर, नवजीवन अस्‍पताल के समीप। रेशम व्‍यापारी।
62 वर्षीय महि‍ला, नि‍वासी जवाहर नगर कॉलोनी, भेलूपुर, नवजीवन अस्‍पताल के समीप। गृहणी हैं।
9 वर्षीय बालक, नि‍वासी जवाहर नगर कॉलोनी, भेलूपुर, नवजीवन अस्‍पताल के समीप। छात्र है।
4 वर्षीय बालक, नि‍वासी जवाहर नगर कॉलोनी, भेलूपुर, नवजीवन अस्‍पताल के समीप।
36 वर्षीय महि‍ला, नि‍वासी जवाहर नगर कॉलोनी, भेलूपुर, नवजीवन अस्‍पताल के समीप। गृहणी हैं।
54 वर्षीय पुरुष, नि‍वासी दुर्गामंदि‍र, हुकुलगंज, पुलि‍सकर्मी, चंदौली में तैनात।
62 वर्षीय पुरुष, नि‍वासी मंडुआडीह चौराहा, शि‍व मंदि‍र के समीप, कोई काम नहीं करते।
25 वर्षीय पुरुष, नि‍वासी चंदुआ छि‍त्‍तूपुर, सि‍गरा, यूपी जल नि‍गम नदेसर में अकाउंटेंट।
52 वर्षीय पुरुष, नि‍वासी लल्‍लापुरा। पान की दुकान है।
28 वर्षीय पुरुष, नि‍वासी गाय घाट, थाना आदमपुर। जनरल स्‍टोर है।
34 वर्षीय पुरुष, नि‍वासी शि‍वपुर, भारती।
9 वर्षीय बालक, नि‍वासी शि‍वदासपुर, नई बस्‍ती, मंडुआडीह, छात्र है। ये पहले मि‍ले कोरोना पॉजि‍टि‍व मरीज के कॉन्‍टेक्‍ट ट्रेसिंग से सामने आया है।
65 वर्षीय पुरुष, नि‍वासी शि‍वदासपुर, नई बस्‍ती, मंडुआडीह, छात्र है। ये पहले मि‍ले कोरोना पॉजि‍टि‍व मरीज के कॉन्‍टेक्‍ट ट्रेसिंग से सामने आये हैं।
36 वर्षीय पुरुष, नि‍वासी काजीपुरा, सोनि‍या, सि‍गरा, मि‍ठाई का कवर बनाने का काम करते हैं।
18 वर्षीय पुरुष, नि‍वासी काजीपुरा सोनि‍या, छात्र हैं।
55 वर्षीय पुरुष, नि‍वासी बड़ी पटि‍या, ओम हरि‍ अपार्टमेंट के समीप, बजरडीहा। कपडे के व्‍यापारी हैं।
39 वर्षीय पुरुष, नि‍वासी रामनगर, मछरहट्टा। मदर डेयरी में सेल्‍समैन हैं।
28 वर्षीय पुरुष, नि‍वासी बालाजी कॉलोनी, ट्रॉमा सेंटर के पीछे, लंका। ट्रॉमा सेंटर में कार्य करते हैं।
57 वर्षीय महि‍ला, नि‍वासी मानसरोवर, पांडेय हवेली, भेलूपुर, गृहणी हैं।
30 वर्षीय पुरुष, नि‍वासी मंगारी बाजार, थाना फूलपुर, मुम्‍बई में सॉफ्टवेयर इंजीनि‍यर हैं।
43 वर्षीय पुरुष, नि‍वासी केदारनगर कॉलोनी, सुंदरपुर। डीआरएम ऑफि‍स में कार्यरत।
70 वर्षीय महि‍ला, नि‍वासी लहरतारा, गृहणी हैं।
26 वर्षीय महि‍ला, नि‍वासी पठानी टोला, चौक, गृहणी हैं।
23 वर्षीय पुरुष, धनवंतरी छात्रावास, बीएचयू, डॉक्‍टर हैं बीएचयू में।
24 वर्षीय पुरुष, नि‍वासी पहड़ि‍या टाउनहॉल, बुद्धा सि‍टी कॉलोनी, सारनाथ, छात्र हैं। ये पहले मि‍ले कोरोना पॉजि‍टि‍व मरीज के कॉन्‍टेक्‍ट ट्रेसिंग से सामने आये है।
27 वर्षीय पुरुष, नि‍वासी पहड़ि‍या टाउनहॉल, बुद्धा सि‍टी कॉलोनी, सारनाथ, छात्र हैं। ये पहले मि‍ले कोरोना पॉजि‍टि‍व मरीज के कॉन्‍टेक्‍ट ट्रेसिंग से सामने आये है।
45 वर्षीय महि‍ला, नि‍वासी पहड़ि‍या टाउनहॉल, बुद्धा सि‍टी कॉलोनी, सारनाथ, गृहणी हैं। ये पहले मि‍ले कोरोना पॉजि‍टि‍व मरीज के कॉन्‍टेक्‍ट ट्रेसिंग से सामने आयी है।
52 वर्षीय महि‍ला, नि‍वासी मां वैष्‍णो देवी कॉलोनी, कंदवा, चि‍तईपुर। गृहणी हैं। ये पहले मि‍ले कोरोना पॉजि‍टि‍व मरीज के कॉन्‍टेक्‍ट ट्रेसिंग से सामने आयी है।
67 वर्षीय पुरुष, नि‍वासी मंगला गौरी, रामघाट, थाना कोतवाली। रि‍टायर्ड टीचर हैं।
32 वर्षीय पुरुष, नि‍वासी नगवां, नेशनल पब्‍लि‍क स्‍कूल के समीप, लंका, इलेक्‍ट्रि‍क मैकेनि‍क हैं।
30 वर्षीय पुरुष, आशीर्वाद अस्‍पताल।
46 वर्षीय पुरुष, नि‍वासी चहमामा, दालमंडी, ये सेल्‍स मैन हैं।
इस प्रकार वाराणसी जनपद में कुल कोरोना मरीजों की संख्या अब 760 हो गयी है। जबकि 432 मरीज स्वस्थ होकर अपने अपने घरों के लिए डिस्चार्ज कि‍ये जा चुके हैं।
वर्तमान में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 302 है तथा 26 लोगों की अबतक मृत्यु हो चुकी है।
खोजवा बाजार हनुमान गली छित्तूपुर, गौतम विहार कॉलोनी बसही, रोहित नगर एक्सटेंशन नरिया, प्रभात नगर कॉलोनी नगवा, दुर्गा मंदिर हुकूलगंज, शंकर जी मंदिर मंडुवाडीह चौराहा, गायघाट, भरैति शिवपुर, बड़ी पटिया ओम हरी अपार्टमेंट बजरडीहा, मंगारी बाजार, केदार नगर कॉलोनी, मां वैष्णो देवी कॉलोनी चितईपुर, मंगला गौरी रामघाट तथा नेशनल पब्लिक स्कूल के पास नगवां शहीद 14 नये हॉटस्पॉट बनाए गए। अब तक कुल 371 हॉटस्पॉट में से 186 रेड जोन में, 43 ऑरेंज जोन में तथा 142 ग्रीन जोन में है। वर्तमान समय में एक्टिव हॉटस्पॉट 229 है।
शुक्रवार को जांच के लि‍ये 228 लोगों के सैंपल लि‍ये गये हैं। अबतक 15,037 सैंपल लि‍ये जा चुके हैं। इनमें से 13,338 सैंपल की रि‍पोर्ट प्राप्‍त हो चुकी है। इनमें से 12,578 रि‍पोर्ट नि‍गेटि‍व है। अभी 1699 सैंपल के परि‍णाम आना शेष हैं।

No comments:

Post a Comment