Today In Varanasi

पूर्वाह्न और शाम की रिपोर्ट मिला कर आज वाराणसी में मिले 37 नये कोरोना संक्रमित मरीज

इलाज करा रहे 10 कोरोना मरीजो को स्वस्थ घोषित कर घरों के लिये डिस्चार्ज किया गया 14 नए हॉटस्पॉट बने - खोजवा बाजार हनुमान गली छित्तूपुर...

Monday, December 19, 2016

तेलंगाना की एक अदालत ने यासीन भटकल और चार अन्य आरोपियों को सुनाई फांसी की सजा

तेलंगाना की एक अदालत ने इंडियन मुजाहिदीन (आइएम) के वरिष्ठ कमांडर अहमद सिद्दीबप्पा जरार उर्फ यासीन भटकल और चार अन्य आरोपियों को 2013 में दिलसुखनगर में हुए दोहरे बम धमाकों के मामले में दोषी करार देते हुए आज मौत की सजा सुनाई।

एक स्थानीय अदालत ने 2013 में दिलसुखनगर में हुए दोहरे बम धमाकों की साजिश रचने और धमाकों को अंजाम देने के दोषी यासीन भटकल, असदुल्लाह अख्तर, तहसीन अख्तर, रियाज भटकल और जिया उर रहमान उर्फ वकास को मौत की सजा सुनाई है। गौरतलब है कि 21 फरवरी 2013 को हैदराबाद के दिलसुखनगर बाजार में हुए दोहरे बम धमाके में 18 लोगों की मौत हो गई थी और एक गर्भवती महिला समेत 131 लोग घायल हो गए थे।

No comments:

Post a Comment