Today In Varanasi

पूर्वाह्न और शाम की रिपोर्ट मिला कर आज वाराणसी में मिले 37 नये कोरोना संक्रमित मरीज

इलाज करा रहे 10 कोरोना मरीजो को स्वस्थ घोषित कर घरों के लिये डिस्चार्ज किया गया 14 नए हॉटस्पॉट बने - खोजवा बाजार हनुमान गली छित्तूपुर...

Saturday, December 17, 2016

शनिवार को भूलकर भी न करे ये 7 गलतियां, वरना हो जाएगी किस्मत खराब…

अक्सर शनिवार के दिन हमारे मन में क्या करने और क्या न करने को लेकर हमारे मन में कई सवाल खड़े हो जाते हैँ। जिसके चलते शनिदेव को प्रसन्न करने के चक्कर में हम वो कई बार वो काम भी नहीं कर पाते जो सही हैं। आज हम आपको कुछ ऐसी वस्तुओं के बारे में बताएंगे जिन्हें कभी भी शनिवार के दिन खरीदना नहीं चाहिए। क्योंकि ऐसा करना शनिदेव को रुष्ट कर सकता है और उनके क्रोधित होते ही दुर्भाग्य का साया व्यक्ति के सिर पर मंडराने लगता है।

# शनिवार के दिन कभी लोहा नहीं खरीदना चाहिए।

# इसके अलावा शनिवार के दिन नमक खरीदना भी घर में दरिद्रता लाता है।

# लकड़ी ख़रीदने के लिए कभी शनिवार के दिन का चयन नहीं करना चाहिए।

# शनिवार के दिन सरसो का दान किया जाता है, लेकिन कभी सरसो का तेल या सरसो के दाने नहीं खरीदे जाते।

# शनि देवता पर काली उड़द भी चढ़ाई जाती है इसीलिए ऐसी मान्यता है कि वह भी नहीं खरीदनी चाहिए।

# काले तिल या काली मिर्च भी शनिवार के दिन नहीं खरीदनी चाहिए।

# जूते या काले कपड़े खरीदने के लिए भी शनिवार का दिन सही नहीं है।

# किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक समान या छाता भी शनिवार के दिन नहीं खरीदना चाहिए।

No comments:

Post a Comment