Today In Varanasi

पूर्वाह्न और शाम की रिपोर्ट मिला कर आज वाराणसी में मिले 37 नये कोरोना संक्रमित मरीज

इलाज करा रहे 10 कोरोना मरीजो को स्वस्थ घोषित कर घरों के लिये डिस्चार्ज किया गया 14 नए हॉटस्पॉट बने - खोजवा बाजार हनुमान गली छित्तूपुर...

Tuesday, December 13, 2016

तूफानी बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल भारत के खिलाफ सीरीज से पहले किया बङा ऐलान



सिडनी,2 दिसम्बर| आस्ट्रेलिया के तूफानी बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल की कोशिश टेस्ट टीम में वापसी की है। इस सत्र में टीम से बाहर रहे मैक्सवेल अगले साल भारत दौरे पर टीम के साथ आना चाहते हैं। मैक्सेवल को इसी साल जून में वेस्टइंडीज दौरे पर एकदिवसीय टीम में शामिल नहीं किया गया था। इसके बाद वह श्रीलंका के खिलाफ सितंबर में हुई श्रृंखला में भी नहीं चुने गए थे।
हालांकि उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ पहले टी-20 मैच में 145 रनों की तूफानी पारी खेली थी। मैक्सवेल ने कहा है कि उन्होंने टीम से बाहर जाने के बाद अपनी तकनीक और मानसिकत पर बहुत काम किया है।
वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने मैक्सवेल के हवाले से लिखा, “मेरा ध्यान इस समय भारत के खिलाफ होने वाली श्रृंखला पर है।
चाहे वह सफेद गेंद से हो या किसी और गेंद से।” उन्होंने कहा, “टीम में न चुना जाना बेहद निराशजनक था। लेकिन जैसा मैंने कहा कि आने वाले दिनों में काफी टेस्ट मैच होने वाले हैं। उन्होंने साफ कर दिया है कि वह किस दिशा में जाने वाले हैं।

No comments:

Post a Comment