Today In Varanasi

पूर्वाह्न और शाम की रिपोर्ट मिला कर आज वाराणसी में मिले 37 नये कोरोना संक्रमित मरीज

इलाज करा रहे 10 कोरोना मरीजो को स्वस्थ घोषित कर घरों के लिये डिस्चार्ज किया गया 14 नए हॉटस्पॉट बने - खोजवा बाजार हनुमान गली छित्तूपुर...

Tuesday, December 20, 2016

करीना और सैफ़ के बेटे का नाम जानकर आप हिल जाएंगे…

लो भाई आ गई आज की सबसे बड़ी खुशखबरी। करीना कपूर खान और सैफ अली खान एक बेटे के पैरेंट्स बन गए हैं। करीना ने सुबह 7.30 बजे ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में बेटे को जन्म दिया है। अभी बेटे की तस्वीरें सामने नहीं आई हैं।

सैफ अली खान ने ट्वीट कर खुद ये खुशखबरी अपने फैंस को दी है। उन्होंने लिखा कि मैं और करीना एक बेटे के पैरेंट्स बन गए हैं। साथ ही करण जौहर ने ट्वीट कर लिखा, ‘My Bebo Had A Baby Boy #TaimurAliKhan’। बेबो को बेटा हुआ है। करण के मुताबिक, बेटे का नाम तैमूर अली खान रखा गया है।

No comments:

Post a Comment