Today In Varanasi

पूर्वाह्न और शाम की रिपोर्ट मिला कर आज वाराणसी में मिले 37 नये कोरोना संक्रमित मरीज

इलाज करा रहे 10 कोरोना मरीजो को स्वस्थ घोषित कर घरों के लिये डिस्चार्ज किया गया 14 नए हॉटस्पॉट बने - खोजवा बाजार हनुमान गली छित्तूपुर...

Friday, December 16, 2016

महिला शिक्षक के पुराने नोट बदलने के तरीके को जानकर चौंक जाएंगे आप!!!

लरामपुर जिले के पंचायत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजपुर(बुढ़ाबगीचा) की महिला शिक्षक गीता गुप्ता को निलंबित कर दिया गया है। महिला शिक्षक के खिलाफ छात्रों से पुराने नोट बदलवाने की शिकायत मिली थी।
जांच में जब यह सही पाई गई तो जिला पंचायत सीईओ ने कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया। जानकारी के अनुसार नोटबंदी के बाद महिला शिक्षक ने 15 छात्र/छात्राओं को फेल करने की धमकी देकर उनसे 4-4 हजार रुपए बच्चों के खाते में जमा कर बदलवाए थे। बच्चों भी डर टीचर की धमकी से डर गए थे। इस दौरान टीचर द्वारा धमकी देकर नोट बदलने की शिकायत पंचायत में हुई। प्राथमिक जांच में सीईओ ने यह बात सही पाई। जिसके बाद उन पर कार्रवाई की गई।

No comments:

Post a Comment