लखनऊ (28 दिसंबर): समाजवादी पार्टी में टिकट बटवारे को लेकर मचे दंगल के बीच मुलायम सिंह सामने आए और 325 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी। इस लिस्ट में सीएम अखिलेश यादव के कई करीबियों को पत्ता कट गया। यहां तक की अखिलेश के मंत्री तक को लिस्ट में शामिल नहीं किया गया।
इन नेताओं का कटा टिकट…
– पवन पांडे शामिल हैं, वो आशू मलिक को धक्का देने के लिए खबरों में रहे थे।
– मंत्री अरविंद सिंह जो बाराबंकी से एमएलए हैं और अखिलेश के भी करीबी हैं। इनकी जगह बेनी प्रसाद वर्मा के
बेटे राकेश वर्मा को बाराबंकी से टिकट मिला है।
– मंरामगोविंद चौधरी मंत्री बलिया को टिकट नहीं मिला।
– सुल्तानपुर से MLA अरुण वर्मा का टिकट कटा। ये अखिलेश से चहेते हैं।
– अखिलेश के करीबी कमाल अख्तर का टिकट कट गया है।
– अरुण वर्मा एमएलए सुल्तानपुर को टिकट नहीं मिला, ये अखिलेश के चहेते थे।
यानि साफ है इस लिस्ट में अखिलेश की नहीं बल्कि शिवपाल की चली है। शिवपाल जिन लोगों को नहीं चाहते आज उन सभी का टिकट कट गया और झटका अखिलेश यादव को लगा है। क्योंकि कुछ दिन पहले अखिलेश ने जो सूची मुलायम सिंह को सौंपी थी उसमें इन सभी का नाम शामिल था। इस नई लिस्ट से शिवपाल का खेमा बेहद खुश है, क्योंकि उनके पसंद के उम्मीदवारों के सभी लोगों के नाम इस लिस्ट में शामिल हैं।
जिनको टिकट मिला है, उनका नाम हैं…
– कानपुर कैंट से अतीक अहमद को टिकट मिला है। अखिलेश अतीक अहमद के खिलाफ थे।
– गायत्री प्रजापति को भी टिकट मिला है।
– नारद राय को भी टिकट दिया गया है।
– ओम प्रकाश सिंह को लिस्ट में जगही मिली है।
– आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम रामुपर के स्वार से चुनाव लड़ेंगे।
– शादाब फातिमा भी नई लिस्ट में शामिल हैं। ओमप्रकाश और शादाब को को अखिलाश ने मंत्रिमंडल से बर्खास्त
किया था।
हाल के दिनों में सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव के भाई शिवपाल यादव के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर खींचतान साफ दिखाई दी। अखिलेश ने अपने पसंदीदा उम्मीदवारों की लिस्ट मुलायम को सौंपी थी, जिस पर शिवपाल ने नाराजगी जताई थी। इस पर पार्टी सुप्रीमो ने कहा कि सबने अपने-अपने हिसाब से लिस्ट भेजी है। जितना संभव हो सका है उन्होंने एडजस्ट करने की कोशिश की है, लेकिन फाइनल सूची उनकी पसंद की है। लिस्ट से पता चलता है शिवपाल का प्रभुत्व ज्यादा नजर आता है। शिवपाल के चहेतों की इस लिस्ट में भरमार है।वहीं इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम की उम्मीदवारी पर पूछे गए सवाल पर मुलायम ने कहा कि अखिलेश जहां से चाहें चुनाव लड़ सकते हैं।
Today In Varanasi
पूर्वाह्न और शाम की रिपोर्ट मिला कर आज वाराणसी में मिले 37 नये कोरोना संक्रमित मरीज
इलाज करा रहे 10 कोरोना मरीजो को स्वस्थ घोषित कर घरों के लिये डिस्चार्ज किया गया 14 नए हॉटस्पॉट बने - खोजवा बाजार हनुमान गली छित्तूपुर...
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
अब बहुत कम दिखाई देता है उल्लू। ऐसा माना जाता है कि उल्लू से नजरें मिलने के बाद इंसान के पांव वहीं जमा हो जाते हैं। व्यक्ति अपनी जगह से जस स...
-
धर्म ग्रंथों के अनुसार, देवी दुर्गा की पूजा करने से भक्तों की हर मनोकामना पूरी हो सकती है। लेकिन दुर्गासप्तशती का स्थान महत्वपूर्ण है। जो व्...
-
सुहागरात पर वैवाहिक जोड़े क्या करते हैं यह जानने के लिए आप बहुत ही उत्साहित हो गये हो। तो अब आपका ज़्यादा समय ना लेते हुए हम आपको दिखाएंगे कि ...
-
हिंदू धर्म में शादी से संबंधित कई परंपराएं निभाई जाती हैं जैसे कि सुहागरात की रस्म। शादी की पहली रात में दुल्हन अपने दुल्हे को बादाम और केसर...
-
मंगलवार को मंगल ग्रह का वार माना गया है। हनुमानजी मंगलवार के देव माने जाते हैं। हनुमानजी की पूजा सबसे जल्दी मनोकामनाएं पूर्ण करने वाली मानी ...
No comments:
Post a Comment