Today In Varanasi

पूर्वाह्न और शाम की रिपोर्ट मिला कर आज वाराणसी में मिले 37 नये कोरोना संक्रमित मरीज

इलाज करा रहे 10 कोरोना मरीजो को स्वस्थ घोषित कर घरों के लिये डिस्चार्ज किया गया 14 नए हॉटस्पॉट बने - खोजवा बाजार हनुमान गली छित्तूपुर...

Wednesday, December 14, 2016

इन 5 लोगो से दूर भागती हैं धन की देवी लक्ष्मी

समुद्र-मंथन से पूर्व सभी देवता निर्धन और ऐश्वर्य विहीन हो गए थे तथा लक्ष्मी के प्रकट होने पर देवराज इंद्र ने महालक्ष्मी की स्तुति की, जिससे प्रसन्न होकर महालक्ष्मी ने देवराज इंद्र को वरदान दिया कि तुम्हारे द्वारा दिए गए द्वादशाक्षर मंत्र का जो व्यक्ति नियमित रूप से प्रतिदिन तीनों संध्याओं में भक्तिपूर्वक जप करेगा, वह कुबेर सदृश ऐश्वर्य युक्त हो जाएगा।

मंत्रः ऐं ह्रीं श्रीं अष्टलक्ष्मीयै ह्रीं रीं सिद्धये मम गृहे आगच्छागच्छ नमः स्वाहा।।

व‌िष्‍णु पुराण में इंद्र द्वारा देवी लक्ष्मी की स्‍तुत‌ि की गई है। देवराज इंद्र के अनुरोध पर देवी ने कहा क‌ि वह मनुष्यों पर कृपा करेगी लेक‌िन ज‌िन लोगों के घर में यह 5 चीजें होंगी उनके घर पर मैं अध‌िक समय तक नहीं रहूंगी। जब देवराज इंद्र ने पूछा क‌ि वह 5 चीजें क्या हैं तो देवी ने बताए यह नाम।

काम भावनाः जहां घर में स्‍त्री पुरुष काम में अध‌िक ल‌िप्त रहते हैं उस घर में धर्म की उपेक्षा होती है। ऐसे घर में लक्ष्मी का वास अध‌िक समय तक नहीं रहता है।

मद यान‌ि अहंकारः ज‌िस घर में लोग अपने अहंकार में डूबे रहते हैं वहां अज्ञानता और क्रोध बढ़ता। इसल‌िए यहां देवी लक्ष्मी नहीं रहती हैं।

लोभः ज‌िस घर में लोग लालची हो जाते हैं वहां भी लक्ष्मी का वास अध‌िक समय तक नहीं होता है। शास्‍त्रों में कहा गया है ‘लोभस्य पाप कारणम्’

ह‌िंसाः ज‌िन घरों में अध‌िक मांस, मछली का प्रयोग होता है उस घर में देवी लक्ष्मी नहीं ठहरती हैं।

स्‍त्री का अपमानः जहां स्‍त्री का अनादर होता है वहां लक्ष्मी नहीं ठहरती हैं।

No comments:

Post a Comment