Today In Varanasi

पूर्वाह्न और शाम की रिपोर्ट मिला कर आज वाराणसी में मिले 37 नये कोरोना संक्रमित मरीज

इलाज करा रहे 10 कोरोना मरीजो को स्वस्थ घोषित कर घरों के लिये डिस्चार्ज किया गया 14 नए हॉटस्पॉट बने - खोजवा बाजार हनुमान गली छित्तूपुर...

Tuesday, December 13, 2016

विराट कोहली से भी बड़ी रन मशीन है ये, जानिए इस खिलाड़ी का रिकॉर्ड



भारतीय रन मशीन विराट कोहली भले ही क्रिकेट की पिच पर रोज नए रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। लेकिन एक तूफानी बल्लेबाज कोहली से बड़ी रिकॉर्ड तोड़ रन मशीन है। ये बल्लेबाज कोई पुरुष क्रिकेटर नहीं बल्कि एक ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटर है। 2007 में करियर शुरू करने वाली ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटर एलिस पैरी पहले 7 साल मामूली क्रिकेटर रहने के बाद 2014 में अचानक बहुत बड़ी रन मशीन बन गई हैं।
उन्होंने ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जो अब तक क्रिकेट इतिहास में ना तो किसी महिला क्रिकेटर ने किया और ना ही किसी पुरुष ने। ये कारनामा है किसी खास समयांतराल में सबसे कम पारियों में 17 अर्धशतक बनाने का। आइए देखते हैं एलिस के रिकॉर्ड को…
आया जबरदस्त बदलाव
समय मैच पारी रन औसत स्ट्राइक रेट  50

2007-2016 81 60 1898 48.66 77.91 18

2013 तक 57 37 555 23.12 72.64 01

2014 से 24 23 1343 89.53 80.32 17

2014 से औसत में नंबर 1

खिलाड़ी पारी रन औरत स्ट्राइक रेट 50
इलायसे पैरी 23 1343 89.53 80.32 17
मेग लर्निंग 29 1455 58.20 94.05 11
मिताली राज 78 556.07 66.41 05
एमी सेटरवेथ 31 1246 51.91 82.68 09
सूजी बेटी 34 1452 48.40 81.80 14

वनडे क्रिकेट में 50+ स्कोर

खिलाड़ी50समय (महीना/वर्ष)

एलिस पैरी1708/13 से 11/16

केन विलियमसन1706/13 से 02/16

हाशिम आमला1501/09 से 01/11

डीन जोंस 1510/89 से 12/90

जावेद मियांदाद1503/87 से 10/88

विव रिचडर्स1501/85 से 03/86

No comments:

Post a Comment