Today In Varanasi

पूर्वाह्न और शाम की रिपोर्ट मिला कर आज वाराणसी में मिले 37 नये कोरोना संक्रमित मरीज

इलाज करा रहे 10 कोरोना मरीजो को स्वस्थ घोषित कर घरों के लिये डिस्चार्ज किया गया 14 नए हॉटस्पॉट बने - खोजवा बाजार हनुमान गली छित्तूपुर...

Friday, December 16, 2016

बचपन की ये 4 गलतियां अब जवानी पर पङ रही है भारी

मासूम बचपन में हम कुछ ऐसी गलतिया कर जाते है. जिनकी वजह से हमको पूरी ज़िन्दगी पछताना पड़ता है. आज हम आपको ऐसी ही कुछ गलतियों के बारे में बताने जा रहे है.
– बचपन में हम खेल कूद की वजह से अपनी पढाई पर बिलकुल भी ध्यान नहीं दे पाते है. आगे चल कर हम इस बात पर सबसे ज्यादा पछताते है.
– हम अक्सर बचपन में अपने माँ बाप की कदर नहीं करते है. जिसकी वजह से हमे बाद में काफी पछताना पड़ता है.
– कई बच्चे बचपन में ही नशे की लत से पीड़ित हो जाते है. यह हमारी सबसे बड़ी गलती होती है. हमे नशे से दूर रहना चाहिए.
– बचपन में जो हम दोस्त बनाते है वह ज़िन्दगी भर हमारे साथ रहते है. ऐसे में बचपन में गलत संगती से हमारा पूरा जीवन बर्बाद हो सकता है.

No comments:

Post a Comment