Today In Varanasi

पूर्वाह्न और शाम की रिपोर्ट मिला कर आज वाराणसी में मिले 37 नये कोरोना संक्रमित मरीज

इलाज करा रहे 10 कोरोना मरीजो को स्वस्थ घोषित कर घरों के लिये डिस्चार्ज किया गया 14 नए हॉटस्पॉट बने - खोजवा बाजार हनुमान गली छित्तूपुर...

Sunday, December 18, 2016

शादी की पहली रात दुल्हन क्यों पिलाती है दूल्हे को अपने हाथों से दूध?

हिंदू धर्म में शादी से संबंधित कई परंपराएं निभाई जाती हैं जैसे कि सुहागरात की रस्म। शादी की पहली रात में दुल्हन अपने दुल्हे को बादाम और केसर वाला दूध पिलाती है लेकिन क्या आप इसके पीछे का कारण जानते है। कभी आपने सोचा है कि यह एक रस्म है या इसके पीछे कोई वैज्ञानिक कारण छुपा है। आइए जाने इसकी असली वजह…

हिन्दू धर्म में दूध, केसर और बादाम को काफी पवित्र माना जाता है इसलिए सुहागरात के दिन दुल्हे को दुल्हन अपने हाथों से बादाम और केसर वाला दूध पिलाती है।

इसके अलावा इसके पीछे वैज्ञानिक कारण भी है। दूध में शरीर की थकान दूर करने की और थकी हुई नसों को ऊर्जा देने की क्षमता होती है।

दूध पीने से सेक्सुअल सिस्टम मजबूत होता है और दूध में पाए जाने वाले पोषक तत्व शरीर के हार्मोन्स को बढ़ाते है। अपनी दुल्हन के हाथों से दूध पीकर एक ओर जहां दुल्हे का मानसिक तनाव कम हो जाता है तो वहीं दूसरी तरफ उसका मूड काफी रोमांटिक हो जाता है।

No comments:

Post a Comment