Today In Varanasi

पूर्वाह्न और शाम की रिपोर्ट मिला कर आज वाराणसी में मिले 37 नये कोरोना संक्रमित मरीज

इलाज करा रहे 10 कोरोना मरीजो को स्वस्थ घोषित कर घरों के लिये डिस्चार्ज किया गया 14 नए हॉटस्पॉट बने - खोजवा बाजार हनुमान गली छित्तूपुर...

Friday, July 10, 2020

पूर्वाह्न और शाम की रिपोर्ट मिला कर आज वाराणसी में मिले 37 नये कोरोना संक्रमित मरीज

  • इलाज करा रहे 10 कोरोना मरीजो को स्वस्थ घोषित कर घरों के लिये डिस्चार्ज किया गया

  • 14 नए हॉटस्पॉट बने - खोजवा बाजार हनुमान गली छित्तूपुर, गौतम विहार कॉलोनी बसही, रोहित नगर एक्सटेंशन नरिया, प्रभात नगर कॉलोनी नगवा, दुर्गा मंदिर हुकूलगंज, शंकर जी मंदिर मंडुवाडीह चौराहा, गायघाट, भरैति शिवपुर, बड़ी पटिया ओम हरी अपार्टमेंट बजरडीहा, मंगारी बाजार, केदार नगर कॉलोनी, मां वैष्णो देवी कॉलोनी चितईपुर, मंगला गौरी रामघाट तथा नेशनल पब्लिक स्कूल के पास

  • जिले में कुल एक्टिव कोरोना मरीजो की संख्या हुआ 302, जबकि एक्टिव हॉटस्पॉट हैं 229



वाराणसी। जिले में गुरुवार शाम पांच बजे से लेकर शुक्रवार शाम पांच बजे तक की रि‍पोर्ट बीएचयू लैब से प्राप्‍त हो गयी है। इसके अनुसार पि‍छले 24 घंटे में 37 नये कोरोना के मामले सामने आये हैं। बता दें कि‍ गुरुवार को 38 कोरोना संक्रमि‍त मरीज मि‍ले थे, जि‍सके बाद लगातार दूसरे दि‍न संक्रमि‍त मरीजों की इतनी बड़ी तादात सामने आयी है।
गुरुवार शाम पांच बजे से लेकर शुक्रवार दि‍न के 11 बजे तक 18 कोरोना पॉजि‍टि‍व मरीज मि‍ले, जबकि‍ दि‍न के 11 बजे से शाम 5 बजे तक 19 नये मरीज मि‍ले हैं। इस प्रकार 24 घंटे में कुल 37 कोरोना संक्रमि‍त मरीज सामने आये हैं। वहीं शुक्रवार को 10 पुराने मरीज ठीक होने के बाद डि‍स्‍चार्ज कि‍ये गये हैं।
आज मि‍ले कोरोना संक्रमि‍त मरीज...
46 वर्षीय पुरुष, नि‍वासी खोजवां बाजार, हनुमान गली, भेलूपुर, साड़ी के प्रिंटिग का काम करते हैं।
44 वर्षीय पुरुष, नि‍वासी गौतम वि‍हार कॉलोनी, बसही, शि‍वपुर।
31 वर्षीय पुरुष, नि‍वासी रोहि‍त नगर एक्‍स्‍टेंशन, नरि‍या, सुंदरपुर, एक्‍सि‍स बैंक महमूरगंज में कार्यरत।
67 वर्षीय पुरुष, नि‍वासी रोहि‍त नगर, मंगलम टॉवर, लंका, प्रोफेसर, बीएचयू एग्रीकल्‍चर कॉलेज।
46 वर्षीय पुरुष, नि‍वासी प्रभात नगर कॉलोनी, लंका, पीडब्‍ल्‍यूडी वि‍भाग में कार्यरत।
69 वर्षीय पुरुष, नि‍वासी जवाहर नगर कॉलोनी, भेलूपुर, नवजीवन अस्‍पताल के समीप। रेशम व्‍यापारी।
62 वर्षीय महि‍ला, नि‍वासी जवाहर नगर कॉलोनी, भेलूपुर, नवजीवन अस्‍पताल के समीप। गृहणी हैं।
9 वर्षीय बालक, नि‍वासी जवाहर नगर कॉलोनी, भेलूपुर, नवजीवन अस्‍पताल के समीप। छात्र है।
4 वर्षीय बालक, नि‍वासी जवाहर नगर कॉलोनी, भेलूपुर, नवजीवन अस्‍पताल के समीप।
36 वर्षीय महि‍ला, नि‍वासी जवाहर नगर कॉलोनी, भेलूपुर, नवजीवन अस्‍पताल के समीप। गृहणी हैं।
54 वर्षीय पुरुष, नि‍वासी दुर्गामंदि‍र, हुकुलगंज, पुलि‍सकर्मी, चंदौली में तैनात।
62 वर्षीय पुरुष, नि‍वासी मंडुआडीह चौराहा, शि‍व मंदि‍र के समीप, कोई काम नहीं करते।
25 वर्षीय पुरुष, नि‍वासी चंदुआ छि‍त्‍तूपुर, सि‍गरा, यूपी जल नि‍गम नदेसर में अकाउंटेंट।
52 वर्षीय पुरुष, नि‍वासी लल्‍लापुरा। पान की दुकान है।
28 वर्षीय पुरुष, नि‍वासी गाय घाट, थाना आदमपुर। जनरल स्‍टोर है।
34 वर्षीय पुरुष, नि‍वासी शि‍वपुर, भारती।
9 वर्षीय बालक, नि‍वासी शि‍वदासपुर, नई बस्‍ती, मंडुआडीह, छात्र है। ये पहले मि‍ले कोरोना पॉजि‍टि‍व मरीज के कॉन्‍टेक्‍ट ट्रेसिंग से सामने आया है।
65 वर्षीय पुरुष, नि‍वासी शि‍वदासपुर, नई बस्‍ती, मंडुआडीह, छात्र है। ये पहले मि‍ले कोरोना पॉजि‍टि‍व मरीज के कॉन्‍टेक्‍ट ट्रेसिंग से सामने आये हैं।
36 वर्षीय पुरुष, नि‍वासी काजीपुरा, सोनि‍या, सि‍गरा, मि‍ठाई का कवर बनाने का काम करते हैं।
18 वर्षीय पुरुष, नि‍वासी काजीपुरा सोनि‍या, छात्र हैं।
55 वर्षीय पुरुष, नि‍वासी बड़ी पटि‍या, ओम हरि‍ अपार्टमेंट के समीप, बजरडीहा। कपडे के व्‍यापारी हैं।
39 वर्षीय पुरुष, नि‍वासी रामनगर, मछरहट्टा। मदर डेयरी में सेल्‍समैन हैं।
28 वर्षीय पुरुष, नि‍वासी बालाजी कॉलोनी, ट्रॉमा सेंटर के पीछे, लंका। ट्रॉमा सेंटर में कार्य करते हैं।
57 वर्षीय महि‍ला, नि‍वासी मानसरोवर, पांडेय हवेली, भेलूपुर, गृहणी हैं।
30 वर्षीय पुरुष, नि‍वासी मंगारी बाजार, थाना फूलपुर, मुम्‍बई में सॉफ्टवेयर इंजीनि‍यर हैं।
43 वर्षीय पुरुष, नि‍वासी केदारनगर कॉलोनी, सुंदरपुर। डीआरएम ऑफि‍स में कार्यरत।
70 वर्षीय महि‍ला, नि‍वासी लहरतारा, गृहणी हैं।
26 वर्षीय महि‍ला, नि‍वासी पठानी टोला, चौक, गृहणी हैं।
23 वर्षीय पुरुष, धनवंतरी छात्रावास, बीएचयू, डॉक्‍टर हैं बीएचयू में।
24 वर्षीय पुरुष, नि‍वासी पहड़ि‍या टाउनहॉल, बुद्धा सि‍टी कॉलोनी, सारनाथ, छात्र हैं। ये पहले मि‍ले कोरोना पॉजि‍टि‍व मरीज के कॉन्‍टेक्‍ट ट्रेसिंग से सामने आये है।
27 वर्षीय पुरुष, नि‍वासी पहड़ि‍या टाउनहॉल, बुद्धा सि‍टी कॉलोनी, सारनाथ, छात्र हैं। ये पहले मि‍ले कोरोना पॉजि‍टि‍व मरीज के कॉन्‍टेक्‍ट ट्रेसिंग से सामने आये है।
45 वर्षीय महि‍ला, नि‍वासी पहड़ि‍या टाउनहॉल, बुद्धा सि‍टी कॉलोनी, सारनाथ, गृहणी हैं। ये पहले मि‍ले कोरोना पॉजि‍टि‍व मरीज के कॉन्‍टेक्‍ट ट्रेसिंग से सामने आयी है।
52 वर्षीय महि‍ला, नि‍वासी मां वैष्‍णो देवी कॉलोनी, कंदवा, चि‍तईपुर। गृहणी हैं। ये पहले मि‍ले कोरोना पॉजि‍टि‍व मरीज के कॉन्‍टेक्‍ट ट्रेसिंग से सामने आयी है।
67 वर्षीय पुरुष, नि‍वासी मंगला गौरी, रामघाट, थाना कोतवाली। रि‍टायर्ड टीचर हैं।
32 वर्षीय पुरुष, नि‍वासी नगवां, नेशनल पब्‍लि‍क स्‍कूल के समीप, लंका, इलेक्‍ट्रि‍क मैकेनि‍क हैं।
30 वर्षीय पुरुष, आशीर्वाद अस्‍पताल।
46 वर्षीय पुरुष, नि‍वासी चहमामा, दालमंडी, ये सेल्‍स मैन हैं।
इस प्रकार वाराणसी जनपद में कुल कोरोना मरीजों की संख्या अब 760 हो गयी है। जबकि 432 मरीज स्वस्थ होकर अपने अपने घरों के लिए डिस्चार्ज कि‍ये जा चुके हैं।
वर्तमान में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 302 है तथा 26 लोगों की अबतक मृत्यु हो चुकी है।
खोजवा बाजार हनुमान गली छित्तूपुर, गौतम विहार कॉलोनी बसही, रोहित नगर एक्सटेंशन नरिया, प्रभात नगर कॉलोनी नगवा, दुर्गा मंदिर हुकूलगंज, शंकर जी मंदिर मंडुवाडीह चौराहा, गायघाट, भरैति शिवपुर, बड़ी पटिया ओम हरी अपार्टमेंट बजरडीहा, मंगारी बाजार, केदार नगर कॉलोनी, मां वैष्णो देवी कॉलोनी चितईपुर, मंगला गौरी रामघाट तथा नेशनल पब्लिक स्कूल के पास नगवां शहीद 14 नये हॉटस्पॉट बनाए गए। अब तक कुल 371 हॉटस्पॉट में से 186 रेड जोन में, 43 ऑरेंज जोन में तथा 142 ग्रीन जोन में है। वर्तमान समय में एक्टिव हॉटस्पॉट 229 है।
शुक्रवार को जांच के लि‍ये 228 लोगों के सैंपल लि‍ये गये हैं। अबतक 15,037 सैंपल लि‍ये जा चुके हैं। इनमें से 13,338 सैंपल की रि‍पोर्ट प्राप्‍त हो चुकी है। इनमें से 12,578 रि‍पोर्ट नि‍गेटि‍व है। अभी 1699 सैंपल के परि‍णाम आना शेष हैं।

बनारस में आज रात 10 बजे के बाद आवश्यक सेवाओं को छोड़ सब बंद रहेगा यानि दो दिन और तीन रातें टोटल लॉकडाउन !

कोरोना और अन्य संचारी रोगों को देखते हुए बनारस में अगले दो दिन और तीन रातें टोटल लॉकडाउन रहेगा। प्रदेश सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन ने गुरुवार की रात इस बारे में दिशा निर्देश जारी कर दिये। 10 जुलाई यानी शुक्रवार की रात दस बजे से प्रतिबंध शुरू होगा और 13 जुलाई यानी सोमवार की सुबह पांच बजे तक जारी रहेगा।
इस दौरान सभी कार्यालय, सभी शहरी व ग्रामीण हाट, बाजार, गल्ला मण्डी, व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। केवल आवश्यक सेवाएं जैसे स्वास्थ्य एवं चिकित्सकीय सेवाएं, आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति पहले की तरह होगी और इनकी दुकानें ही खुलेंगी। इन सेवाओं में कार्यरत व्यक्तियों, कोरोना वाॅरियर, स्वच्छता-कर्मी और डोर स्टेप डिलीवरी से जुड़े व्यक्तियों के आने-जाने पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा।
ट्रेनों का संचालन होता रहेगा। ट्रेन से आने वाले यात्रियों के लिए बसों की व्यवस्था परिवहन निगम करेगा। इन बसों को छोड़कर परिवहन निगम की सेवाओं का प्रदेश के अन्दर भी संचालन बंद रहेगा। हवाई सेवाएं भी जारी रहेंगी। हवाई अड्डों से अपने घर तक जाने पर कोई प्रतिबन्ध नहीं होगा। माल वाहक वाहनों के आवागमन पर कोई प्रतिबन्ध नहीं रहेगा।



राष्ट्रीय एवं राज्य राजमार्गों पर परिवहन जारी रहेगा और इनके किनारे स्थित पेट्रोल पम्प एवं ढाबे खुले रहेंगे। तीनों दिन 10, 11 और 12 जुलाई को सफाई एवं स्वच्छता और स्वच्छ पेयजल आपूर्ति हेतु वृहद अभियान चलाया जाएगा। इनसे जुड़े अधिकारी और कर्मचारी प्रतिबन्धों से मुक्त रहेंगे और इनसे सम्बन्धित कार्यालय भी खुले रहेंगे।
स्वास्थ्य विभाग के कोविड-19 संचारी रोग सर्विलांस टीम के माध्यम से हर घर में मेडिकल स्क्रीनिंग और सर्विलांस का अभियान चलाया जा रहा है, यह चलता रहेगा। इन कार्यों में लगे हुए समस्त कोरोना वाॅरियर, अधिकारी/कर्मचारियों को उनके पहचान पत्र के आधार पर आने-जाने पर कोई प्रतिबन्ध नहीं होगा। प्रतिबन्ध अवधि में ग्रामीण क्षेत्र में स्थित औद्योगिक कारखाने खुले रहेंगे। इन कारखानों में सोशल डिस्टेन्सिंग एवं अन्य स्वास्थ्य सम्बन्धी प्रतिबन्धों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा। शहरी क्षेत्रों में चालू रहने वाले औद्योगिक कारखानों को छोड़कर शेष बन्द रहेंगे।
आवश्यक सेवाओं से सम्बन्धित कार्यालय और इन प्रतिबन्धों से मुक्त सेवाओं से सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारियों का पहचान पत्र ही ड्यूटी पास माना जाएगा। उनकी आवाजाही को रोका नहीं जाएगा। इस अवधि में सभी निर्माण कार्य जैसे एक्सप्रेस-वे, बड़े पुल एवं सड़कें, लोक निर्माण विभाग के बड़े निर्माण, सरकारी भवन तथा निजी प्रोजेक्ट जारी रहेंगे।
प्रत्येक सार्वजनिक स्थल अस्पताल, मेडिकल काॅलेज, औद्योगिक प्रतिष्ठान, चैराहों आदि पर जिला प्रशासन व पुलिस एवं नगर निकायों द्वारा पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से कोविड-19 और संचारी रोगों से बचाव के सम्बन्ध में व्यापक रूप से जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाएगा। मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों इस दौरान चक्रमण करते रहेंगे। पुलिस टीमों और यूपी 112 की पेट्रोलिंग होगी और व्यवस्था का कड़ाई से अनुपालन कराया जाएगा। नोडल अधिकारी पर्यवेक्षण करेंगे।

Thursday, July 9, 2020

बड़ी खबर : शुक्रवार की सुबह वाराणसी में मिले 18 नए कोरोना पॉज़िटिव मरीज़

वाराणसी। जिला प्रशासन की ओर से जारी शुक्रवार सुबह 11 बजे तक नये  18 कोरोना  पॉजिटिव मरीज सामने आये हैं। 

शुक्रवार 11 बजे दिन तक बीएचयू लैब से 58 जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिसमें से 18 व्यक्ति कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं। इसी के साथ वाराणसी जनपद में पॉज़िटिव केसों की संख्या 741 पहुँच गयी है। इस समय जनपद में 293 एक्टिव केस हैं। गुरुवार देर रात एक मरीज़ की मौत की पुष्टि हुई है, जिसके बाद वाराणसी में मौत का आंकड़ा 26 पहुँच गया है।




अभी तक वाराणसी जनपद में 14809 सैम्पल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं, जिसमे से 13230 की रिपोर्ट आ चुकी है। इसमें से 741 पॉज़िटिव और 12489 रिपोर्ट निगेटिव है। अभी तक 422 मरीज़ स्वास्थ्य होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। फिलहाल 1579 सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है।

कोरोना के कारण पुरातन धार्मिक परंपराओं पर भी ग्रहण, निभाई जाएगी परंपरा, नहीं निकलेगी काशी विश्वनाथ की शोभायात्रा

कोरोना संक्रमण के कारण काशी की कई परंपराएं प्रभावित हुई हैं। इसी क्रम में सावन में निकलने वाली जलाभिषेक यात्राओं की परंपरा भी शामिल हैं। सावन में शहर के कई संगठनों द्वारा बाबा का जलाभिषेक किया जाता है। कोरोना संक्रमण के कारण जलाभिषेक यात्राओं को निरस्त कर दिया गया है।
श्री बाबा काशी विश्वनाथ भक्त सेवा समिति की ओर से सावन के अंतिम सोमवार को बाबा का जलाभिषेक करने की परंपरा पिछले 21 सालों से चली आ रही है। कांवरिया भक्तों की सेवा करने के बाद समिति के पदाधिकारी शोभायात्रा निकालकर बाबा का जलाभिषेक करते थे।

कोरोना संक्रमण के कारण समिति ने शोभायात्रा निरस्त कर दी है। वहीं पदाधिकारियों ने केवल परंपरा निर्वहन करने का निर्णय लिया है। कोरोना संक्रमण के कारण केवल पांच लोग बाबा का जलाभिषेक कर परंपरा निभाएंगे।
सावन के अंतिम रविवार को विशेष जलाभिषेक
मंडल शिवपुर कमेटी के बैनर तले शिवपुर निवासी 2002 से जलाभिषेक करते आ रहे हैं। संस्था ने भी शोभायात्रा निरस्त कर दी है और केवल पांच लोग ही जलाभिषेक के लिए जाएंगे। संस्था के बैनर तले रामलीला मैदान स्थित नर्मदेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण से सावन के आखिरी रविवार को बाबा विश्वनाथ की कलश यात्रा आरंभ होती है और जलाभिषेक होता है।

बनारस में दो दिन और तीन रातें टोटल लॉकडाउन, आवश्यक सेवाओं को छोड़ सब बंद रहेगा

कोरोना और अन्य संचारी रोगों को देखते हुए बनारस में अगले दो दिन और तीन रातें टोटल लॉकडाउन रहेगा। प्रदेश सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन ने गुरुवार की रात इस बारे में दिशा निर्देश जारी कर दिये। 10 जुलाई यानी शुक्रवार की रात दस बजे से प्रतिबंध शुरू होगा और 13 जुलाई यानी सोमवार की सुबह पांच बजे तक जारी रहेगा।
इस दौरान सभी कार्यालय, सभी शहरी व ग्रामीण हाट, बाजार, गल्ला मण्डी, व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। केवल आवश्यक सेवाएं जैसे स्वास्थ्य एवं चिकित्सकीय सेवाएं, आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति पहले की तरह होगी और इनकी दुकानें ही खुलेंगी। इन सेवाओं में कार्यरत व्यक्तियों, कोरोना वाॅरियर, स्वच्छता-कर्मी और डोर स्टेप डिलीवरी से जुड़े व्यक्तियों के आने-जाने पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा।
ट्रेनों का संचालन होता रहेगा। ट्रेन से आने वाले यात्रियों के लिए बसों की व्यवस्था परिवहन निगम करेगा। इन बसों को छोड़कर परिवहन निगम की सेवाओं का प्रदेश के अन्दर भी संचालन बंद रहेगा। हवाई सेवाएं भी जारी रहेंगी। हवाई अड्डों से अपने घर तक जाने पर कोई प्रतिबन्ध नहीं होगा। माल वाहक वाहनों के आवागमन पर कोई प्रतिबन्ध नहीं रहेगा। 
राष्ट्रीय एवं राज्य राजमार्गों पर परिवहन जारी रहेगा और इनके किनारे स्थित पेट्रोल पम्प एवं ढाबे खुले रहेंगे। तीनों दिन 10, 11 और 12 जुलाई को सफाई एवं स्वच्छता और स्वच्छ पेयजल आपूर्ति हेतु वृहद अभियान चलाया जाएगा। इनसे जुड़े अधिकारी और कर्मचारी प्रतिबन्धों से मुक्त रहेंगे और इनसे सम्बन्धित कार्यालय भी खुले रहेंगे।


स्वास्थ्य विभाग के कोविड-19 संचारी रोग सर्विलांस टीम के माध्यम से हर घर में मेडिकल स्क्रीनिंग और सर्विलांस का अभियान चलाया जा रहा है, यह चलता रहेगा। इन कार्यों में लगे हुए समस्त कोरोना वाॅरियर, अधिकारी/कर्मचारियों को उनके पहचान पत्र के आधार पर आने-जाने पर कोई प्रतिबन्ध नहीं होगा। प्रतिबन्ध अवधि में ग्रामीण क्षेत्र में स्थित औद्योगिक कारखाने खुले रहेंगे। इन कारखानों में सोशल डिस्टेन्सिंग एवं अन्य स्वास्थ्य सम्बन्धी प्रतिबन्धों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा। शहरी क्षेत्रों में चालू रहने वाले औद्योगिक कारखानों को छोड़कर शेष बन्द रहेंगे।

आवश्यक सेवाओं से सम्बन्धित कार्यालय और इन प्रतिबन्धों से मुक्त सेवाओं से सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारियों का पहचान पत्र ही ड्यूटी पास माना जाएगा। उनकी आवाजाही को रोका नहीं जाएगा। इस अवधि में सभी निर्माण कार्य जैसे एक्सप्रेस-वे, बड़े पुल एवं सड़कें, लोक निर्माण विभाग के बड़े निर्माण, सरकारी भवन तथा निजी प्रोजेक्ट जारी रहेंगे।
प्रत्येक सार्वजनिक स्थल अस्पताल, मेडिकल काॅलेज, औद्योगिक प्रतिष्ठान, चैराहों आदि पर जिला प्रशासन व पुलिस एवं नगर निकायों द्वारा पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से कोविड-19 और संचारी रोगों से बचाव के सम्बन्ध में व्यापक रूप से जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाएगा। मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों इस दौरान चक्रमण करते रहेंगे। पुलिस टीमों और यूपी 112 की पेट्रोलिंग होगी और व्यवस्था का कड़ाई से अनुपालन कराया जाएगा। नोडल अधिकारी पर्यवेक्षण करेंगे।