Today In Varanasi

पूर्वाह्न और शाम की रिपोर्ट मिला कर आज वाराणसी में मिले 37 नये कोरोना संक्रमित मरीज

इलाज करा रहे 10 कोरोना मरीजो को स्वस्थ घोषित कर घरों के लिये डिस्चार्ज किया गया 14 नए हॉटस्पॉट बने - खोजवा बाजार हनुमान गली छित्तूपुर...

Friday, December 9, 2016

17 वर्षीय युवा गेंदबाज ने अपने पहले मैच में रच दिया इतिहास



बांग्लादेश में चल रही प्रीमीयम लीग में 17 साल के युवा खिलाड़ी ने अपनी गेंदबाजी से कमाल दिखाते हुए करियर के पहले मैच में इतिहास रच दिया। 2 दिसंबर को राजशाही किंग और चिट्टगांव के बीच टी-20 मैच खेला जा रहा था। इस मैच में राजशाही किंग टीम की तरफ से खेल रहे युवा स्पिन गेंदबाज अफिफ ने विरोधी टीम के पांच विकेट लेकर डेब्यू में शानदार गेंदबाजी का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया।
अफिफ हुसैन ने अनपे पहले टी-20 मैच में 4 ओवर की गेंदबाजी मात्र 21 रन खर्च किए। बड़ी बात यह है कि हुसैन ने दुनिया के सबसे खतरनाक खिलाड़ी क्रिस गेल को आउट किया। उन्होंने गेल को एलबीडब्ल्यू आउट कर पवेलियन भेजा। इस युवा प्लेयर की गेंदबाजी देखकर हर कोई हैरान है। आउट होने के बाद क्रिस गेल भी हैरान होते दिखाई दिए।

No comments:

Post a Comment