Today In Varanasi

पूर्वाह्न और शाम की रिपोर्ट मिला कर आज वाराणसी में मिले 37 नये कोरोना संक्रमित मरीज

इलाज करा रहे 10 कोरोना मरीजो को स्वस्थ घोषित कर घरों के लिये डिस्चार्ज किया गया 14 नए हॉटस्पॉट बने - खोजवा बाजार हनुमान गली छित्तूपुर...

Friday, October 20, 2017

वाराणासी के jhv माल में लगी आग थियेटर में सिनेमा देख रहे लोगो को कराया जा रहा है बाहर। तस्वीरें देखे

वाराणसी की हालत बिगड़ी जोरदार लगी आग एक बाद एक अलग अलग जगह आग लग रही है काल बीती रात कबीरचौरा पे बोहत बुरी तरह आग लगी रात्रि 12 बजे की आग लगी और शाम 4 बजे तक आग पे काबू पाया गया वही दूसरी ओर रामकटोरा और JHV MALL में लगी भिसड आग कई दमकल की गाड़ी आ चुकी है मगर आग पे काबू नही पाया जा सका है

Saturday, October 7, 2017

जियो को टक्कर देने के लिए एयरटेल ने लॉन्च किया नया प्लान , 799 रु. में पाएं हर दिन 3GB डेटा

दिल्ली : एयरटेल ने अपने कस्टमर्स के लिए 799 रूपए का नया प्लान उतारा है. इस प्लान में कस्टमर्स को 84GB डेटा मिलेगा. ये प्लान 28 दिन की वैद्यता के साथ आता है , इस प्लान में हर दिन 3GB डेटा हर दिन कस्टमर को मिलेगा. ये प्लान सिर्फ प्रीपेड यूजर्स के लिए होगा. इसके अलावा इस प्लान में कस्टमर्स को अनलिमिटेड स्टडी और लोकल कॉल्स भी मिलेगी.

इस पैक में भी अनलिमिटेड कॉल्स के लिए कुछ सीमाएं निर्धारित की गई हैं जैसे कस्टमर्स को एक दिन में 250 मिनट जबकि हफ्ते में 1000 मिनट मिलेंगे. इस प्लान में अगर आप एयरटेल पेमेंट बैंक से रिचार्ज करते है तो आप को 75 रूपए का कैशबेक भी मिलेगा.



हालांकि एयरटेल का ये प्लान 549 और 999 रूपए के उन ऑफर्स के बीच का है जिनमे 2GB और 4GB डेटा प्रतिदिन लोगों को मिलता है. इन दोनों ऑफर में कस्टमर को फ्री कॉल्स करने का ऑफर मिलेगा. इसके अलावा कंपनी के 499 रुपये के प्लान में हर दिन 1.5 जीबी डेटा कस्टमर को मिलता है.

जियो , आईडिया, बीएसएनएल और वोडाफोन के बीच पिछले कुछ समय से लगातार जबरदस्त कंपटीशन जारी है. क्योकि जियो ने अपने सस्ते ऑफर्स के जरिए कस्टमर्स के बीच मजबूत पकड़ बना ली है जिसकी वजह से बाकी कंपनियों को भी नई रणनीति अपनाते हुए डेटा की कीमत में जबरदस्त कटौती करनी पड़ रही है.

Thursday, October 5, 2017

परिवार में कलह के बीच दोबारा समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष चुने गए अखिलेश यादव परिवार में कलह के बीच दोबारा समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष चुने गए अखिलेश यादव

आगरा: परिवार में लम्बे समय से चले आ रही खींचतान और कलह के बीच अखिलेश यादव एक बार फिर समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिए गए हैं. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में अखिलेश यादव को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया है. दोबारा अध्यक्ष चुने जाने के बाद अखिलेश ने कहा कि पिता मुलायम सिंह का उन्हें आशीर्वाद हासिल है.

अखिलेश यादव ने बधुवार को कहा, "भाजपा ने चुनावों के दौरान कहा था कि 2022 तक वह किसानों की आय दोगुनी कर देगी, लेकिन आज कर्ज माफी के नाम पर किसानों को ठगा जा रहा है."



अखिलेश ने कहा कि हमने नेता जी (मुलायम सिंह यादव) को बुलाया था. आज सुबह फोन पर बात भी हुई. उन्होंने आशीर्वाद दिया है. अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव ने इस अधिवेशन से किनारा किया था.

मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए अखिलेश ने कहा, ”अच्छे दिन की बात करने वालों से किसान दुखी है. नौजवानों को नौकरी नहीं मिल रही है. बीजेपी के झूठ का पर्दाफाश करेंगे.”

अखिलेश ने बधुवार को कहा, “बीजेपी ने चुनावों के दौरान कहा था कि 2022 तक वह किसानों की आय दोगुनी कर देगी, लेकिन आज कर्ज माफी के नाम पर किसानों को ठगा जा रहा है.” उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल किया कि तीन साल में किसानों के लिए तैयार किए गए रोडमैप की जानकारी केंद्र सरकार जनता को उपल्ब्ध कराए और बताए कि भाजपा ने इस मामले में किसानों को कितनी राहत पहुंचाई है?

वह 14 साल की मासूम भैया भैया रहम करो कहती रही और दरिंदो ने कर दिया गैंग रेप

बिहार के छपरा जिले में प्रकाश में आया है एक नाबालिक लड़की के साथ गैंगरेप की ऐसी घटना को अंजाम दिया गया जिसे देखने के बाद सभी का रूह कांप उठा। बीमार लड़की देर शाम शौच के लिए घर से बाहर निकली थी तभी पहले से ही घात लगाए बैठे गांव के 4 लोगों ने उसे मुंह दबाते हुए सुनसान जगह ले गए जहां उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।



बीमार बच्ची रहम की भीख मांगती रही उन पापियों और दरिंदो को भैया भैया कहती रही मगर हवस के पुजारियों ने उस मासूम के शब्दों की लाज भी नहीं रखी. लड़की बार बार दरिंदों को भैया भैया कह कर छोड़ देने की बात कह रही थी लेकिन दरिंदे ना तो उसकी बीमारी की परवाह कर रहे थे और ना ही भैया जैसे पवित्र शब्द की। बारी बारी से चारों ने लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया जिस दौरान वह बेहोश हो गई फिर सभी उसे छोड़कर फरार हो गए। उसी दौरान बारिश आ गई जिससे लड़की होश में आई और अपने परिवार वालों के पास पहुंची तथा अपने साथ हुई हैवानियत की कहानी बताई जिसके बाद उसे इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती करवाया गया और मामले की जानकारी नजदीकी थाने को देते हुए चारों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया।  मौके पर पहुंची पुलिस ने लड़की के बयान के आधार पर गांव के ही चार लड़कों के खिलाफ मामला दर्ज किया है तथा उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

घर में शौचालय न होने के चलते बनी दरिंदों का शिकार

मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया की पूछताछ के दौरान लड़की ने गांव के ही रहने वाले चार लड़कों पर सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है उसका कहना है कि जब वह घर से शौच के लिए निकली थी तभी पहले से ही घात लगाए बैठे सभी हवस के पुजारियों ने उसे मुंह दबाते हुए सुनसान खेत में ले गए और वहां बारी-बारी से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे रहे थे। हमारे द्वारा इस बात का विरोध किया गया और उन्हें बीमारी का हवाला देते हुए भैया भी कहा गया लेकिन हवस में अंधे दरिंदे हमारी एक ही नहीं सुनी और अपनी हवस मिटाने के बाद फरार हो गए। घर में शौचालय नहीं होने के कारण शौच के लिए बाहर जाना पड़ता था और लगातार लड़के उसके साथ अश्लील हरकत भी करते थे लेकिन कल उन लोगों ने दिल दहलाने वाली घटना को अंजाम दिया है।

 

Wednesday, October 4, 2017

नॉर्थ कोरिया ने दी जापान पर न्यूक्लियर अटैक की चेतावनी

प्योंगयांग: उत्तर कोरिया ने मंगलवार को परमाणु हथियारों से जापान को ख़तम करने की चेतावनी दी. उत्तर कोरिया पर अधिक दबाव डालने के लिए बातचीत का विकल्प खारिज करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को रजामंद करने के जापान के कोशिशों के देखते हुए यह धमकी दी है.



कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी की तरफ से जारी पोस्ट में जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे के पिछले महीने संयुक्त राष्ट्र महासभा में संबोधन पर प्रतिक्रिया में यह बात कही है. आबे ने अपने संबोधन में उत्तर कोरिया को उसके परमाणु कार्यक्रमों को छोड़ने के लिए ‘वार्ता नहीं दबाव’ का रास्ता अपनाने की सलाह दी थी.

एफे न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार किम जोंग की सरकार ने आबे पर अपने राजनीतिक उद्देश्यों की पूर्ति के लिए ‘कोरियाई प्रायद्वीप में संकट’ के विचार के इस्तेमाल का आरोप लगाया. उत्तर कोरिया का यह भी कहना है कि इसकी आड़ में जापाना अपना सैन्यीकरण करने, भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के कारण संकट का सामना कर रहे वर्तमान जापानी शासकों को बचाने की कोशिश हो रही है.

'खिलजी' लुक के लिए इतना ट्रांसफॉर्म हुए रणवीर कि फैन बोले- 'मार ही डालोगे' क्या

संजय लीला भंसाली (डायरेक्टर ) की फिल्म 'पद्मावती' में शाहिद कपूर और दीपिका पादुकोण के लुक बाद मंगलवार को रणवीर सिंह का लुक सामना आया है। रणवीर के सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी के लुक में दो पोस्टर रिलीज किए गए हैं। पहले पोस्टर में वे पानी में बैठे हैं और खतरनाक तरीके से देख रहे हैं और दूसरे पोस्टर में वे सिर पर ताज सजाए अपने आप को आईने में देख रहे हैं।



रणवीर का खिलजी लुक जारी होते ही ट्विटर पर उनके लुक को लेकर फैंस के कमैंट्स की लाइन लग गई । सोशल मीडिया पर कोई उनके इस लुक को खतरनाक बताया जा रहा है तो कोई कह रहा है कि रणवीर का ये ट्रांसफॉर्मेशन कमाल का है।

एक ने कमेंट किया 'मार ही डालोगे'...



रणवीर सिंह ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट फिल्म में अपने लुक के दोनों पोस्टर को शेयर किया है। साथ ही उन्होंने फैन्स द्वारा किए गए कमेंट्स के लिए थैंक्स भी कहा है।

एक फैन ने कमेंट किया, 'मैंने आजतल इतना खरतनाक पोस्टर नहीं है, ये आग लगा देगा'

इसी तरह रणवीर के अन्य फैन्स में भी उनके लुक पर कमेंट्स किए हैं। ये फिल्म इसी साल एक दिसंबर को रिलीज होगी। फिल्म में दीपिका पादुकोण रानी पद्मावती का किरदार निभा रही है तो शहिद कपूर राजारावल रतन सिंह का रोल प्ले कर रहे हैं।

Tuesday, October 3, 2017

Bigg Boss 1st Day: 'भाभीजी' ने लिया पंगा तो दाऊद के दामाद पर भड़कीं सपना

शो के पहले दिन ही घर में कंटेस्टेंट के बीच गहमागहमी नजर आई।


शिल्पा और विकास के बीच लड़ाई

- 'बिग बॉस' के घर में पहले दिन सुबह ही शिल्पा और विकास के बीच लड़ाई शुरू हो गई।
- झगड़े में जहां शिल्पा खुद को सही साबित करती दिखीं तो वहीं विकास ने उन्हें शो में रहे रवैए को लेकर गलत बताया।
- विकास ने उन्हें सबके सामने 'साइको' और 'मेंटली चैलेंज पर्सन' भी बुलाया।
- ऐसे में घर के बाकी मेंबर्स बीचबचाव करते दिए और फाइनली शिल्पा ने समझदारी दिखते हुए उस जगह से हटना ही समझा।

जुबैर खान और सपना चौधरी

- सुबह के दौरान जब दाऊद के दामाद जुबैर खान सभी कंटेस्टेंट के साथ बैठे हुए उसी वक्त उन्होंने एक एडल्ट जोक कहा ।

- इस जोक पर सपना चौधरी काफी भड़क गईं। उन्होंने जुबैर को न सिर्फ लड़कियों के बीच ऐसे जोक न सुनाने कही बात कही बल्कि भाषा पर कंट्रोल रखने की सलाह भी दी।

- इसी बीच कंटेस्टेंट पुनीश शर्मा भी सपना की बात को सही बताते हुए जुबैर को समझाने लगे।

- ऐसे में जुबैर अपनी गलती मानने की बजाय पुनीश पर भड़क गए। दोनों एक-दूसरे को काफी बुरा भला कह रहे थे जबकि जुबैर हाथापाई पर आमादा हो गए। और गुस्से में उन्होंने अपना कुर्ता तक निकालकर फेंक दिया। हालांकि बाकी कंटेस्टेंट बीच बचाव में आए और मामला शांत हो गया।

बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई 'जुड़वा 2', जानें चार दिनों का कलेक्शन

‘जुड़वां-2’ 1997 में आई सलमान खान की फिल्म का ‘जुड़वा’ का रीमेक है. फिल्म को वरुण धवन के पिता डेविड धवन ने निर्देशित किया है.फिल्म में वरुण धवन डबल रोल में हैं, और उनके साथ जैकलीन फर्नांडिस और तापसी पन्नू लीड रोल में हैं.

घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म कुल 3500 स्क्रीन पर रिलीज हुई है. इस फिल्म को समीक्षकों ने भी बहुत ही शानदार बताया है. फिल्म को रेटिंग भी अच्छी मिली है.दर्शकों से मिल रहे इस रिस्पॉंस से वरूण धवन बहुत खुश हैं. वरुण ने रविवार को ट्वीट किया, "'जुड़वा 2' डेविड धवन के निर्देशन में बनी 44वीं फिल्म है. मैं कलाकार होने के नाते खुश हूं और साथ ही बेटे के रूप में बेहद गौरवांवित भी. वह अपने दर्शकों को जानते हैं और उन्हें धन्यवाद देते हैं."

बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन की फिलम ‘जुड़वां-2’ को दर्शकों ने खबू सराहा है और इस फिल्म रिलीज के चार दिनों में धमाकेदार कमाई की है. इस फिल्म ने पहले दिन 16.10 करोड़, दूसरे दिन 20.55 करोड़, तीसरे दिन 22.60 करोड़ और चौथे दिन सोमवार को 18 करोड़ की कमाई की. इस फिल्म ये फिल्म कुल 77.25 करोड़ की कमाई कर चुकी है.

 

विराट कोहली को टक्कर दे रहे रोहित शर्मा, वन डे सेन्चुरी से रैंकिंग में इस नंबर पर पहुंचे

दुबई.इंडियन कैप्टन विराट कोहली पहले से ही वनडे के नंबर वन बैट्समैन हैं। वो इसी रैंकिंग पर बरकरार है। रोहित अब 790 प्वाइंट के साथ 5वें नंबर पर आ गए हैं। बैट्समैन में रोहित शर्मा दुनिया के टॉप 5 बैट्समैन की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। नागपुर में हुए आखिरी वनडे में सेन्चुरी लगाने के साथ ही उन्हें रैंकिंग में जबरदस्त फायदा हुआ। उन्होंने चार स्थान की छलांग लगाई

इंडियन बैट्समैन में रोहित शर्मा के अलावा अजिंक्य रहाणे, केदार जाधव और बॉलर्स में अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल ने अपने करियर की बेस्ट रैंकिंग हासिल कर ली है।
बॉलर्स में स्पिनर अक्षर पटेल को सबसे ज्यादा फायदा मिला है। वे 663 प्वाइंट के साथ 7वें नंबर पर आ गए हैं। जसप्रीत बुमराह पांचवें पायदान पर हैं।

- युजवेंद्र चहल को 24 स्थान का फायदा हुआ है और वे 75वें नंबर पर पहुंच गए हैं। चाइनामैन बॉलर कुलदीप यादव 422 प्वाइंट के साथ 80वें नंबर पर हैं।

Sunday, October 1, 2017

महात्मा गांधी के पोते की ग्लैमरस पोती

गांधीजी को देश ही नहीं, पूरी दुनिया में याद किया जाता है। लाखों लोग उन्हें अपना आदर्श मानते हैं।  हम गांधीजी के बारे में बहुत कुछ पढ़ते-सुनते हैं, लेकिन बहुत से लोग उनके परिवार के बारे में नहीं जानते। परिवार की बात करें तो उनके पोते-पोतियां और उनके 154 वंशज आज 6 देशों में रह रहे हैं। इन्हीं में से एक उनके बड़े बेटे हरिलाल के बेटे कांतिलाल भी हैं। हीरालाल गांधी के बेटे कांतिलाल अपने दादा से काफी प्रभावित थे। 12 मार्च 1930 से महात्मा गांधी ने अहमदाबाद के साबरमती आश्रम से दांडी कूच की शुरुआत की थी, उस कूच में कांतिलाल शामिल हुए थे और उस समय उनकी उम्र 20 साल थी।



- आजादी के बाद कांतिलाल का पूरा परिवार अमेरिका में बस गया और मेधा उन्हीं की बेटी हैं।
- मेधा गांधी अपने परिवार के साथ अमेरिका में रहती हैं। उनकी पहचान कॉमेडी राइटर, पैरोडी प्रोड्यूसर और वॉइस टैलेंट के रूप में भी है।
- मेधा अमेरिका के ओहियो में पहले विख्यात 'Dave And Show' की प्रोड्यूसर थीं। फिलहाल वे 'Matty In The Morning Show' की प्रोड्यूसर हैं।
- मेधा अपनी ग्लैमरस लाइफ के कारण चर्चा में रहती हैं। इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनकी फोटोज को हजारों लाइक्स मिली हैं।
- मेधा अक्सर सोशल इवेंट्स में भी नजर आती हैं।