Today In Varanasi

पूर्वाह्न और शाम की रिपोर्ट मिला कर आज वाराणसी में मिले 37 नये कोरोना संक्रमित मरीज

इलाज करा रहे 10 कोरोना मरीजो को स्वस्थ घोषित कर घरों के लिये डिस्चार्ज किया गया 14 नए हॉटस्पॉट बने - खोजवा बाजार हनुमान गली छित्तूपुर...

Friday, October 20, 2017

वाराणासी के jhv माल में लगी आग थियेटर में सिनेमा देख रहे लोगो को कराया जा रहा है बाहर। तस्वीरें देखे

वाराणसी की हालत बिगड़ी जोरदार लगी आग एक बाद एक अलग अलग जगह आग लग रही है काल बीती रात कबीरचौरा पे बोहत बुरी तरह आग लगी रात्रि 12 बजे की आग लगी और शाम 4 बजे तक आग पे काबू पाया गया वही दूसरी ओर रामकटोरा और JHV MALL में लगी भिसड आग कई दमकल की गाड़ी आ चुकी है मगर आग पे काबू नही पाया जा सका है

Saturday, October 7, 2017

जियो को टक्कर देने के लिए एयरटेल ने लॉन्च किया नया प्लान , 799 रु. में पाएं हर दिन 3GB डेटा

दिल्ली : एयरटेल ने अपने कस्टमर्स के लिए 799 रूपए का नया प्लान उतारा है. इस प्लान में कस्टमर्स को 84GB डेटा मिलेगा. ये प्लान 28 दिन की वैद्यता के साथ आता है , इस प्लान में हर दिन 3GB डेटा हर दिन कस्टमर को मिलेगा. ये प्लान सिर्फ प्रीपेड यूजर्स के लिए होगा. इसके अलावा इस प्लान में कस्टमर्स को अनलिमिटेड स्टडी और लोकल कॉल्स भी मिलेगी.

इस पैक में भी अनलिमिटेड कॉल्स के लिए कुछ सीमाएं निर्धारित की गई हैं जैसे कस्टमर्स को एक दिन में 250 मिनट जबकि हफ्ते में 1000 मिनट मिलेंगे. इस प्लान में अगर आप एयरटेल पेमेंट बैंक से रिचार्ज करते है तो आप को 75 रूपए का कैशबेक भी मिलेगा.



हालांकि एयरटेल का ये प्लान 549 और 999 रूपए के उन ऑफर्स के बीच का है जिनमे 2GB और 4GB डेटा प्रतिदिन लोगों को मिलता है. इन दोनों ऑफर में कस्टमर को फ्री कॉल्स करने का ऑफर मिलेगा. इसके अलावा कंपनी के 499 रुपये के प्लान में हर दिन 1.5 जीबी डेटा कस्टमर को मिलता है.

जियो , आईडिया, बीएसएनएल और वोडाफोन के बीच पिछले कुछ समय से लगातार जबरदस्त कंपटीशन जारी है. क्योकि जियो ने अपने सस्ते ऑफर्स के जरिए कस्टमर्स के बीच मजबूत पकड़ बना ली है जिसकी वजह से बाकी कंपनियों को भी नई रणनीति अपनाते हुए डेटा की कीमत में जबरदस्त कटौती करनी पड़ रही है.

Thursday, October 5, 2017

परिवार में कलह के बीच दोबारा समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष चुने गए अखिलेश यादव परिवार में कलह के बीच दोबारा समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष चुने गए अखिलेश यादव

आगरा: परिवार में लम्बे समय से चले आ रही खींचतान और कलह के बीच अखिलेश यादव एक बार फिर समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिए गए हैं. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में अखिलेश यादव को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया है. दोबारा अध्यक्ष चुने जाने के बाद अखिलेश ने कहा कि पिता मुलायम सिंह का उन्हें आशीर्वाद हासिल है.

अखिलेश यादव ने बधुवार को कहा, "भाजपा ने चुनावों के दौरान कहा था कि 2022 तक वह किसानों की आय दोगुनी कर देगी, लेकिन आज कर्ज माफी के नाम पर किसानों को ठगा जा रहा है."



अखिलेश ने कहा कि हमने नेता जी (मुलायम सिंह यादव) को बुलाया था. आज सुबह फोन पर बात भी हुई. उन्होंने आशीर्वाद दिया है. अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव ने इस अधिवेशन से किनारा किया था.

मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए अखिलेश ने कहा, ”अच्छे दिन की बात करने वालों से किसान दुखी है. नौजवानों को नौकरी नहीं मिल रही है. बीजेपी के झूठ का पर्दाफाश करेंगे.”

अखिलेश ने बधुवार को कहा, “बीजेपी ने चुनावों के दौरान कहा था कि 2022 तक वह किसानों की आय दोगुनी कर देगी, लेकिन आज कर्ज माफी के नाम पर किसानों को ठगा जा रहा है.” उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल किया कि तीन साल में किसानों के लिए तैयार किए गए रोडमैप की जानकारी केंद्र सरकार जनता को उपल्ब्ध कराए और बताए कि भाजपा ने इस मामले में किसानों को कितनी राहत पहुंचाई है?

वह 14 साल की मासूम भैया भैया रहम करो कहती रही और दरिंदो ने कर दिया गैंग रेप

बिहार के छपरा जिले में प्रकाश में आया है एक नाबालिक लड़की के साथ गैंगरेप की ऐसी घटना को अंजाम दिया गया जिसे देखने के बाद सभी का रूह कांप उठा। बीमार लड़की देर शाम शौच के लिए घर से बाहर निकली थी तभी पहले से ही घात लगाए बैठे गांव के 4 लोगों ने उसे मुंह दबाते हुए सुनसान जगह ले गए जहां उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।



बीमार बच्ची रहम की भीख मांगती रही उन पापियों और दरिंदो को भैया भैया कहती रही मगर हवस के पुजारियों ने उस मासूम के शब्दों की लाज भी नहीं रखी. लड़की बार बार दरिंदों को भैया भैया कह कर छोड़ देने की बात कह रही थी लेकिन दरिंदे ना तो उसकी बीमारी की परवाह कर रहे थे और ना ही भैया जैसे पवित्र शब्द की। बारी बारी से चारों ने लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया जिस दौरान वह बेहोश हो गई फिर सभी उसे छोड़कर फरार हो गए। उसी दौरान बारिश आ गई जिससे लड़की होश में आई और अपने परिवार वालों के पास पहुंची तथा अपने साथ हुई हैवानियत की कहानी बताई जिसके बाद उसे इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती करवाया गया और मामले की जानकारी नजदीकी थाने को देते हुए चारों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया।  मौके पर पहुंची पुलिस ने लड़की के बयान के आधार पर गांव के ही चार लड़कों के खिलाफ मामला दर्ज किया है तथा उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

घर में शौचालय न होने के चलते बनी दरिंदों का शिकार

मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया की पूछताछ के दौरान लड़की ने गांव के ही रहने वाले चार लड़कों पर सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है उसका कहना है कि जब वह घर से शौच के लिए निकली थी तभी पहले से ही घात लगाए बैठे सभी हवस के पुजारियों ने उसे मुंह दबाते हुए सुनसान खेत में ले गए और वहां बारी-बारी से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे रहे थे। हमारे द्वारा इस बात का विरोध किया गया और उन्हें बीमारी का हवाला देते हुए भैया भी कहा गया लेकिन हवस में अंधे दरिंदे हमारी एक ही नहीं सुनी और अपनी हवस मिटाने के बाद फरार हो गए। घर में शौचालय नहीं होने के कारण शौच के लिए बाहर जाना पड़ता था और लगातार लड़के उसके साथ अश्लील हरकत भी करते थे लेकिन कल उन लोगों ने दिल दहलाने वाली घटना को अंजाम दिया है।

 

Wednesday, October 4, 2017

नॉर्थ कोरिया ने दी जापान पर न्यूक्लियर अटैक की चेतावनी

प्योंगयांग: उत्तर कोरिया ने मंगलवार को परमाणु हथियारों से जापान को ख़तम करने की चेतावनी दी. उत्तर कोरिया पर अधिक दबाव डालने के लिए बातचीत का विकल्प खारिज करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को रजामंद करने के जापान के कोशिशों के देखते हुए यह धमकी दी है.



कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी की तरफ से जारी पोस्ट में जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे के पिछले महीने संयुक्त राष्ट्र महासभा में संबोधन पर प्रतिक्रिया में यह बात कही है. आबे ने अपने संबोधन में उत्तर कोरिया को उसके परमाणु कार्यक्रमों को छोड़ने के लिए ‘वार्ता नहीं दबाव’ का रास्ता अपनाने की सलाह दी थी.

एफे न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार किम जोंग की सरकार ने आबे पर अपने राजनीतिक उद्देश्यों की पूर्ति के लिए ‘कोरियाई प्रायद्वीप में संकट’ के विचार के इस्तेमाल का आरोप लगाया. उत्तर कोरिया का यह भी कहना है कि इसकी आड़ में जापाना अपना सैन्यीकरण करने, भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के कारण संकट का सामना कर रहे वर्तमान जापानी शासकों को बचाने की कोशिश हो रही है.

'खिलजी' लुक के लिए इतना ट्रांसफॉर्म हुए रणवीर कि फैन बोले- 'मार ही डालोगे' क्या

संजय लीला भंसाली (डायरेक्टर ) की फिल्म 'पद्मावती' में शाहिद कपूर और दीपिका पादुकोण के लुक बाद मंगलवार को रणवीर सिंह का लुक सामना आया है। रणवीर के सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी के लुक में दो पोस्टर रिलीज किए गए हैं। पहले पोस्टर में वे पानी में बैठे हैं और खतरनाक तरीके से देख रहे हैं और दूसरे पोस्टर में वे सिर पर ताज सजाए अपने आप को आईने में देख रहे हैं।



रणवीर का खिलजी लुक जारी होते ही ट्विटर पर उनके लुक को लेकर फैंस के कमैंट्स की लाइन लग गई । सोशल मीडिया पर कोई उनके इस लुक को खतरनाक बताया जा रहा है तो कोई कह रहा है कि रणवीर का ये ट्रांसफॉर्मेशन कमाल का है।

एक ने कमेंट किया 'मार ही डालोगे'...



रणवीर सिंह ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट फिल्म में अपने लुक के दोनों पोस्टर को शेयर किया है। साथ ही उन्होंने फैन्स द्वारा किए गए कमेंट्स के लिए थैंक्स भी कहा है।

एक फैन ने कमेंट किया, 'मैंने आजतल इतना खरतनाक पोस्टर नहीं है, ये आग लगा देगा'

इसी तरह रणवीर के अन्य फैन्स में भी उनके लुक पर कमेंट्स किए हैं। ये फिल्म इसी साल एक दिसंबर को रिलीज होगी। फिल्म में दीपिका पादुकोण रानी पद्मावती का किरदार निभा रही है तो शहिद कपूर राजारावल रतन सिंह का रोल प्ले कर रहे हैं।

Tuesday, October 3, 2017

Bigg Boss 1st Day: 'भाभीजी' ने लिया पंगा तो दाऊद के दामाद पर भड़कीं सपना

शो के पहले दिन ही घर में कंटेस्टेंट के बीच गहमागहमी नजर आई।


शिल्पा और विकास के बीच लड़ाई

- 'बिग बॉस' के घर में पहले दिन सुबह ही शिल्पा और विकास के बीच लड़ाई शुरू हो गई।
- झगड़े में जहां शिल्पा खुद को सही साबित करती दिखीं तो वहीं विकास ने उन्हें शो में रहे रवैए को लेकर गलत बताया।
- विकास ने उन्हें सबके सामने 'साइको' और 'मेंटली चैलेंज पर्सन' भी बुलाया।
- ऐसे में घर के बाकी मेंबर्स बीचबचाव करते दिए और फाइनली शिल्पा ने समझदारी दिखते हुए उस जगह से हटना ही समझा।

जुबैर खान और सपना चौधरी

- सुबह के दौरान जब दाऊद के दामाद जुबैर खान सभी कंटेस्टेंट के साथ बैठे हुए उसी वक्त उन्होंने एक एडल्ट जोक कहा ।

- इस जोक पर सपना चौधरी काफी भड़क गईं। उन्होंने जुबैर को न सिर्फ लड़कियों के बीच ऐसे जोक न सुनाने कही बात कही बल्कि भाषा पर कंट्रोल रखने की सलाह भी दी।

- इसी बीच कंटेस्टेंट पुनीश शर्मा भी सपना की बात को सही बताते हुए जुबैर को समझाने लगे।

- ऐसे में जुबैर अपनी गलती मानने की बजाय पुनीश पर भड़क गए। दोनों एक-दूसरे को काफी बुरा भला कह रहे थे जबकि जुबैर हाथापाई पर आमादा हो गए। और गुस्से में उन्होंने अपना कुर्ता तक निकालकर फेंक दिया। हालांकि बाकी कंटेस्टेंट बीच बचाव में आए और मामला शांत हो गया।

बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई 'जुड़वा 2', जानें चार दिनों का कलेक्शन

‘जुड़वां-2’ 1997 में आई सलमान खान की फिल्म का ‘जुड़वा’ का रीमेक है. फिल्म को वरुण धवन के पिता डेविड धवन ने निर्देशित किया है.फिल्म में वरुण धवन डबल रोल में हैं, और उनके साथ जैकलीन फर्नांडिस और तापसी पन्नू लीड रोल में हैं.

घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म कुल 3500 स्क्रीन पर रिलीज हुई है. इस फिल्म को समीक्षकों ने भी बहुत ही शानदार बताया है. फिल्म को रेटिंग भी अच्छी मिली है.दर्शकों से मिल रहे इस रिस्पॉंस से वरूण धवन बहुत खुश हैं. वरुण ने रविवार को ट्वीट किया, "'जुड़वा 2' डेविड धवन के निर्देशन में बनी 44वीं फिल्म है. मैं कलाकार होने के नाते खुश हूं और साथ ही बेटे के रूप में बेहद गौरवांवित भी. वह अपने दर्शकों को जानते हैं और उन्हें धन्यवाद देते हैं."

बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन की फिलम ‘जुड़वां-2’ को दर्शकों ने खबू सराहा है और इस फिल्म रिलीज के चार दिनों में धमाकेदार कमाई की है. इस फिल्म ने पहले दिन 16.10 करोड़, दूसरे दिन 20.55 करोड़, तीसरे दिन 22.60 करोड़ और चौथे दिन सोमवार को 18 करोड़ की कमाई की. इस फिल्म ये फिल्म कुल 77.25 करोड़ की कमाई कर चुकी है.

 

विराट कोहली को टक्कर दे रहे रोहित शर्मा, वन डे सेन्चुरी से रैंकिंग में इस नंबर पर पहुंचे

दुबई.इंडियन कैप्टन विराट कोहली पहले से ही वनडे के नंबर वन बैट्समैन हैं। वो इसी रैंकिंग पर बरकरार है। रोहित अब 790 प्वाइंट के साथ 5वें नंबर पर आ गए हैं। बैट्समैन में रोहित शर्मा दुनिया के टॉप 5 बैट्समैन की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। नागपुर में हुए आखिरी वनडे में सेन्चुरी लगाने के साथ ही उन्हें रैंकिंग में जबरदस्त फायदा हुआ। उन्होंने चार स्थान की छलांग लगाई

इंडियन बैट्समैन में रोहित शर्मा के अलावा अजिंक्य रहाणे, केदार जाधव और बॉलर्स में अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल ने अपने करियर की बेस्ट रैंकिंग हासिल कर ली है।
बॉलर्स में स्पिनर अक्षर पटेल को सबसे ज्यादा फायदा मिला है। वे 663 प्वाइंट के साथ 7वें नंबर पर आ गए हैं। जसप्रीत बुमराह पांचवें पायदान पर हैं।

- युजवेंद्र चहल को 24 स्थान का फायदा हुआ है और वे 75वें नंबर पर पहुंच गए हैं। चाइनामैन बॉलर कुलदीप यादव 422 प्वाइंट के साथ 80वें नंबर पर हैं।

Sunday, October 1, 2017

महात्मा गांधी के पोते की ग्लैमरस पोती

गांधीजी को देश ही नहीं, पूरी दुनिया में याद किया जाता है। लाखों लोग उन्हें अपना आदर्श मानते हैं।  हम गांधीजी के बारे में बहुत कुछ पढ़ते-सुनते हैं, लेकिन बहुत से लोग उनके परिवार के बारे में नहीं जानते। परिवार की बात करें तो उनके पोते-पोतियां और उनके 154 वंशज आज 6 देशों में रह रहे हैं। इन्हीं में से एक उनके बड़े बेटे हरिलाल के बेटे कांतिलाल भी हैं। हीरालाल गांधी के बेटे कांतिलाल अपने दादा से काफी प्रभावित थे। 12 मार्च 1930 से महात्मा गांधी ने अहमदाबाद के साबरमती आश्रम से दांडी कूच की शुरुआत की थी, उस कूच में कांतिलाल शामिल हुए थे और उस समय उनकी उम्र 20 साल थी।



- आजादी के बाद कांतिलाल का पूरा परिवार अमेरिका में बस गया और मेधा उन्हीं की बेटी हैं।
- मेधा गांधी अपने परिवार के साथ अमेरिका में रहती हैं। उनकी पहचान कॉमेडी राइटर, पैरोडी प्रोड्यूसर और वॉइस टैलेंट के रूप में भी है।
- मेधा अमेरिका के ओहियो में पहले विख्यात 'Dave And Show' की प्रोड्यूसर थीं। फिलहाल वे 'Matty In The Morning Show' की प्रोड्यूसर हैं।
- मेधा अपनी ग्लैमरस लाइफ के कारण चर्चा में रहती हैं। इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनकी फोटोज को हजारों लाइक्स मिली हैं।
- मेधा अक्सर सोशल इवेंट्स में भी नजर आती हैं।

Saturday, September 30, 2017

बिग बॉस 11' के 10 कन्फर्म कंटेस्टेंट्स

1 अक्टूबर से शुरु होने जा रहे बिग बॉस के 11वें सीजन के 10 फाइनल कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आए हैं।
मुंबई. 1 अक्टूबर से शुरु होने जा रहे 'बिग बॉस' के 11 के 10 फाइनल कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आए हैं। इनमें 'भाबीजी घर पर हैं' में अंगूरी भाभी का रोल कर चुकीं शिल्पा शिंदे भी शामिल है। इसी साल शिल्पा उस वक्त खूब चर्चा में रही थीं, जब उन्होंने 'भाबीजी...' के प्रोड्यूसर संजय कोहली पर सेक्शुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया था। पालघर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई एफआईआर में उनका कहना था कि कोहली उन्हें लगातार ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रहे थे।



सपना चौधरी


- अपने बोल्ड अंदाज के लिए पहचानी जाने वालीं हरियाणवी स्टेज डांसर और सिंगर सपना चौधरी भी शो में नजर आएंगी।
- सामने आए टीचर में सपना ये कहतीं नजर आ रही हैं वो वल्गर नहीं हैं।
- सपना सितंबर 2016 में तब सुर्खियों में आई थी जब उन्होंने सुसाइड करने की कोशिश की थी।




हितेन तेजवानी


- 'कुटुंब', 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' जैसे सीरियल्स के एक्टर रहे हितेन 'बिग बॉस 11' से पहले 'जोड़ी कमाल की' और 'नच बलिए 2' जैसे रियलिटी शोज में हिस्सा ले चुके हैं।





हिना खान


- पॉपुलर शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' छोड़ चुकीं अक्षरा यानी हिना खान 'बिग बॉस' में नजर आएंगी।
- हालांकि, खुद हिना ने पहले इस खबर को बकवास बताया था। लेकिन अब उनकी एंट्री की पुष्टि हो रही है।



विकास गुप्ता


- टीवी के कॉन्ट्रोवर्शियल प्रोड्यूसर-राइटर विकास गुप्ता 'बिग बॉस 11' के कंटेस्टेंट बनेंगे।
- बता दें कि विकास तब खूब चर्चा में रहे थे, जब 'ये है आशिकी' और 'प्यार तूने क्या किया' जैसे सीरियल्स के एक्टर पार्थ समथान के साथ उनके गे रिलेशनशिप की बात सामने आई थी। पार्थ विकास पर छेड़छाड़ का आरोप लगा चुके हैं।



बेनअफशा सोनावाला


- 'रोडीज X-4 सीजन 13' से चर्चा में आईं बेनअफशा अपनी स्टाइल के लिए जानी जाती हैं।
- वे रोडीज में को-एक्टर रहे वरुण सूद को डेट कर रही हैं।



जुबेर खान


- दाऊद इब्राहम की बहन हसीना पारकर का दामाद भी शो हिस्सा बनेगा।
- हसीना के दामाद का नाम जुबेर खान हैं इससे पहले वो किसी शो में नजर नहीं आए हैं।



शिवानी दुर्गा


- शिवानी दुर्गा नोएडा की रहने वालीं हैं।
- शिवानी एक स्प्रीचुअल गुरु हैं। हाल ही में सामने आए टीजर में वो ये कहतीं नजर आ रही हैं, "एक तालाब की मछली गंदी है तो इसका मतलब ये नहीं कि पूरा तालाब ही गंदा हो।"



प्रियंक शर्मा


- प्रोड्यूसर विकास गुप्ता का करीबी माना जाता है। रोडीज राइजिंग से फेमस हुए।
- प्रियंक 'स्प्लिट्स विला 10' के कंटेस्टेंट हैं और रिपोर्ट्स की मानें तो वे सीजन के विनर बन गए हैं।



ज्योति कुमार


- ज्योति कुमार मसौढ़ी पटना की रहने वाली हैं।
- ज्योति एक चपरासी की बेटी हैं लेकिन उनके सपने काफी बड़े हैं। वो अपनी लाइफ में कुछ बड़ा अचीव करना चाहती हैं।








दशहरा, देखने के लिए उमड़ती है 6 लाख लोगों की भीड़ इतना भव्य है यहां का दशहरा

मैसूर (कर्नाटक). बुराई पर अच्छाई की जीत के तौर भारत में दशहरा को धूमधाम से मनाया जाता है। एक शहर ऐसा है जहां दशहरा उत्सव देखने दुनियाभर से लोग आते हैं। कर्नाटक के मैसूर में दशहरे को मनाने की एक अलग तरीके की परंपरा है। यहां पर इसको 'कर्नाटक का नाडा हब्‍बा' कहते हैं। तकरीबन 500 साल पुरानी परंपरा के अनुसार यहां के राजा नवरात्रों में नौ दिनों तक दरबार लगाते हैं। इन दिनों मैसूर के राजा यदुवीर हैं।

[gallery ids="616,617,618,620,621,622"]

- रीति-रिवाज को निभाते हुए राजा यदुवीर दशहरे के दिन हाथी की सवारी करके नगर भ्रमण पर निकले हैं।
- इस जंबू सवारी को देखने के लिए हर साल करीब 6 लाख लोग मैसूर पहुंचते हैं।
- माना जाता है कि 15वीं सदी में विजयनगर साम्राज्‍य के राजाओं ने इस पर्व को कर्नाटक में शुरू किया था।
- 14वीं सदी में इसकी ऐतिहासिक भूमिका थी और उस वक्‍त हम्‍पी नगर में इसको महानवमी कहा जाता था।
- इस साम्राज्‍य के पतन के बाद मैसूर के वाडयार राजाओं ने महानवमी (दशहरा) मनाने की परंपरा को जारी रखा।
- कृष्‍णराज वाडयार तृतीय ने मैसूर पैलेस में विशेष दरबार लगाने की परंपरा शुरू की थी।
- दिसंबर, 2013 में श्रीकांतदत्‍ता वाडयार की मृत्‍यु के बाद इस परंपरा को उनके वारिस यदुवीर कृष्‍णदत्‍ता वाडयार आगे बढ़ा रहे हैं।

खास मैसूर का दशहरा
- दशहरे पर मैसूर के राजमहल में खास लाइटिंग होती है। सोने-चांदी से सजे हाथियों का काफिला 21 तोपों की सलामी के बाद मैसूर राजमहल से निकलता है।
- काफिले की अगुआई करने वाले हाथी की पीठ पर 750 किलो शुद्ध सोने का अम्बारी (सिंहासन) होता है, जिसमें माता चामुंडेश्वरी की मूर्ति रखी होती है। जो करीब 6 किमी दूर बन्नी मंडप में खत्म होता है जहां माता की पूजा की जाती है।
- पहले इस अम्बारी पर मैसूर के राजा बैठते थे, लेकिन 26वें संविधान संशोधन के बाद 1971 में राजशाही खत्म हो गई। तब से अम्बारी पर राजा की जगह माता चामुंडेश्वरी देवी की मूर्ति रखी गई।
रावण का पुतला नहीं जलाया जाता


- खासकर साल 1972 के बाद से इस रिवाज में थोड़ा बदलाव आ गया है। जब से सरकार ने इस दशहरे के आयोजन का जिम्मा खुद लिया तब से राजपरिवार अपने महल में शाही अंदाज में दशहरा मनाता है जबकि बाहर राज्य सरकार बाहर का जिम्मा उठाती है।


- इस दशहरे की खासियत यह है कि यहां रावण का पुतला नहीं जलाया जाता और न ही राम को पूजा जाता है, बल्कि यहां दशहरे का पर्व इसलिए मनाया जाता है क्योंकि चामुंडेश्वरी देवी ने राक्षस महिषासुर का वध किया था।

Friday, September 29, 2017

लावारिस अटैची से सहमा बनारस. जाँच में मिला कपडा और कागजात

वाराणसी.काशी के धरती को दहशत से भरने का एक नाकाम प्रयास आज शुक्रवार को दोपहर में हुआ जब शहर के अतिव्यस्त सिगरा स्थित आईपी माल के पास दो लावारिस अवस्था में अटैची बरामद हुई. लावारिस अटैची की बात शहर में फैलते ही लोगो का मौके पर पहुचने का क्रम शुरू हो गया है.



लावारिस अटैची की जानकारी आते ही प्रशासन तत्काल हरकत में आया और सड़क पर आवागमन दोनों तरफ से बंद कर दिया है, समाचार लिखे जाने तक अटैची की जाँच चल रही है, मौके पर भारी पुलिस बल के साथ उच्चाधिकारी पहुचे और किसी अप्रिय घटना से निपटने के लिये बम निरोधक दस्ता भी मौके पर बुला लिया गया.  और शुरू हुई अटैची की छानबीन, सिगरा थाना प्रभारी गोपाल जी गुप्ता को एक नहीं बल्कि मौके पर दो टेंशन बर्दाश्त करना पड़ा एक लावारिस अटैची की छानबीन और दूसरा तमाशबीन बनी भीड़ को नियंत्रण में करना. प्रशासन किसी तरह का कोई रिस्क लेने के मूड में नहीं था और अटैची की गहनता से जांच किया गया तो किसी प्रकार के बम अथवा अन्य विस्फोटक का सुराग नहीं मिलने के बाद अटैची को खोला गया. इस अटैची को खोलने के बाद मालूम चला की अटैची में केवल कुछ कपडे और कागजात ही बरामद हुवे. लावारिस अटैची में मिले कागज़ातो के आधार पर ज्ञात हुआ कि उक्त अटैची गोंडा की रहने वाली किसी उर्मिला सिंह की है. पुलिस मौके पर स्थिति सामान्य कर आवागमन शुरू कर चुकी है और अभी तक तमाशबीन बनकर खडी जनता  भी अब अपने काम पर जा चुकी है, क्षेत्र में शांति का माहोल है और पुलिस अटैची के सम्बन्ध में उर्मिला सिंह से अब संपर्क स्थापित करने का प्रयास कर रही है.

Wednesday, September 27, 2017

अपनी सीट बेल्ट बांध ले – राहुल गाँधी - यशवंत सिन्हा के बयान पर राहुल ने किया भाजपा पर कटाक्ष

जावेद अंसारी

इधर बीजेपी के बड़े नेता और पूर्व वित्तमंत्री यशवंत सिन्हा ने गिरती अर्थव्यवस्था को लेकर अरुण जेटली पर निशाना साधा, उधर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बयानों और टिप्पणियों की इस ‘खींचतान’ पर तंज कस दिया है. यशंवत सिन्हा के इस बाबत लिखे गए एक आर्टिकल को एक अंग्रेजी अखबार ने ट्वीट किया, जिसे राहुल गांधी ने रीट्वीट किया. उन्होंने री-ट्वीट करते हुए लिखा- लेडीज एंड जेंटलमेन, यह आपके को-पायलट और फाइनेंस मिनिस्टर बोल रहे हैं. कृपया अपनी सीटबेल्ट बांध लें और सिकुड़कर बैठ जाएं. हमारे जहाज के पंख गिर चुके हैं.

बता दें कि लगातार गिरती जीडीपी और चरमरा रही अर्थव्यवस्था के कारण यशवंत सिन्हा ने गिरती अर्थव्यवस्था को लेकर अरुण जेटली पर निशाना साधा है. अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में यशवंत सिन्हा ने कहा कि अरुण जेटली अभी तक इस सरकार में सबसे बड़ा चेहरा रहे हैं. कैबिनेट में नाम तय होने से पहले ही उनका नाम तय था कि जेटली वित्त मंत्रालय संभालेंगे. लोकसभा चुनाव हारने के बावजूद उन्हें मंत्री बनने से कोई नहीं रोक पाया.

सिन्हा ने कहा कि इससे पहले अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में जसवंत सिंह और प्रमोद महाजन भी वाजपेयी के करीबी थे, लेकिन इसके बाद भी उन्हें मंत्री नहीं बनाया गया था. लेकिन जेटली को वित्त मंत्रालय के साथ ही रक्षा मंत्रालय भी मिला. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का दावा है कि उन्होंने गरीबी को काफी नज़दीक से देखा है… उनके वित्तमंत्री इस बात को सुनिश्चित करने के लिए ज़रूरत से ज़्यादा मेहनत कर रहे हैं कि सभी भारतीय भी उसे (गरीबी को) उतना ही नज़दीक से देख सकें.

हालांकि यशवंत सिन्हा के बयान पर बीजेपी ने कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन बीजेपी सूत्रों के मुताबिक- यशवंत सिन्हा के लेख में अर्थव्यवस्था को लेकर कई दावे गलत हैं. मोदी सरकार को खस्ता हाल अर्थव्यवस्था मिली थी, जिसे पटरी पर लाया गया. पिछले तीन साल में अर्थव्यवस्था की हालत सुधरी है. एक तिमाही में जीडीपी कम होने से पूरी अर्थव्यवस्था पर सवाल उठाना गलत है.

Reported By : PNN24

Monday, September 25, 2017

BHU में छात्राओं पर लाठीचार्ज, ‘बेटी बचाओ, बेटी पढाओ’ का भाजपा वाला रूप है : राहुल गाँधी

जावेद अंसारी

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) की छात्राओं पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज के लिए भाजपा की निंदा की। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि यह ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ का भाजपा वाला रूप है। बीएचयू परिसर में कल रात छेड़छाड़ की कथित घटना के विरोध में आयोजित प्रदर्शन ने उग्र रूप ले लिया था जब पुलिस ने छात्राओं पर लाठीचार्ज किया। इससें महिलाओं सहित कई छात्र और दो पत्रकार घायल हुए। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने ट्वीट किया, बीएचयू में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का भाजपा वाला रूप। उन्होंने इस ट्वीट के साथ वह वीडियो लिंक शेयर किया जिसमें छात्राओं ने परिसर में पुरुष पुलिसकर्मियों द्वारा उन्हें कथित रूप से पीटे जाने का आरोप लगाया। विरोध प्रदर्शन की शुरुआत उस घटना के बाद हुई जब कला संकाय की एक छात्रा अपने हॉस्टल लौट रही थी। उसी वक्त मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों ने कथित तौर पर उसका उत्पीड़न किया।

इस बीच छात्राओं के प्रति समर्थन जताने वाराणसी पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर और वरिष्ठ नेता पीएल पुनिया को पुलिस ने शहर में प्रवेश करते ही हिरासत में ले लिया। शनिवार के पुलिस लाठीचार्ज, गोलीबारी, पथराव और आगजनी के बाद रविवार सुबह भी बीएचयू के बाहर अशांति का माहौल रहा। सिंह द्वार पर छात्राओं का धरना जारी रहा। छात्राओं के समर्थन में बीएचयू छात्रसंघ के पूर्व उपाध्यक्ष और वाराणसी के पूर्व सांसद राजेश मिश्रा भी धरने में शामिल हुए। छात्रों के गुस्से को देखते हुए वाराणसी के सभी डिग्री कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। इस बीच यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के घटनाक्रम की जांच के आदेश दे दिए हैं। वाराणसी के कमिश्नर से इस मामले की रिपोर्ट देने को कहा गया है। बीएचयू में शनिवार देर रात पुलिस ने प्रदर्शनकारी छात्र-छात्राओं पर जमकर लाठीचार्ज किया, जिसमें कुछ स्टूडेंट्स घायल भी हुए हैं।

Reported By PNN24

Sunday, September 24, 2017

सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच निकलेगी लाटभैरव की नक्कटैया

अनुपम राज/ ताबिश अली

वाराणसी.आश्विन शुक्ल पंचमी तद्नुसार सोमवार को काशी के प्रख्यात मेले में शुमार लाटभैरव की नक्कटैया कड़ी सुरक्षा के बीच निकलेगी। रामलीला समिति के प्रधानमंत्री एडवोकेट कन्हैया लाल यादव ने बताया नक्कटैया शोभायात्रा में इस बार नाग नथैया, कृष्ण-सुदामा मिलन, भामा रूकमणी, दुर्योध्न वध, सम्भासुर वध, शंकर-पार्वती नृत्य के अलावा मँहगाई व भ्रष्टाचार समेत ज्वलंत मुद्दों पर प्रहार करते सौ से अधिक लाग विमान निकलेंगे। इनका काफिला विश्वेश्वरगंज से रात 11 बजे निकलेगा। नक्कटैया जुलूस कतुआपुरा, अंबियामंडी, गोस्वामी तुलसीदास मार्ग होते हुए लाटभैरव सरैया पर समापन किया जाएगा जहां खरदूषण युद्ध वध व सीता हरण लीला का जीवंत मंचन होगा। रामलीला समिति के व्यास पंडित दयाशंकर त्रिपाठी ने बताया नक्कटैया की शोभायात्रा कई संवेदनशील क्षेत्रों से होकर गुजरता है, बीते कई वर्ष पहले प्रशासन के निष्क्रियता के चलते दो संप्रदायों में कई बार झड़प भी हो चुकी है जिसे ध्यान में रखते हुए प्रशासन इस बार सुरक्षा के कड़े इंतजाम रखें। इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी आदमपुर अजीत मिश्रा स्वयं लगातार पैदल गश्त कई दिनों से क्षेत्र में कर रहे है और क्षेत्र के दोनों सम्प्रदायों के संभ्रांत लोगो से बैठक कर यात्रा को सकुशल सम्पन्न करवाने के लिये प्रतिबद्ध है. मेले अथवा यात्रा में किसी प्रकार का कोई व्यवधान उत्पन्न न हो इसके लिये पर्याप्त पुलिस बल उपलब्ध है. बीती रात भी थाना प्रभारी थाना आदमपुर ने लाट भैरव स्वयं जाकर मौके का जायजा लिया और दोनों वर्गो के सम्भांत नागरिको के संग एक बैठक किया.

Reported By : PNN24

Saturday, September 23, 2017

BHU छात्रों पर लाठीचार्ज, छावनी में तब्दील हुआ BHU कैंपस, 2 अक्टूबर तक छुट्टी की घोषणा

छात्रा के साथ छेड़खानी के विरोध में दो दिन से चल रहे धरना-प्रदर्शन के बाद शनिवार की देर रात बीएचयू परिसर सुलग उठा। रात 10 बजे वीसी आवास पर प्रदर्शन करने पहुंचे छात्रों पर सुरक्षा गार्डों और पुलिस ने लंका गेट, महिला महाविद्यालय के सामने लाठीचार्ज कर दिया। इसमें आधा दर्जन छात्रों को चोटें आईं।इसके बाद छात्रों का गुस्सा बेकाबू हो गया। लाठीचार्ज के जवाब में छात्रों ने पथराव शुरू कर दिया। इससे कुछ सुरक्षा गार्ड भी घायल हो गए। रात 12.15 बजे हॉस्टल से ताबड़तोड़ 8 पेट्रोल बम फेंके गए। हॉस्पिटल में घुसकर पथराव किया, इससे मरीजों-तीमारदारों में भगदड़ मच गई। लंका चौराहे पर पुलिस कर्मियों को छात्रों ने दौड़ाया।



बाहर खड़ी मोटरसाइकिलों को आग लगा दी, पुलिस बूथ उखाड़ दिया। 23 थानों की फोर्स, एक दर्जन वज्र वाहन और 5 कंपनी पीएसी परिसर में बुला ली गई। पूरी घटना में बीएचयू प्रशासन की घोर लापरवाही मानी जा रही है। उधर, तनाव को देखते हुए 25 सितंबर के बजाए तीन दिन पहले से ही विश्वविद्यालय में 2 अक्तूबर तक के लिए छुट्टी की घोषणा कर दी गई।



घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने छात्रों पर आंसू गैस के गोले दागे और और 18 राउंड हवाई फायरिंग भी की। छात्रों के उपद्रव के दौरान डीएम योगेश्वर राम मिश्र, एसओ लोहता समेत तीन पुलिसकर्मी, बीएचयू के तीन सुरक्षागार्ड, सात छात्र और कुछ पत्रकार घायल हो गए। गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई। बीएफए की छात्रा के साथ बाइक सवार दो युवकों द्वारा छेड़खानी के विरोध में मुकम्मल सुरक्षा की मांग को लेकर शुक्रवार की सुबह शुरू हुआ छात्राओं का आंदोलन शनिवार की देर रात तक जारी रहा था। छात्राओं के आक्रोश पर विश्वविद्यालय प्रशासन काबू नहीं कर सका।


Photos Credit facebook BhuBuzz

मोदी की मौजूदगी में दुर्गा बनीं छात्राएं बता रही हैं रोमियो स्‍क्‍वाड की हकीकत

वाराणसी : वाराणसी प्रशासन की मुश्किल छात्राओं के सड़क पर उतरने की वजह नहीं, बल्कि उसका पीएम रूट पर होना रहा. जिस रोड से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देवी दर्शन के लिए मंदिर जाना था - बीएचयू की छात्राएं उसी रास्ते में दुर्गा बन कर डट गयीं.छात्राओं का आरोप है कि उनके साथ कैंपस में आये दिन छेड़खानी हो रही है - और कोई उनकी शिकायतों पर ध्यान नहीं दे रहा, लिहाजा उन्हें आजिज होकर ऐसा करना पड़ रहा है.



छात्राओं से छेड़खानी


बड़े शर्म की बात है कि बीएचयू कैंपस में भी छात्राएं सुरक्षित नहीं हैं. उससे भी ज्यादा शर्म की बात उनकी शिकायतों को नजरअंदाज किया जाना है - और सबसे बड़े शर्म की बात बीएचयू के सुरक्षा अधिकारी का रिस्पॉन्स है. छात्राओं का आरोप है कि 21 सितंबर की रात भारत कला भवन के पास बाइक सवार तीन लड़कों ने ऑर्ट्स फैकल्टी की एक छात्रा के साथ छेड़खानी की. छात्राओं का कहना है कि जिस जगह ये घटना हुई उससे कुछ ही दूरी पर बीएचयू के सुरक्षाकर्मी खड़े थे - और शोर मचाने पर भी सुरक्षाकर्मियों ने कोई मदद नहीं की. पीड़ित लड़की जैसे तैसे भाग कर हॉस्टल पहुंची और वॉर्डन से शिकायत की. फिर यूनिवर्सिटी के चीफ प्रॉक्टर को सूचना दी गयी - लेकिन कार्रवाई नहीं हुई. उल्टे, जैसा कि छात्राओं का आरोप है, उनसे कहा गया, "पीएम का दौरा है. अभी आप सभी लोग शांत रहिए." स्थानीय मीडिया के अनुसार त्रिवेणी हॉस्टल के सामने हुई छेड़खानी की घटना की जब छात्राओं ने चीफ प्रॉक्टर से शिकायत की तो पहले तो उन्होंने खूब डांट फटकार लगायी, फिर सवाल किया कि छह बजे के बाद वे हॉस्टल से बाहर घूम ही क्यों रही थीं?

 

आरोपों के घेरे में प्रॉक्टोरियल बोर्ड



लंका पर बीएचयू के गेट के पास धरना दे रही छात्राओं ने प्रॉक्टोरियल बोर्ड के लोगों पर जो आरोप लगाये हैं वे तो और भी गंभीर है. प्रॉक्टोरियल बोर्ड ही परिसर में सुरक्षा के इंतजाम देखता है और जगह जगह उसके सुरक्षाकर्मी तैनात रहते हैं. छात्र-छात्राओं के सुरक्षा की जिम्मेदारी इन्हीं सुरक्षाकर्मियों पर होती है. छात्राओं की ये शिकायत कि अगर उनके साथ कोई घटना हो तो भी ये चुपचाप देखते रहते हैं या फिर मुहं मोड़ लेते हैं.


छेड़खानी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही छात्राओं ने मीडिया से जो पीड़ा शेयर की है वो बेहद चौंकाने वाली है. छात्राओं का कहना है कि हॉस्टल की खिड़कियों पर पत्थर में लेटर आये दिन फेंके जाते हैं. खिड़कियों के सामने खड़े होकर लड़के अश्लील इशारे करते हैं. गुस्से से आग बबूला एक छात्रा का कहना था कि छेड़खानी का विरोध करने पर वे कहते हैं कि कैंपस में दौड़ा कर कपड़े फाड़ देंगे.

ये उस सूबे का हाल है जहां लड़कियों की सुरक्षा और उन्हें छेड़खानी से बचाने के लिए रोमियो स्क्वॉड बनाया गया है. ये हाल उसी सूबे के ऐसे शहर का है जहां का सांसद देश का प्रधानमंत्री है. उसी शहर के बीएचयू कैंपस में छात्राओं को छेड़खानी की शिकायत करने पर खामोश रहने को कहा जाता है. कैंपस में लड़कियों के शाम छह बजे के बाद और सुबह अंधेरा छंटने तक हॉस्टल से निकलने पर पाबंदी लगा दी जाती है.


बीएचयू कैंपस में लड़कियों की हालत का अंदाजा लगाने के लिए एक ही मिसाल काफी है - छेड़खानी से तंग आकर फाइन आर्ट्स की एक छात्रा ने सिर का मुंडन करना पड़ा है. अव्वल तो सुरक्षाकर्मियों के रहते बीएचयू कैंपस में ही ऐसी घटनाएं नहीं होनी चाहिये. अगर उनसे नहीं संभलता तो स्थानीय प्रशासन को इसका समाधान खोजना चाहिये. कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी सूबे की सरकार की है, जिसके पास पहले से ही गश्त पर निकला रोमियो स्कवॉड है. अगर प्रधानमंत्री के इलाके में छात्राएं सुरक्षित नहीं हैं - और जिस दिन वो खुद शहर में हैं उस दिन इज्जत बचाने के लिए किसी छात्रा को सिर का मुंडन कराना पड़े - फिर तो देवी दर्शन अधूरा ही समझा जाएगा.


News by PNN24

Wednesday, May 24, 2017

अगर ली है LIC की पॉलिसी, तो आपको मिलने वाला है ज्यादा पैसा..

अगर आप एलआईसी के पॉलिसी होल्डर हैं तो आपको ज्यादा फायदा होने जा रहा है। एलआईसी अपने पॉलिसी होल्डर्स को एक्स्ट्रा फायदा यानी ज्यादा पैसा देने जा रही है। इसके...तहत एलआईसी ने अपने पॉलिसी होल्डर्स को 2016-17 के लिए 40 फीसदी अधिक बोनस देने का एलान किया है, साथ ही एलआईसी ने डिविडेंड देने का भी एलान किया...

एलआईसी कस्टमर्स को बांटेगी बोनस

-    2016-17 के लिए एलआईसी सरकार और ग्राहकों को 40 फीसदी अधिक बोनस और डिविडेंड देगी।

-    पॉलिसी धारकों को रिवर्सनरी बोनस और प्रॉफिट के रूप में 47387 करोड़ बांटे जाएंगे।

-    जीवन श्री, जीवन प्रमुख, जीवन निधि और जीवन अमृत के धारकों को अधिक बोनस मिलेगा

-    निगम ने रिवर्सनरी बोनस का एलान किया है जो 5 रुपए से 60 रुपए प्रति हजार (बीमित राशि) है।

Wednesday, April 26, 2017

विनोद खन्ना नहीं रहे, लंबी बीमारी के बाद 70 की उम्र में निधन

वेटरन एक्टर विनोद खन्ना की डेथ हो गई है। मुंबई में उन्होंने अंतिम सांस ली | विनोद खन्ना (70) का गुरुवार को निधन हो गया। वे कैंसर से जूझ रहे थे। पिछले कई दिनों से गिरगांव के एचएन रिलायंस फाउंडेशन एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती थे। उनकी पिछले दिनों एक फोटो भी सामने आई थी। 144 फिल्मों में काम कर चुके खन्ना बीजेपी सांसद थे।

Monday, April 17, 2017

मैच से पहले KKR के प्लेयर्स ने यूं किया एन्जॉय- दिल्ली से मुकाबला आज

स्पोर्ट्स कोलकाता नाइटराइडर्स टीम आज दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ IPL-10 में अपना पांचवां मैच खेलेगी। इस मैच से पहले केकेआर के प्लेयर्स ने फैमिली के साथ वाटर गेम का मजा लिया। इस दौरान गौतम गंभीर, रॉबिन उथप्पा, ट्रेन्ट बोल्ट पूल में बॉल से खेलते नजर आए, तो वहीं यूसुफ पठान बेटे के साथ एन्जॉय कर रहे थे। बता दें कि पिछले मैच में केकेआर ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 17 रन से जीत दर्ज की थी। वहीं, दिल्ली को भी पंजाब के खिलाफ 51 रन से जीत मिली थी।

Tuesday, March 28, 2017

चैत्र नवरात्री 2017, नवरात्र,जाने मुहूर्त ,विधि , कलश स्थापना

नवरात्रि का तिथिवार वर्णन

वासंतिक नवरात्रि आरम्भ, कलश स्थापना

29 मार्च 2017 दिन बुधवार।

द्वितीया -क्षय तिथि।

तृतीया- 30 मार्च 2017 दिन गुरूवार।

चतुर्थी- 31 मार्च 2017 दिन शुक्रवार।

पंचमी- 1 अप्रैल 2017 दिन शनिवार।

षष्ठी- 2 अप्रैल 2017 दिन रविवार।

सप्तमी- 3 अप्रैल 2017 दिन सोमवार।

अष्टमी- 4 अप्रैल 2017 दिन मंगलवार।

श्रीरामनवमी- 5 अप्रैल 2017 दिन बुधवार , नवरात्रि हवन और बलिदान।

दशमी - 6 अप्रैल 2017 दिन गुरुवार नवरात्रि व्रत की पारणा।

 

शुभ मुहूर्त कलश स्थापना

पंडित
शक्ति मिश्रा ने बतायाकि मंगलवार को कलश स्थापना के लिए अच्छा हैं । शुभ
समय हैं सुबह 11 बजे से लेकर 12 : 32 बजे तक का समय हैं और उसके बाद विजय
मुहूर्त 12 :20 से 12:44 तक फिर उसके बाद अमृत के चौघड़िया में 12 :32 से
लेकर 2 बजे तक हैं । राहुकाल 3 बजे से लेकर 4 :30 बजे तक हैं यह समय शुभ है
लेकिन राहुकाल होने की वजह से इस काल में कलश की स्थापना नहीं की जाती हैं
। उन्होंने कहाकि वैसे बुद्धवार को ही ज्यादातर लोग कलश स्थापना करेंगे ।

 

GST:तंबाकू उत्पाद, कोक-पेप्सी होंगे महंगे, सोडेक्सो कूपन से खरीददारी पर लगेगा टैक्स

केंद्र सरकार ने जीएसटी से जुड़े चार विधेयकों को संसद में पेश किया है। इन चार विधेयकों के जरिए केंद्र सरकार राज्यों को होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए कई वस्तुओं पर टैक्स लगाने जा रही है।

जिन वस्तुओं पर टैक्स लगने जा रहा है उनमें तंबाकू उत्पादों से लेकर के कोक-पेप्सी जैसे कोल्ड ड्रिंक शामिल हैं।  तंबाकू उत्पादों पर 290 फीसदी, जबकि कोका कोला-पेप्सी जैसे एयरेटेड ड्रिंक पर 15 फीसदी तक का सेस लगाएगी।

ई-कामर्स कंपनियां जीएसटी के दायरे में आएंगी। पान मसाला पर अधिकतम 135 फीसदी और सिगरेट पर 4175 रुपये प्रति एक हजार या 290 रुपये एड वोलेरम सेस लगाया जाएगा। हालांकि एड वोलेरम सेस लगाने पर यह ध्यान रखा जाएगा कि प्रति एक हजार स्टिक पर सेस 4175 रुपये से ज्यादा नहीं बने।

कोयला एवं इसके कुछ अन्य अवयब पर प्रति टन 400 रुपये का सेस लगेगा। एयरेटेड ड्रिंक, स्टेशन वैगन और रेसिंग कार समेत मोटर कार तथा कुछ अन्य उत्पादों पर 15 फीसदी की दर से सेस लगेगा। लेकिन 10 से अधिक सवारी ले जाने वाले वाहनों, बसों, मिनी बसों पर लक्जरी कारों की तरह कोई सेस नहीं लगेगा।

मुआवजा कोष की बची राशि राज्यों में भी बंटेगी

मुआवजा विधेयक के मुताबिक पांच साल की समाप्ति पर मुआवजा कोष की बची राशि केंद्र और राज्यों के बीच बराबर बांटी जाएगी। राज्यों को होने वाले राजस्व नुकसान की भरपाई के लिए केंद्र से हर दो महीने में मुआवजा मिलता रहेगा।

आपात स्थिति में अधिकतम 40 फीसदी जीएसटी हो सकती है


जीएसटी की दर 5, 12, 18 और 28 फीसदी रखने का सहमति बनी है, लेकिन विधेयक में कहा गया है कि वित्तीय आपात स्थिति में यह अधिकतम 40 फीसदी भी हो सकती है। इसमें सेंट्रल और स्टेट जीएसटी बीस-बीस फीसदी होगा।

शॉपिंग वाउचर को भुनाते समय कर

विधेयक में पहले यह प्रावधान था कि कंपनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को दिए जाने वाले शॉपिंग वाउचर (मील पास) पर इन्हें लेते समय कर लगेगा, लेकिन इसमें  बदलाव किया गया है। अब प्रावधान किया गया है कि इन्हें भुनाते समय कर लगेगा। ट्रांजेक्शन छुपाने या कर चोरी करने पर गिरफ्तारी हो सकती है। दोषी व्यक्ति पर जुर्माने और अधिकतम पांच साल के जेल का प्रावधान भी है।

छोटे कारोबारियों को राहत

छोटे कारोबारियों को राहत देने की बात कही गई है। 50 लाख रुपये तक के सालाना कारोबार को कुल कारोबार का महज एक फीसदी ही कर देना होगा। हालांकि आपूर्तिकर्ताओं के लिए यह कर 2.5 फीसदी होगा।

मुनाफाखोरी पर लगाम


किसी वस्तु पर कम कर लगेगा, तो फायदा ग्राहकों को मिलेगा। यदि कारोबारी यह फायदा ग्राहकों को नहीं देते हैं तो उन पर कार्रवाई होगी। ऐसे कारोबारियों पर नजर रखने के लिए एक प्राधिकरण का गठन किया जाएगा।
जम्मू-कश्मीर को पारित करने होंगे विशेष कानून

संसद के पास जम्मू-कश्मीर के केवल रक्षा, विदेशी मामलों और संचार से जुड़े मुद्दों के लिए कानून बनाने की शक्ति है। इसलिए लोकसभा से सीजीएसटी व आईजीएसटी विधेयक पारित हो जाने पर जम्मू-कश्मीर असेंबली को इन कानूनों को लागू करने के लिए विशेष कानून पारित करना होगा।

Saturday, March 11, 2017

हार के बाद बोले अखिलेश-आगे भी जारी रहेगा गठबंधन-कभी कभी समझाने से नहीं, बहकाने से मिलता है

कांग्रेस के साथ आगे भी रहेगा गठबंधन
कांग्रेस के गठबंधन के सवाल पर अखिलेश ने कहा, “कांग्रेस के साथ गठबंधन अच्छा रहा. ये गठबंधन आगे भी जारी रहेगा. हमारी साइकिल ट्यूबलेस साइकिल थी और आगे भी रहेगी. दो सीट वाली साइकिल की तरह कांग्रेस आगे भी हमारे साथ रहेगी.”

हार की जिम्मेदारी से पहले समीक्षा
हार की जिम्मेदारी किसकी ? इस सवाल के जवाब में अखिलेश ने कहा, ”सीएम मैं हूं, राष्ट्रीय अध्यक्ष भी मैं हूं. पहले हार की समीक्षा करूंगा फिर जिम्मेदारी की बात.”

ईवीएम पर सवाल तो जांच हो:
मायावती के ईवीएम पर सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा, “‘अगर किसी पार्टी ने सवाल उठाए हैं तो सरकार को इसकी जांच करवानी चाहिए. हम भी अपने स्तर पर जो भी होगा करेंगे.”

पहली कैबनेट के फैसले का इंतजार करिए
अखिलेश ने कहा, ”पहली कैबिनेट के फैसले का इंतजार कीजिए, अगर यूपी के किसानों का कर्ज माफ हो गया तो देश के किसानों का भी कर्ज माफ हो सकता है. अगर प्रधानमंत्री जी ने कहा है तो मुझे लगता है किसानों का कर्जा जरूर माफ होगा.”

काम बोलता रहेगा
अखिलेश ने कहा, ”हम देखना चाहते हैं कि समाजवादी से अच्छा काम नई सरकार कैसे करती है. जब तक कोई हमसे अच्छा काम नहीं करेगा, हमारा काम बोलेगा.”

Assembly Election Results 

यूपी में कौन आगे कौन पीछे-

रूझान-403, बीजेपी-324, सपा-कांग्रेस-55, बीएसपी- 19, अन्य-5

पंजाब में कौन आगे कौन पीछे-

रूझान-117, बीजेपी-अकाली-18, कांग्रेस- 77, आप-22 , अन्य-0

उत्तराखंड में कौन आगे कौन पीछे-

रूझान-70, बीजेपी- 57, कांग्रेस-11 , अन्य-2

गोवा में कौन आगे कौन पीछे-

रूझान-38 , बीजेपी-13 , कांग्रेस-17 , अन्य-0

मणिपुर में कौन आगे कौन पीछे-

रूझान-58, बीजेपी-23 , कांग्रेस-22, अन्य-11

Wednesday, February 15, 2017

किराना दुकान से 104 सैटेलाइट लांच टीम के साइंटिस्ट की टीम तक का सफर

काेरबा शहर के बालगी इलाके में पुश्तैनी किराना दुकान चलाने वाले विकास अग्रवाल ने मेहनत के दम पर ऊंची उड़ान भरी है। 6वीं कक्षा से किराना दुकान में लोगों को सामान बेचते हुए खाली समय में सेल्फ स्टडी करने वाले विकास ने साइंटिस्ट बनने का सपना देखा था। लगातार कड़ी मेहनत के दम पर पिछले साल वो सपने को हकीकत में बदलने में कामयाब रहे। अब वे इसरो में साइंटिस्ट हैं। इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (इसरो) ने बुधवार को एक साथ 104 उपग्रह लॉन्च कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। पीएसएलवी 37 के तहत यह उपग्रह लॉन्च किए गए। देश की साख बढ़ाने वाले इस मिशन में प्रदेश के 26 साल के यंग साइंटिस्ट विकास अग्रवाल का भी कॉन्ट्रीब्यूशन रहा है। विकास इन दिनों इसरो के त्रिवेंद्रम सेंटर में हैं।


इसरो ने अपनी धमक और मजबूत कर ली

-विकास ने बताया कि सभी उपग्रहों को लेकर पीएसएलवी 37 ने श्री हरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से उड़ान भरी।

-इसके करीब 17 मिनट बाद रिमोट-सेंसिंग कार्टोसेट-2 को कक्षा में स्थापित कर दिया गया।

-इसरो ने करीब 28 मिनट के अंदर सभी 104 सैटेलाइट को अपनी-अपनी कक्षा में सफलतापूर्वक स्थापित कर दिया।

-इसी के साथ वर्ल्ड स्पेस साइंस में इसरो ने अपनी धमक और मजबूत कर ली।


ऐसे पहुंचे इसरो तक
-दुकान में मिलने वाले खाली समय के अलावा विकास रोज देर रात तक पढ़ाई करते। नतीजतन, 12वीं में 89 परसेंट लाने में कामयाब रहे।

-इसी दौरान उन्होंने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग यानी गेट दिया। देशभर में 1600 रैंक आई, लेकिन घरवालों ने दूर रहकर पढ़ने की अनुमति नहीं दी।

-घरवालों से कुछ भी शेयर किए बिना विकास साइंटिस्ट बनने की तैयारियों में जुटे रहे। इसरो के एग्जाम के बारे में पता चला और भर दिया फॉर्म।

-साल 2014 में इसरो का टेस्ट दिया, मगर कामयाबी नहीं मिली। निराश होने के बजाय खामियां सुधारकर दोगुने जोश से तैयारी की और साल 2015 में फिर एग्जाम दिया।

-अक्टूबर 2015 में हुए रिटन एग्जाम में देशभर से शामिल दो लाख युवाओं में विकास ने ऑल इंडिया टॉप -5 रैंक हासिल की।

-साइंटिस्ट की इस पोस्ट के लिए विकास सहित 300 लोगों को फरवरी 2016 में इंटरव्यू के लिए बुलाया गया, जिसमें विकास चुन लिए गए।

विदेशी लुक वाली Maruti की New कार, कीमत 3.5 से 4.5 लाख ! जल्दी ही आ सकती है

मारुति सुजुकी अब जल्द ही भारत में एक और बेहतरीन लुक वाली सस्ती कार लॉन्च करने की तैयारी कर रही है


मारुति सुजुकी की नई क्रॉसओवर हैचबैक रेनॉ क्विड के बढ़ते मार्केट पर कब्जा करने के लिए लॉन्च की जाएगी। कंपनी इस कार को 2018 की शुरूआत में होने वाले ऑटो एक्सपो में शोकेस कर सकती है। कयास यह भी लगाया जा रहा है कि ये नई हैचबैक मारुति अल्टो K10 को रिप्लेस करेगी। यह SUV डिजाइन वाली क्रॉसओवर होगी जो स्टाइलिश और बजटेड होने के साथ फ्यूल एफिशिएंट भी होगी। इस खूबसूरत कार को भारत में कुछ बदलावों के साथ लाया जा सकता है।


क्विड को टक्कर देगी ये नई कार...


कार में 800cc का 1 लीटर वाला इंजन लगाया जाएगा जो अल्टो की बराबरी का इंजन होगा। इस कार के साथ 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन दिया जा सकता है। गौरतलब है कि मारुति सुजुकी अल्टो और K10 की कीमत 3.5 लाख से लेकर 4.5 लाख रुपए तक है, ऐसे में कंपनी इस नई कार को भी इसी रेंज में उतार सकती है। इस कार और कार की कीमत को लेकर अभी तक कंपनी की तरफ से कोई ऑफीशियल जानकारी नहीं मिल पाई है।

नासा की वॉर्निंग, धरती की ओर बढ़ रहा है विशाल एस्टेरॉयड

नासा की वॉर्निंग, धरती की ओर बढ़ रहा है विशाल एस्टेरॉयड | जैसा के आप सभी जानते है के नासा हमेसा स्पेस को जानने और समझने की कोसिस सुरु से करता है रहा है और हमेसा नासा की ओर से नए नए अप्डेट्स आते रहते है . अभी हल में ही नासा ने कहा है के एक एस्ट्रॉयड बड़ी तेजी से धरती की ओर बढ़ रहा है और ये धरती से टकरा सकता है . यह एस्ट्रॉयड आकर में 660 x 400 मीटर लंबा और चौड़ा है | नासा ने इसे जॉइंट रेडियो टेलिस्कोप से कैप्चर किया है | इस का साइज एम्पायर स्टेट की साइज के बराबर है. इसे धरती से टकराने की बात कही गई है

Friday, February 10, 2017

योगी आदित्यनाथ : अखिलेश का काम बोलता तो गठबंधन नहीं करते

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव चाहे कितने भी दावें कर लें मगर यूपी में उनका काम नहीं, बल्कि कमजोरी बोल रही है। सपा खुद को कमजोर न मानती तो उसे कांग्रेस से गठबंधन की जरूरत नहीं पड़ती।

योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को शाहजहांपुर के पुवायां और पीलीभीत शहर में चुनावी सभाओं को सम्बोधित कर रहे थे। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस की हालत उत्तर प्रदेश में पहले से खस्ता थी। अब सपा भी उसके साथ मिल गई है। दोनों पार्टियों का चुनाव में सफाया होने जा रहा है। कांग्रेस की तरह सपा भी हाशिए पर नजर आएगी।

योगी ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश हर क्षेत्र में तरक्की कर रहा है। सपा, बसपा और कांग्रेस विकास विरोधी हैं। यूपी में अराजकता के कैसे हालात हैं, यह जनता अच्छी तरह से समझती है। खुले घूम रहे अपराधी, गुंडे, माफिया यूपी में भाजपा की सरकार बनते ही जेल में नजर आएंगे। सपा और बसपा की सरकारों ने राज्य का बहुत नुकसान किया है।

Wednesday, February 1, 2017

Budget 2017: इनकम टैक्स में बड़ी राहत, 5 लाख तक की आय पर सिर्फ 5% कर

वित्तमंत्री अरुण जेटली संसद में आम बजट पेश कर रहे हैं. जेटली ने बजट में तीन प्रमुख सुधारों का जिक्र किया. किसानों के लिए अपनी सरकार का पिटारा खोला है. 10 लाख करोड़ का कर्ज देंगे, खासकर पूर्वोंत्तर और जम्मू-कश्मीर के किसानों को प्रमुखता दी जाएगी.

-निवेश के लिए 1.5 लाख तक की सीमा

-5 से 10 लाख तक 20 प्रतिशत इनकम टैक्स

-10 लाख से ज्यादा आय पर 30 प्रतिशत तक टैक्स

-1 करोड़ से ज्यादा आय वालों पर 1 प्रतिशत सरचार्ज जारी रहेगा

-टैक्स स्लैव में बदलाव, 2.5 लाख से 5 लाख तक की आय पर 5% टैक्स

-इनकम टैक्स घटाया गया

-3 लाख तक की आय पर कोई टैक्स नहीं

-2 हजार से ज्यादा रकम चेक या ड्राफ्ट से लेनी होगी

-एक पार्टी एक व्यक्ति से कैश में 2 हजार ही ले सकती है

-बॉन्ड खरीदकर राजनीतिक पार्टियों को दिया जा सकता है

-राजनीतिक दलों को आयकर दाखिल करना होगा

-3 लाख से ज्यादा कैश में लेनदेन नहीं

-3 लाख से ज्यादा कैश डिजिटल से होगा

-राजनीतिक दल अब सिर्फ 2000 ही कैश ले सकती हैं, अब तक 20000 थी लिमिट

-छोटी कंपनियों को कर में राहत का ऐलान

-50 करोड़ तक सलाना टर्न ओवर वाले को देना 25 % टैक्स. बता दें कि अभी टैक्स 30 प्रतिशत देना पड़ता है

-मध्यम वर्ग को राहत, सस्ता लोन देने पर जोर

-नोटबंदी के बाद लोगों को आय ज्यादा बतानी पड़ रही है

-सस्ते घरों के लिए योजना में लाएंगे बदलाव

-भूमि अधिग्रहण पर मुआवजा कर मुक्त होगा

-सिर्फ 24 लाख लोग 10 लाख से ज्यादा आय दिखाते हैं

-99 लाख लोगों ने 2.5 लाख से कम आय बताई

-कर चोरी का भार ईमानदार लोगों पर पड़ता है

-1.72 लाख लोगों ने 50 लाख से ज्यादा आय बताई

-टैक्स बचाने वालों की संख्या ज्यादा

-भीम एप से भुगतान को बढ़ावा दिया जाएगा

-चैक बाउंस होने पर कड़े होंगे नियम

-आर्थिक अपराधियों पर सख्त होगी सरकार

-देश छोड़कर भागने वाले आर्थिक अपराधियों की संपत्ति जब्त होगी

-फौजियों के लिए केंद्रीकृत यात्रा प्रणाली

-रक्षा बजट के लिए 274114 करोड़ का बजट

-वैज्ञानिकों मंत्रालयों के लिए 37435 करोड़ आवंटित

-सरकार घाटा 3.2 प्रतिशत, अगले साल 3 प्रतिशत करने का लक्ष्य

-गैर कानूनी जमा पर नए कानून बनेंगे

-वित्तीय क्षेत्र के लिए QRT का प्रस्ताव

-व्यापारियों के लिए कैशबैक योजना का प्रस्ताव

-2.5 हजार करोड़ डिजिटल लेने-देन का लक्ष्य

-FDI को और उदार बनाया जाएगा, FIPB खत्म होगा

-आधार कार्ड से पेमेंट करने के लिए 20 लाख मशीनें लाई जाएंगी

-डिजिटल योजना में पोस्टऑफिस की भी भागीदारी होगी

-डाकघर में बनाए जाएंगे पासपोर्ट

-हाईवे के विकास के लिए 64 हजार करोड़

-विदेश निवेश के लिए ऑनलाइन अर्जी दायर कर सकेंगी कंपनियां

-90 प्रतिशत से ज्यादा एफडीआई ऑटो रूट के जरिए

-बुनियादी ढांचे के लिए 3.96 लाख करोड़ का आवंटन

शेयर बाजार में IRCTC बतौर कंपनी लिस्ट होगी

-मेट्रो रेल के लिए नई नीति की घोषणा की जाएगी

-पीपीपी मॉडल से छोटे शहरों में भी एयरपोर्ट बनाए जाएंगे

-टूरिज्म और धार्मिक यात्राओं के लिए अलग से ट्रेनें चलाई जाएंगी

-कोच की शिकायतों के लिए कोच मित्र योजना लाई जा रही है

-वरिष्ठ नागरिकों के लिए LIC योजना लाएगी सरकार

-2019 तक सभी ट्रेनों में बायो टॉयलेट्स

-रेल विकास के लिए 1.32 लाख करोड़ आवंटित

-रेलवे स्टेशनों को दिव्यांगों के लिए आसान बनाया जाएगा

-3500 किमी. नई रेल लाइन बनेंगी

-7000 हजार स्टेशनों पर सोलर लाइनें

-IRCTC से ई-टिकट पर सर्विस टैक्स नहीं लगेगा

-रेलवे स्टेशनों को दिव्यांगों के लिए आसान बनाया जाएगा

-मेडिकल PG कोर्स में 5 हजार सीटें बढ़ाई जाएंगी

-रेलवे में विकास और स्वच्छता पर जोर

-मानव रहित क्रॉसिंग पूरी तरह से खत्म

-रेलवे सेफ्टी के लिए 1 लाख करोड़

-स्टेशनों के विकास के लिए 25 स्टेशन का चयन

-2018 तक चेचक और 2022 तक टीबी खत्म करेंगे

-झारखंड और गुजरात में 2 नए एम्स बनेंगे

-2017 तक कालाबाजर समाप्त करने का ब्लूप्रिंट

-350 ऑनलाइन पाठ्यक्रमों की शुरुआत

-स्किल इंडिया के लिए 1000 कौशल केंद्र

-IIT और मेडिकल परीक्षाओं के लिए अलग से बॉडी बनेगी. राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी बनाने का प्रस्ताव

-उच्च शिक्षा में सुधार के लिए UGC में सुधार होगा

-फसल बीमा के लिए 9 हजार करोड़

-पीएम आवास योजना में 23 हजार करोड़ का आवंटन

-पीएम सड़क योजना में 2019 तक 4 लाख करोड़ खर्च करेंगे

-प्रधानमंत्री अवास योजना के तहत 2019 तक एक करोड़ घर दिए जाएंगे

-अगले साल 1 मई तक देश के सभी गांवों तक बिजली पहुंचा दी जाएगी

-5 हजार करोड़ सिंचाई फंड के लिए

-मनरेगा के लिए अब तक का सबसे बड़ा आवंटन, दिए 48 हजार करोड़

-8 हजार करोड़ का डेयरी विकास कोष

-जम्मू-कश्मीर और पूर्वोंत्तर के किसानों को कर्ज में प्रमुखता

-हर गरीब को रोजगार देने की कोशिश

-10 लाख तलाबों का लक्ष्य पूरा किया जाएगा

-बापू की 150वीं जयंति पर 1 करोड़ लोगों गरीबी रेखा से बाहर लाया जाएगा

-किसानों को 10 लाख करोड़ का कर्ज देंगे

-किसानों को कर्ज देने वाली संस्था का कम्प्यूटरीकरण

-2017-18 में कृषि विकास दर 4.1 का अनुमान

-फसल बीमा अब 30 की बजाय 40 फीसदी होगा

-नोटबंदी से भ्रष्टाचार कम होगा

-करों को लेकर ईमानदार व्यक्तियों का सम्मान होगा

-गांव की तरक्की और बुनियादी ढांच पर जोर दिया जाएगा

-किसानों की आय 5 साल में दोगुनी करने की कोशिश

-जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए TEC योजना

-TEC इंडिया सरकार का अगला एजेंडा

-नोटबंदी से लॉन्ग टर्म फायदा, बैंक सस्ते कर सकते हैं कर्ज

-नोटंबदी का असर आने वाले सालों में खत्म होगा

-नोटबंदी के दौरान काफी कैश आया, टैक्स बढ़ेगा

बजट के दौरान जेटली ने पढ़ी शायरी
इस मोड़ पर घबरा कर न थम जाइए आप, जो बात नई है अपनाइए आप, डरते हैं क्यों नई राह पर चलने से आप, हम आगे आगे चलते हैं आइए आप

-जेटली ने कहा- नोटबंदी से घरेलु विकास में तेजी आएगी

-दालों के उत्पादन में तेजी आएगी

-विदेशी मुद्रा भंडार 361 अरब डॉलर हुआ

-महंगाई दर 2 से 6 फीसदी के बीच रहेगी

-युवाओं और रोजगार पर फोकस है

-पेट्रोलियम की कीमतों में कमी आ सकती है

-चालू घाटा सकल घरेलू उत्पाद से घटा है

-ढाई साल में ट्रांसपेरेंसी आई है

-जीएसटी से ग्रोथ में आएगी जबरदस्त तेजी

-जेटली ने कहा- भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया में चमकता हुआ सितारा

-जेटली ने कहा- सरकार की नीतियों में बदलाव किए

-जेटली ने कहा- सबको फायदा मिले ये सरकार की कोशिश

-जेटली ने बजट भाषण शुरू किया

-कांग्रेस ने कहा- आज स्थगित हो सदन

-लोकसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है. सांसद ई अहमद को श्रद्धांजलि दी गई

-कैबिनेट ने बजट को मंजूरी दी

-स्पीकर सुमित्रा महाजन ने कांग्रेस नेताओं को बुलाया है

-लालू ने भी बजट टालने के लिए कहा

-स्पीकर ने कहा- सब जानते हैं कि एक दुखद घटना (ई अहमद का निधन) हुई है. इस उम्र में भी वे एक्टिव पार्ट लेते थे. अभी-अभी उनके घर से आई हूं. एक दुखद घटना है, पर साथ ही साथ बजट एक संवैधानिक जिम्मेदारी है, इसे हमें पेश करना ही होगा. क्या करेंगे, कैसे करेंगे इस पर मीटिंग करेंगे. बजट पेश होगा.

-पीएम मोदी भी संसद पहुंच गए हैं

-बजट पेश करने से पहले कैबिनेट बैठक शुरू

-जेटली ने किया ट्वीट- 11 बजे मुझे बजट पेश करते हुए लाइव देखें

-राष्ट्रपति ने बजट 2017-18 को मंजूरी दी

-मल्लिकार्जुन खडगे ने कहा आज बजट पेश करना अमानवीय होगा

-कांग्रेस ने एक दिन बजट टालने के लिए बोला है

-अब थोड़ी देर में कैबिनेट की बैठक होनी है

-राष्ट्रपति से मिलकर संसद भवन पहुंचे जेटली

-बजट डिमांड और ग्रांट डिमांट पर अलग से बयान दे सकते हैं जेटली

-डॉलर के मुकाबले रुपया में 24 पैसे की मजबूती

-कल तक के लिए स्थगित हो बजट: शिवसेना

-आज ही पेश होगा बजट, अहमद को श्रद्धांजलि के वक्त पर विपक्ष से चर्चा: सूत्र

-राष्ट्रपति से मिलने पहुंचे अरुण जेटली

-बजट पेश करने पर आखिरी फैसला सुबह 10 बजे

-बजट से पहले सेंसेक्स में 30 अंकों की बढ़त

-बजट पर सुबह 10.15 बजे होगी कैबिनेट की बैठक

-बजट की कॉपी संसद भवन पहुंची

बजट पेश होने पर था सस्पेंस
पहले आशंका जताई जा रही थी कि सांसद ई. अहमद के निधन के बाद बजट को गुरुवार तक के लिए टाला जा सकता है. लेकिन स्पीकर ने स्पष्ट कर दिया है कि बजट तो पेश करना ही होगा, ये संवैधानिक जिम्मेदारी है. ऐसा पहली बार हो रहा है जब रेल और आम बजट एक साथ पेश किए जा रहे हैं. हालांकि कांग्रेस ने एक दिन के लिए बजट टालने को बोला है. कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि आज बजट पेश करना अमानवीय होगा.

Tuesday, January 31, 2017

वसंत पंचमी आज, पूजन विधि: ऐसे करें देवी सरस्वती की आराधना

आज देशभर में वसंत पंचमी का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। माघ महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को वसंत पंचमी का त्योहार मनाया जाता है। वसंत पंचमी को श्री पंचमी और ज्ञान पंचमी भी कहते हैं। इस दिन देवी सरस्वती की पूजा की जाती है। मां सरस्वती को विद्या, ज्ञान, वाणी, संगीत व बुद्धि की देवी माना जाता है और इस दिन देशभर में मां सरस्वती की वंदना की जाती है।

बन रहा तिहरा योग

लखनऊ के केशवनगर श्रीहरिकेश महादेव मंदिर के पंडित सियाराम तिवारी ने बताया कि वसंत पंचमी 31 जनवरी को रात 3 बजकर 26 मिनट से शुरू हो जाएगी जो 1 फरवरी यानी आज रात 1 बजकर 51 मिनट तक रहेगी। इसलिए 1 फरवरी को केवल 12 बजे से लेकर 1 बजकर 30 मिनट तक का समय जो राहुकाल है, उस समय को छोड़कर पूरा दिन शुभ कार्यों के लिए विशेष लाभकारी रहेगा। आज ही के दिन उत्तरा भाद्र नक्षत्र भी है। सुबह 7:51 तक शिव योग और उसके बाद सिद्ध योग मिलेगा। यह विशेष योग, साधना और श्रेष्ठ कार्य के लिए शुभ रहेंगे।

कामदेव की भी पूजा

वसंत पंचमी के दिन सिर्फ सरस्वती पूजन ही नहीं होता बल्कि इस दिन पितृ तर्पण भी किया जाता है और कामदेव की पूजा भी होती है। इस दिन पहनावा भी परंपरागत होता है। इस दिन पीले रंग के कपड़े पहनने पर अधिक जोर दिया जाता है। वसंत पंचमी के दिन गायन-वादन के साथ अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होते हैं। माता सरस्वती को समस्त ज्ञान, साहित्य, संगीत और कला की देवी माना जाता है। शिक्षण संस्थाओं में वसंत पंचमी बड़े की धूमधाम से मनाई जाती है।

पूजन विधि

प्रातःकाल उठकर स्नान आदि से निवृत्त होकर पीले वस्त्र धारण करें। पूजा से पूर्व मां सरस्वती की प्रतिमा या चित्र को पूजा स्थान पर स्थापित करें। इसके बाद माता को फूल, माला चढ़ाएं। सरस्वती माता को सिंदूर और अन्य श्रृंगार की वस्तुएं भी अर्पित करें। वसंत पंचमी के दिन सरस्वती माता के चरणों पर गुलाल भी अर्पित किया जाता है। देवी सरस्वती श्वेत वस्त्र धारण करती हैं, इसलिए उन्हें श्वेत वस्त्र पहनाएं। सरस्वती पूजन के अवसर पर माता सरस्वती को पीले रंग का फल चढ़ाएं। प्रसाद के रूप में मौसमी फलों के अलावा पीली बूंदी अर्पित करनी चाहिए। इस दिन सरस्वती माता को मालपुए और खीर का भी भोग लगाया जाता है। विधिवत पूजा करने के बाद अगरबत्ती, धूप व दीपक जलाएं और 108 बार सरस्वती मंत्र ‘ऊं ऐं सरस्वत्यै ऐं नमः’ का जाप करें।

 

Thursday, January 12, 2017

अगर 28 फरवरी तक नहीं किये यह दस्तावेज जमा तो,आपका अकाउंट भी हो जायगा फ्रीज़!!!

अगर आपका अकाउंट सेविंग है या पोस्ट ऑफिस में है तो PAN नंबर की जानकारी देना आपके लिए अनिवार्य है |
ऐसा ना करने पर आपका अकाउंट फ्रीज़ किया जा सकता है | यदि आपके पास PAN नंबर नहीं है तो आप फॉर्म 60 जमा करके इससे बच सकते है |

सरकार के इस कदम का मकसद नोटबंदी के बाद बैंको और पोस्ट ऑफिस में जमा किये गए ब्लैक मनी को ट्रैक करना है | PAN लिंक करवाने के बाद सरकार के लिए हर अकॉउंट को ट्रैक करना आसान हो जायेगा और उनकी ट्रैसक्शन पर नजर रखी जा सकेगी, इससे सरकार ये भी पता लगा सकेगी कि अकाउंट में जमा किया गया पैसा अकाउंट होल्डर का ही है या किसी और का।

जिस अकाउंट में 9 नवंबर से 30 दिसंबर 2016 के बीच ढाई लाख रुपए से ज्यादा की रकम जमा हुई है वित्त मंत्रालय की तरफ से वैसे अकाउंट का 1 अप्रैल से 9 नवंबर 2016 के बीच का रिकॉर्ड भी मांगा गया है। करंट अकाउंट होल्डर्स यानी कारोबारियों के लिए यह सीमा 12.5 लाख रुपया या इससे अधिक है। सरकार ने ऐसा करना जरूरी कर दिया है। सरकार के इस फैसले को नोटबंदी के बाद काले धन को जब्त करने की दिशा में एक अहम कदम के तौर पर देखा जा रहा है।

सेविंग अकाउंट में 2.5 लाख रुपए तक का चेक होगा पुराना रिकॉर्ड

अगर आपने भी किसी के अकाउंट में नोटबंदी के बाद यानी 9 नवंबर से 30 दिसंबर के बीच अपने एक अकाउंट या कई अकाउंट में 2.5 लाख रुपए या इससे अधिक जमा कराएं है तो सरकार आपके अकाउंट में 9 नवंबर से पहले हुए ट्रांजेक्शन की जांच भी करेगी।

करंट अकाउंट में 12.5 लाख रुपए से अधिक तो चेक होगा पुराना रिकॉर्ड

किसी बिजनेसमैन ने अपने एक करंट अकाउंट में या कई अकाउंट में 9 नवंबर से 30 दिसंबर के बीच 12.5 लाख रुपए या इससे अधिक रकम जमा कराई है तो उसके अकाउंट में 9 नवंबर से पहले हुए ट्रांजेक्शन की जांच की जाएगी।

बेसिक सेविंग बैंक डिपॉजिट अकाउंट में यह डिटेल जमा करवाना अनिवार्य नहीं है |

Wednesday, January 4, 2017

योगी आदित्यनाथ को सीएम कैंडिडेट बनाने के लिए गोरखपुर के मुस्लिमों ने जारी किया पोस्टर

गोरखपुर: समाजवादी पार्टी में चल रहे अंतर्कलह के बाद अब बीजेपी में भी बगावत के सुर सुनाई दे रहे हैं। उत्तर प्रदेश के बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा ने नव वर्ष पर एक पोस्टर जारी कर गोरखपुर के सांसद योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री कैंडिडेट घोषित करने की मांग की। मोर्चा ने चेतावनी भी दी कि अगर उनको सीएम कैंडिडेट, बीजेपी घोषित नहीं करती है तो मुस्लिम समाज अलग संगठन बनाकर योगी आदित्यनाथ का समर्थन करेगा।

नव वर्ष पर बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा की यह मांग, एक बार फिर बीजेपी को सकते में डाल सकती है। सोमवार को बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा ने हजरत नक्को अली शाह बाबा के मजार पर चादरपोशी कर योगी को सीएम कैंडिडेट बनाने की मांग को लेकर पोस्टर जारी किया। इस पोस्टर में लिखा है कि मुस्लिम समाज की एक मांग, योगी नहीं तो बीजेपी नहीं। यही नहीं, योगी आदित्यनाथ को छत्रपति शिवाजी के रूप में दर्शाया गया है। वहीं पोस्टर में ये नारा भी दिया गया है कि ‘अब न करो देर, कहीं अंधेर ना हो जाए, जल्द करो योगीजी को सीएम कैंडिडेट घोषित, कहीं देर न हो जाये।’

इस पोस्टर के जारी होने के बाद कहीं न कहीं उत्तर प्रदेश के बीजेपी में सीएम कैंडिडेट को लेकर सियासत गर्म होती नजर आ रही है। बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश कार्यकारणी सदस्य इरफ़ान अहमद ने योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री कैंडिडेट घोषित करने को लेकर कहा, ‘आज हमने नक्को शाह बाबा के मजार पर चादर पोशी की और दुआ मांगी। विधानसभा 2017 के चुनाव को देखते हुए जल्द से जल्द योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री कैंडिडेट घोषित किया जाय, हमारी पार्टी नेतृत्व से यही मांग है। अगर मांग नहीं मानी जाती है तो हम मुस्लिम समाज, बीजेपी से अलग होकर नई पार्टी का गठन करके योगी आदित्यनाथ का समर्थन करेंगे। इसके पहले भी बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा ने योगी के समर्थन और मुख्यमंत्री कैंडिडेट घोषित करने को लेकर पोस्टर जारी कर चुका है। कभी उनको यूपी के राम, यूपी के हनुमान, यूपी के भगत सिंह तो कभी यूपी का टाइगर बनाकर पोस्टर जारी किया था।

जानिए अंग्रेजी वर्णमाला का 27वां अक्षर क्या होगा

अंग्रेजी वर्णमाला में एक और अक्षर जुङ सकता है। अगर ऐसा होता है तो इंग्लिश अल्फाबेट्स में एक और letter बढ जाएगा और इस 27वें letter का सिंबल ‘Ћ’ होगा।
इस सिंबल को अंग्रेज़ी वर्णमाला में शामिल करने के लिए प्रपोजल आ चुके हैं। यह लेटर ‘The’ शब्द को रिप्लेस करेगा। अनेक शोधकर्ताओं ने पाया है कि ‘The’ शब्द अंग्रेजी के पैराग्राफ में 80% तक इस्तेमाल होता है। इसलिए ‘The’ के लिए एक अलग से simbol होना चाहिए।

इसमें आपकी क्या राय है – PLEASE #LIKE AND #COMMENTS….

TO UNDERSTAND IN ENGLISH..

80 percent of all written paragraphs, including this one, feature the word “the.” This word is the most commonly used word in the English language. So why doesn’t “the” have its own symbol?

The Australian restaurateur Paul Mathis has proposed we make language more efficient by employing the symbol Ћ – which is the combination of the letters “T” and “h” – in place of the word “the.”
So, was that as good for you as it was for me? Mathis has apparently spent nearly $40,000 developing the symbol and advocating its inclusion as the 27th letter of the alphabet.

PLEASE #LIKE AND #COMMENTS…