Today In Varanasi

पूर्वाह्न और शाम की रिपोर्ट मिला कर आज वाराणसी में मिले 37 नये कोरोना संक्रमित मरीज

इलाज करा रहे 10 कोरोना मरीजो को स्वस्थ घोषित कर घरों के लिये डिस्चार्ज किया गया 14 नए हॉटस्पॉट बने - खोजवा बाजार हनुमान गली छित्तूपुर...

Friday, February 10, 2017

योगी आदित्यनाथ : अखिलेश का काम बोलता तो गठबंधन नहीं करते

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव चाहे कितने भी दावें कर लें मगर यूपी में उनका काम नहीं, बल्कि कमजोरी बोल रही है। सपा खुद को कमजोर न मानती तो उसे कांग्रेस से गठबंधन की जरूरत नहीं पड़ती।

योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को शाहजहांपुर के पुवायां और पीलीभीत शहर में चुनावी सभाओं को सम्बोधित कर रहे थे। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस की हालत उत्तर प्रदेश में पहले से खस्ता थी। अब सपा भी उसके साथ मिल गई है। दोनों पार्टियों का चुनाव में सफाया होने जा रहा है। कांग्रेस की तरह सपा भी हाशिए पर नजर आएगी।

योगी ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश हर क्षेत्र में तरक्की कर रहा है। सपा, बसपा और कांग्रेस विकास विरोधी हैं। यूपी में अराजकता के कैसे हालात हैं, यह जनता अच्छी तरह से समझती है। खुले घूम रहे अपराधी, गुंडे, माफिया यूपी में भाजपा की सरकार बनते ही जेल में नजर आएंगे। सपा और बसपा की सरकारों ने राज्य का बहुत नुकसान किया है।

No comments:

Post a Comment