Today In Varanasi

पूर्वाह्न और शाम की रिपोर्ट मिला कर आज वाराणसी में मिले 37 नये कोरोना संक्रमित मरीज

इलाज करा रहे 10 कोरोना मरीजो को स्वस्थ घोषित कर घरों के लिये डिस्चार्ज किया गया 14 नए हॉटस्पॉट बने - खोजवा बाजार हनुमान गली छित्तूपुर...

Wednesday, February 15, 2017

विदेशी लुक वाली Maruti की New कार, कीमत 3.5 से 4.5 लाख ! जल्दी ही आ सकती है

मारुति सुजुकी अब जल्द ही भारत में एक और बेहतरीन लुक वाली सस्ती कार लॉन्च करने की तैयारी कर रही है


मारुति सुजुकी की नई क्रॉसओवर हैचबैक रेनॉ क्विड के बढ़ते मार्केट पर कब्जा करने के लिए लॉन्च की जाएगी। कंपनी इस कार को 2018 की शुरूआत में होने वाले ऑटो एक्सपो में शोकेस कर सकती है। कयास यह भी लगाया जा रहा है कि ये नई हैचबैक मारुति अल्टो K10 को रिप्लेस करेगी। यह SUV डिजाइन वाली क्रॉसओवर होगी जो स्टाइलिश और बजटेड होने के साथ फ्यूल एफिशिएंट भी होगी। इस खूबसूरत कार को भारत में कुछ बदलावों के साथ लाया जा सकता है।


क्विड को टक्कर देगी ये नई कार...


कार में 800cc का 1 लीटर वाला इंजन लगाया जाएगा जो अल्टो की बराबरी का इंजन होगा। इस कार के साथ 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन दिया जा सकता है। गौरतलब है कि मारुति सुजुकी अल्टो और K10 की कीमत 3.5 लाख से लेकर 4.5 लाख रुपए तक है, ऐसे में कंपनी इस नई कार को भी इसी रेंज में उतार सकती है। इस कार और कार की कीमत को लेकर अभी तक कंपनी की तरफ से कोई ऑफीशियल जानकारी नहीं मिल पाई है।

No comments:

Post a Comment