आज देशभर में वसंत पंचमी का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। माघ महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को वसंत पंचमी का त्योहार मनाया जाता है। वसंत पंचमी को श्री पंचमी और ज्ञान पंचमी भी कहते हैं। इस दिन देवी सरस्वती की पूजा की जाती है। मां सरस्वती को विद्या, ज्ञान, वाणी, संगीत व बुद्धि की देवी माना जाता है और इस दिन देशभर में मां सरस्वती की वंदना की जाती है।
बन रहा तिहरा योग
लखनऊ के केशवनगर श्रीहरिकेश महादेव मंदिर के पंडित सियाराम तिवारी ने बताया कि वसंत पंचमी 31 जनवरी को रात 3 बजकर 26 मिनट से शुरू हो जाएगी जो 1 फरवरी यानी आज रात 1 बजकर 51 मिनट तक रहेगी। इसलिए 1 फरवरी को केवल 12 बजे से लेकर 1 बजकर 30 मिनट तक का समय जो राहुकाल है, उस समय को छोड़कर पूरा दिन शुभ कार्यों के लिए विशेष लाभकारी रहेगा। आज ही के दिन उत्तरा भाद्र नक्षत्र भी है। सुबह 7:51 तक शिव योग और उसके बाद सिद्ध योग मिलेगा। यह विशेष योग, साधना और श्रेष्ठ कार्य के लिए शुभ रहेंगे।
कामदेव की भी पूजा
वसंत पंचमी के दिन सिर्फ सरस्वती पूजन ही नहीं होता बल्कि इस दिन पितृ तर्पण भी किया जाता है और कामदेव की पूजा भी होती है। इस दिन पहनावा भी परंपरागत होता है। इस दिन पीले रंग के कपड़े पहनने पर अधिक जोर दिया जाता है। वसंत पंचमी के दिन गायन-वादन के साथ अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होते हैं। माता सरस्वती को समस्त ज्ञान, साहित्य, संगीत और कला की देवी माना जाता है। शिक्षण संस्थाओं में वसंत पंचमी बड़े की धूमधाम से मनाई जाती है।
पूजन विधि
प्रातःकाल उठकर स्नान आदि से निवृत्त होकर पीले वस्त्र धारण करें। पूजा से पूर्व मां सरस्वती की प्रतिमा या चित्र को पूजा स्थान पर स्थापित करें। इसके बाद माता को फूल, माला चढ़ाएं। सरस्वती माता को सिंदूर और अन्य श्रृंगार की वस्तुएं भी अर्पित करें। वसंत पंचमी के दिन सरस्वती माता के चरणों पर गुलाल भी अर्पित किया जाता है। देवी सरस्वती श्वेत वस्त्र धारण करती हैं, इसलिए उन्हें श्वेत वस्त्र पहनाएं। सरस्वती पूजन के अवसर पर माता सरस्वती को पीले रंग का फल चढ़ाएं। प्रसाद के रूप में मौसमी फलों के अलावा पीली बूंदी अर्पित करनी चाहिए। इस दिन सरस्वती माता को मालपुए और खीर का भी भोग लगाया जाता है। विधिवत पूजा करने के बाद अगरबत्ती, धूप व दीपक जलाएं और 108 बार सरस्वती मंत्र ‘ऊं ऐं सरस्वत्यै ऐं नमः’ का जाप करें।
Today In Varanasi
पूर्वाह्न और शाम की रिपोर्ट मिला कर आज वाराणसी में मिले 37 नये कोरोना संक्रमित मरीज
इलाज करा रहे 10 कोरोना मरीजो को स्वस्थ घोषित कर घरों के लिये डिस्चार्ज किया गया 14 नए हॉटस्पॉट बने - खोजवा बाजार हनुमान गली छित्तूपुर...
Tuesday, January 31, 2017
Thursday, January 12, 2017
अगर 28 फरवरी तक नहीं किये यह दस्तावेज जमा तो,आपका अकाउंट भी हो जायगा फ्रीज़!!!
अगर आपका अकाउंट सेविंग है या पोस्ट ऑफिस में है तो PAN नंबर की जानकारी देना आपके लिए अनिवार्य है |
ऐसा ना करने पर आपका अकाउंट फ्रीज़ किया जा सकता है | यदि आपके पास PAN नंबर नहीं है तो आप फॉर्म 60 जमा करके इससे बच सकते है |
सरकार के इस कदम का मकसद नोटबंदी के बाद बैंको और पोस्ट ऑफिस में जमा किये गए ब्लैक मनी को ट्रैक करना है | PAN लिंक करवाने के बाद सरकार के लिए हर अकॉउंट को ट्रैक करना आसान हो जायेगा और उनकी ट्रैसक्शन पर नजर रखी जा सकेगी, इससे सरकार ये भी पता लगा सकेगी कि अकाउंट में जमा किया गया पैसा अकाउंट होल्डर का ही है या किसी और का।
जिस अकाउंट में 9 नवंबर से 30 दिसंबर 2016 के बीच ढाई लाख रुपए से ज्यादा की रकम जमा हुई है वित्त मंत्रालय की तरफ से वैसे अकाउंट का 1 अप्रैल से 9 नवंबर 2016 के बीच का रिकॉर्ड भी मांगा गया है। करंट अकाउंट होल्डर्स यानी कारोबारियों के लिए यह सीमा 12.5 लाख रुपया या इससे अधिक है। सरकार ने ऐसा करना जरूरी कर दिया है। सरकार के इस फैसले को नोटबंदी के बाद काले धन को जब्त करने की दिशा में एक अहम कदम के तौर पर देखा जा रहा है।
सेविंग अकाउंट में 2.5 लाख रुपए तक का चेक होगा पुराना रिकॉर्ड
अगर आपने भी किसी के अकाउंट में नोटबंदी के बाद यानी 9 नवंबर से 30 दिसंबर के बीच अपने एक अकाउंट या कई अकाउंट में 2.5 लाख रुपए या इससे अधिक जमा कराएं है तो सरकार आपके अकाउंट में 9 नवंबर से पहले हुए ट्रांजेक्शन की जांच भी करेगी।
करंट अकाउंट में 12.5 लाख रुपए से अधिक तो चेक होगा पुराना रिकॉर्ड
किसी बिजनेसमैन ने अपने एक करंट अकाउंट में या कई अकाउंट में 9 नवंबर से 30 दिसंबर के बीच 12.5 लाख रुपए या इससे अधिक रकम जमा कराई है तो उसके अकाउंट में 9 नवंबर से पहले हुए ट्रांजेक्शन की जांच की जाएगी।
बेसिक सेविंग बैंक डिपॉजिट अकाउंट में यह डिटेल जमा करवाना अनिवार्य नहीं है |
ऐसा ना करने पर आपका अकाउंट फ्रीज़ किया जा सकता है | यदि आपके पास PAN नंबर नहीं है तो आप फॉर्म 60 जमा करके इससे बच सकते है |
सरकार के इस कदम का मकसद नोटबंदी के बाद बैंको और पोस्ट ऑफिस में जमा किये गए ब्लैक मनी को ट्रैक करना है | PAN लिंक करवाने के बाद सरकार के लिए हर अकॉउंट को ट्रैक करना आसान हो जायेगा और उनकी ट्रैसक्शन पर नजर रखी जा सकेगी, इससे सरकार ये भी पता लगा सकेगी कि अकाउंट में जमा किया गया पैसा अकाउंट होल्डर का ही है या किसी और का।
जिस अकाउंट में 9 नवंबर से 30 दिसंबर 2016 के बीच ढाई लाख रुपए से ज्यादा की रकम जमा हुई है वित्त मंत्रालय की तरफ से वैसे अकाउंट का 1 अप्रैल से 9 नवंबर 2016 के बीच का रिकॉर्ड भी मांगा गया है। करंट अकाउंट होल्डर्स यानी कारोबारियों के लिए यह सीमा 12.5 लाख रुपया या इससे अधिक है। सरकार ने ऐसा करना जरूरी कर दिया है। सरकार के इस फैसले को नोटबंदी के बाद काले धन को जब्त करने की दिशा में एक अहम कदम के तौर पर देखा जा रहा है।
सेविंग अकाउंट में 2.5 लाख रुपए तक का चेक होगा पुराना रिकॉर्ड
अगर आपने भी किसी के अकाउंट में नोटबंदी के बाद यानी 9 नवंबर से 30 दिसंबर के बीच अपने एक अकाउंट या कई अकाउंट में 2.5 लाख रुपए या इससे अधिक जमा कराएं है तो सरकार आपके अकाउंट में 9 नवंबर से पहले हुए ट्रांजेक्शन की जांच भी करेगी।
करंट अकाउंट में 12.5 लाख रुपए से अधिक तो चेक होगा पुराना रिकॉर्ड
किसी बिजनेसमैन ने अपने एक करंट अकाउंट में या कई अकाउंट में 9 नवंबर से 30 दिसंबर के बीच 12.5 लाख रुपए या इससे अधिक रकम जमा कराई है तो उसके अकाउंट में 9 नवंबर से पहले हुए ट्रांजेक्शन की जांच की जाएगी।
बेसिक सेविंग बैंक डिपॉजिट अकाउंट में यह डिटेल जमा करवाना अनिवार्य नहीं है |
Wednesday, January 4, 2017
योगी आदित्यनाथ को सीएम कैंडिडेट बनाने के लिए गोरखपुर के मुस्लिमों ने जारी किया पोस्टर
गोरखपुर: समाजवादी पार्टी में चल रहे अंतर्कलह के बाद अब बीजेपी में भी बगावत के सुर सुनाई दे रहे हैं। उत्तर प्रदेश के बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा ने नव वर्ष पर एक पोस्टर जारी कर गोरखपुर के सांसद योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री कैंडिडेट घोषित करने की मांग की। मोर्चा ने चेतावनी भी दी कि अगर उनको सीएम कैंडिडेट, बीजेपी घोषित नहीं करती है तो मुस्लिम समाज अलग संगठन बनाकर योगी आदित्यनाथ का समर्थन करेगा।
नव वर्ष पर बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा की यह मांग, एक बार फिर बीजेपी को सकते में डाल सकती है। सोमवार को बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा ने हजरत नक्को अली शाह बाबा के मजार पर चादरपोशी कर योगी को सीएम कैंडिडेट बनाने की मांग को लेकर पोस्टर जारी किया। इस पोस्टर में लिखा है कि मुस्लिम समाज की एक मांग, योगी नहीं तो बीजेपी नहीं। यही नहीं, योगी आदित्यनाथ को छत्रपति शिवाजी के रूप में दर्शाया गया है। वहीं पोस्टर में ये नारा भी दिया गया है कि ‘अब न करो देर, कहीं अंधेर ना हो जाए, जल्द करो योगीजी को सीएम कैंडिडेट घोषित, कहीं देर न हो जाये।’
इस पोस्टर के जारी होने के बाद कहीं न कहीं उत्तर प्रदेश के बीजेपी में सीएम कैंडिडेट को लेकर सियासत गर्म होती नजर आ रही है। बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश कार्यकारणी सदस्य इरफ़ान अहमद ने योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री कैंडिडेट घोषित करने को लेकर कहा, ‘आज हमने नक्को शाह बाबा के मजार पर चादर पोशी की और दुआ मांगी। विधानसभा 2017 के चुनाव को देखते हुए जल्द से जल्द योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री कैंडिडेट घोषित किया जाय, हमारी पार्टी नेतृत्व से यही मांग है। अगर मांग नहीं मानी जाती है तो हम मुस्लिम समाज, बीजेपी से अलग होकर नई पार्टी का गठन करके योगी आदित्यनाथ का समर्थन करेंगे। इसके पहले भी बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा ने योगी के समर्थन और मुख्यमंत्री कैंडिडेट घोषित करने को लेकर पोस्टर जारी कर चुका है। कभी उनको यूपी के राम, यूपी के हनुमान, यूपी के भगत सिंह तो कभी यूपी का टाइगर बनाकर पोस्टर जारी किया था।
नव वर्ष पर बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा की यह मांग, एक बार फिर बीजेपी को सकते में डाल सकती है। सोमवार को बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा ने हजरत नक्को अली शाह बाबा के मजार पर चादरपोशी कर योगी को सीएम कैंडिडेट बनाने की मांग को लेकर पोस्टर जारी किया। इस पोस्टर में लिखा है कि मुस्लिम समाज की एक मांग, योगी नहीं तो बीजेपी नहीं। यही नहीं, योगी आदित्यनाथ को छत्रपति शिवाजी के रूप में दर्शाया गया है। वहीं पोस्टर में ये नारा भी दिया गया है कि ‘अब न करो देर, कहीं अंधेर ना हो जाए, जल्द करो योगीजी को सीएम कैंडिडेट घोषित, कहीं देर न हो जाये।’
इस पोस्टर के जारी होने के बाद कहीं न कहीं उत्तर प्रदेश के बीजेपी में सीएम कैंडिडेट को लेकर सियासत गर्म होती नजर आ रही है। बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश कार्यकारणी सदस्य इरफ़ान अहमद ने योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री कैंडिडेट घोषित करने को लेकर कहा, ‘आज हमने नक्को शाह बाबा के मजार पर चादर पोशी की और दुआ मांगी। विधानसभा 2017 के चुनाव को देखते हुए जल्द से जल्द योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री कैंडिडेट घोषित किया जाय, हमारी पार्टी नेतृत्व से यही मांग है। अगर मांग नहीं मानी जाती है तो हम मुस्लिम समाज, बीजेपी से अलग होकर नई पार्टी का गठन करके योगी आदित्यनाथ का समर्थन करेंगे। इसके पहले भी बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा ने योगी के समर्थन और मुख्यमंत्री कैंडिडेट घोषित करने को लेकर पोस्टर जारी कर चुका है। कभी उनको यूपी के राम, यूपी के हनुमान, यूपी के भगत सिंह तो कभी यूपी का टाइगर बनाकर पोस्टर जारी किया था।
जानिए अंग्रेजी वर्णमाला का 27वां अक्षर क्या होगा
अंग्रेजी वर्णमाला में एक और अक्षर जुङ सकता है। अगर ऐसा होता है तो इंग्लिश अल्फाबेट्स में एक और letter बढ जाएगा और इस 27वें letter का सिंबल ‘Ћ’ होगा।
इस सिंबल को अंग्रेज़ी वर्णमाला में शामिल करने के लिए प्रपोजल आ चुके हैं। यह लेटर ‘The’ शब्द को रिप्लेस करेगा। अनेक शोधकर्ताओं ने पाया है कि ‘The’ शब्द अंग्रेजी के पैराग्राफ में 80% तक इस्तेमाल होता है। इसलिए ‘The’ के लिए एक अलग से simbol होना चाहिए।
इसमें आपकी क्या राय है – PLEASE #LIKE AND #COMMENTS….
TO UNDERSTAND IN ENGLISH..
80 percent of all written paragraphs, including this one, feature the word “the.” This word is the most commonly used word in the English language. So why doesn’t “the” have its own symbol?
The Australian restaurateur Paul Mathis has proposed we make language more efficient by employing the symbol Ћ – which is the combination of the letters “T” and “h” – in place of the word “the.”
So, was that as good for you as it was for me? Mathis has apparently spent nearly $40,000 developing the symbol and advocating its inclusion as the 27th letter of the alphabet.
PLEASE #LIKE AND #COMMENTS…
इस सिंबल को अंग्रेज़ी वर्णमाला में शामिल करने के लिए प्रपोजल आ चुके हैं। यह लेटर ‘The’ शब्द को रिप्लेस करेगा। अनेक शोधकर्ताओं ने पाया है कि ‘The’ शब्द अंग्रेजी के पैराग्राफ में 80% तक इस्तेमाल होता है। इसलिए ‘The’ के लिए एक अलग से simbol होना चाहिए।
इसमें आपकी क्या राय है – PLEASE #LIKE AND #COMMENTS….
TO UNDERSTAND IN ENGLISH..
80 percent of all written paragraphs, including this one, feature the word “the.” This word is the most commonly used word in the English language. So why doesn’t “the” have its own symbol?
The Australian restaurateur Paul Mathis has proposed we make language more efficient by employing the symbol Ћ – which is the combination of the letters “T” and “h” – in place of the word “the.”
So, was that as good for you as it was for me? Mathis has apparently spent nearly $40,000 developing the symbol and advocating its inclusion as the 27th letter of the alphabet.
PLEASE #LIKE AND #COMMENTS…
Subscribe to:
Posts (Atom)
-
अब बहुत कम दिखाई देता है उल्लू। ऐसा माना जाता है कि उल्लू से नजरें मिलने के बाद इंसान के पांव वहीं जमा हो जाते हैं। व्यक्ति अपनी जगह से जस स...
-
धर्म ग्रंथों के अनुसार, देवी दुर्गा की पूजा करने से भक्तों की हर मनोकामना पूरी हो सकती है। लेकिन दुर्गासप्तशती का स्थान महत्वपूर्ण है। जो व्...
-
सुहागरात पर वैवाहिक जोड़े क्या करते हैं यह जानने के लिए आप बहुत ही उत्साहित हो गये हो। तो अब आपका ज़्यादा समय ना लेते हुए हम आपको दिखाएंगे कि ...
-
हिंदू धर्म में शादी से संबंधित कई परंपराएं निभाई जाती हैं जैसे कि सुहागरात की रस्म। शादी की पहली रात में दुल्हन अपने दुल्हे को बादाम और केसर...
-
मंगलवार को मंगल ग्रह का वार माना गया है। हनुमानजी मंगलवार के देव माने जाते हैं। हनुमानजी की पूजा सबसे जल्दी मनोकामनाएं पूर्ण करने वाली मानी ...