गोरखपुर: समाजवादी पार्टी में चल रहे अंतर्कलह के बाद अब बीजेपी में भी बगावत के सुर सुनाई दे रहे हैं। उत्तर प्रदेश के बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा ने नव वर्ष पर एक पोस्टर जारी कर गोरखपुर के सांसद योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री कैंडिडेट घोषित करने की मांग की। मोर्चा ने चेतावनी भी दी कि अगर उनको सीएम कैंडिडेट, बीजेपी घोषित नहीं करती है तो मुस्लिम समाज अलग संगठन बनाकर योगी आदित्यनाथ का समर्थन करेगा।
नव वर्ष पर बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा की यह मांग, एक बार फिर बीजेपी को सकते में डाल सकती है। सोमवार को बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा ने हजरत नक्को अली शाह बाबा के मजार पर चादरपोशी कर योगी को सीएम कैंडिडेट बनाने की मांग को लेकर पोस्टर जारी किया। इस पोस्टर में लिखा है कि मुस्लिम समाज की एक मांग, योगी नहीं तो बीजेपी नहीं। यही नहीं, योगी आदित्यनाथ को छत्रपति शिवाजी के रूप में दर्शाया गया है। वहीं पोस्टर में ये नारा भी दिया गया है कि ‘अब न करो देर, कहीं अंधेर ना हो जाए, जल्द करो योगीजी को सीएम कैंडिडेट घोषित, कहीं देर न हो जाये।’
इस पोस्टर के जारी होने के बाद कहीं न कहीं उत्तर प्रदेश के बीजेपी में सीएम कैंडिडेट को लेकर सियासत गर्म होती नजर आ रही है। बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश कार्यकारणी सदस्य इरफ़ान अहमद ने योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री कैंडिडेट घोषित करने को लेकर कहा, ‘आज हमने नक्को शाह बाबा के मजार पर चादर पोशी की और दुआ मांगी। विधानसभा 2017 के चुनाव को देखते हुए जल्द से जल्द योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री कैंडिडेट घोषित किया जाय, हमारी पार्टी नेतृत्व से यही मांग है। अगर मांग नहीं मानी जाती है तो हम मुस्लिम समाज, बीजेपी से अलग होकर नई पार्टी का गठन करके योगी आदित्यनाथ का समर्थन करेंगे। इसके पहले भी बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा ने योगी के समर्थन और मुख्यमंत्री कैंडिडेट घोषित करने को लेकर पोस्टर जारी कर चुका है। कभी उनको यूपी के राम, यूपी के हनुमान, यूपी के भगत सिंह तो कभी यूपी का टाइगर बनाकर पोस्टर जारी किया था।
Today In Varanasi
पूर्वाह्न और शाम की रिपोर्ट मिला कर आज वाराणसी में मिले 37 नये कोरोना संक्रमित मरीज
इलाज करा रहे 10 कोरोना मरीजो को स्वस्थ घोषित कर घरों के लिये डिस्चार्ज किया गया 14 नए हॉटस्पॉट बने - खोजवा बाजार हनुमान गली छित्तूपुर...
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
अब बहुत कम दिखाई देता है उल्लू। ऐसा माना जाता है कि उल्लू से नजरें मिलने के बाद इंसान के पांव वहीं जमा हो जाते हैं। व्यक्ति अपनी जगह से जस स...
-
धर्म ग्रंथों के अनुसार, देवी दुर्गा की पूजा करने से भक्तों की हर मनोकामना पूरी हो सकती है। लेकिन दुर्गासप्तशती का स्थान महत्वपूर्ण है। जो व्...
-
सुहागरात पर वैवाहिक जोड़े क्या करते हैं यह जानने के लिए आप बहुत ही उत्साहित हो गये हो। तो अब आपका ज़्यादा समय ना लेते हुए हम आपको दिखाएंगे कि ...
-
हिंदू धर्म में शादी से संबंधित कई परंपराएं निभाई जाती हैं जैसे कि सुहागरात की रस्म। शादी की पहली रात में दुल्हन अपने दुल्हे को बादाम और केसर...
-
मंगलवार को मंगल ग्रह का वार माना गया है। हनुमानजी मंगलवार के देव माने जाते हैं। हनुमानजी की पूजा सबसे जल्दी मनोकामनाएं पूर्ण करने वाली मानी ...
No comments:
Post a Comment